आपका पुराना वैक्यूम क्लीन भी झाड़ू-पोछे की तरह ही आपसे सफाई में मेहनत करवा रहा है, तो समझिए वक्त आ गया है उसे बदलकर रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर अपनाने का। अगर रोबोटिक वैक्यूम के बारे में अब तक नहीं सुना है या किसी प्रकार की जानकारी आपके पास नहीं है तो बता दें कि रोबोट वैक्यूम क्लीनर आम क्लीनिंग मशीन की तरह नहीं होते हालांकि काम वो साफ-सफाई का ही करते हैं। एक आम वैक्यूम क्लीनर और एक रोबोटिक Vacuum Machine में सबसे बड़ा अंतर यह है कि आम वैक्यूम क्लीनर्स को लेकर हमें खुद से सफाई करनी पड़ती है जबकि रोबोट वैक्यूम क्लीनर को हम एक मोबाइल एप के जरिए कंट्रोल करते हैं और एक ह्युमन रोबोट की तरह उसमें क्लीनिंग के फीचर्स, टाइमिंग सेट करते है, जिससे वो आपके निर्धारित समय पर सहीं जगह की साफ-सफाई करते हैं।
अगर आपने भी अपने पुराने Vacuum Cleaner को बदलकर नया वैक्यूम क्लीनर लाने का मन बना लिया है तो आज ही एक अच्छा क्लीनिंग रोबोट ले आएं। इस लेख में आपको ईकोवाक्स, यूरेकाफोर्ब्स, एमआई, आईलाइफ और ड्रीमटेक ब्रांड के सबसे बेहतरीन रोबोट वैक्यूम क्लीनर के विकल्प दिए गए है, जो कि 2 इन 1 क्लीनिंग फीचर के साथ आते हैं व बजट फ्रेंडली भी है। सबसे अहम बात की अमेजन पर इन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है व इनका परचेज रेट भी काफी अच्छा है।
रोबोट वैक्यूम(Robot Vacuum) के अन्य विकल्प यहां देखें।
Top 5 Robotic Vacuum Cleaners के प्राइस, फीचर्स और विकल्प
घर की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर तो हर घर में मिल जाएगा, लेकिन मेहनत तो उनसे फिर भी लगती ही है, इसलिए अब अपने लिए ले आइए एक अच्छा Cleaning Robot जिसे आप अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर एप के जरिए रोबोट की तरह कंट्रोल कर सकेंगे व आपको आम वैक्यूम क्लीनर की तरह इन्हें इधर-उधर लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां टॉप 5 रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर मिल जाएंगे, जो कि अमेजन पर हाईली रेटेड हैं।
1. ECOVACS DEEBOT 2-in-1 Cleaner Robot
ईकोवाक्स ब्रांड का यह रोबोटिक वैक्यून क्लीनर अमेजन का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है। अगर आप घर के लिए एक अच्छा वैक्यूम क्लीनर लेना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं। ईकोवाक्स का यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर व्हाइट कलर में आता है जिससे आप टाइल, मार्बल, वुड, कार्पेट, ग्रेनाइट जैसे कई तरह के फ्लोर्स की क्लीनिंग करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। ईकोवाक्स का यह डीबोट 2 इन 1 वेट एंड ड्राई क्लीनिंग फीचर के साथ आता, जो कि झाड़ू-पोछा साथ ही कर कमरे को चमका देगा। इस Vacuum Cleaner Robot में एडवांस dToF मैपिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, जो कि 2x वाइडर और पुरानी तकनीक से 4 गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
यहां देखें
ईकोवाक्स के इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में आपको पावरफुल सक्शन मिलता है, जो कि कोने में छिपी धूल-गंदगी को भी अपनी तरह खीच के एरिया को क्लीन कर देगा। साथ ही ईकोवाक्स का यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर एक बार चार्ज करने के बाद 2000+ Sq. Ft तक के एरिया को कवर करके उसमें सफाई करने की क्षमता रखता है। Ecovacs Robot Vacuum Cleaner Price : ₹34,900
2. Mi Xiaomi Vacuum Cleaner Robot
एमआई का यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर ब्लैक कलर में आता है, जो कि एक लेसर बेस्ट क्लीनिंग रोबोट है। चाईनीज ब्रांड एमआई के इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में 2-in-1 स्वीपिंग और मॉपिंग का फंक्शन दिया गया है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इस एमआई वैक्यूम क्लीनर में 3000Pa का पावरफुल सक्शन भी दिया गया है जो कि कोने-कोने से भी गंदगी व धूल-मिट्टी निकालकर साफ कर देगा। एमआई का यह Cleaning Robot स्मार्ट एप कंट्रोल और वॉइस कंट्रोल- एलेक्सा एंड गूगल असिस्टेंट के साथ आता है जिससे इसे कंट्रोल करने में आपको समस्या नहीं होगी।
एमआई ब्रांड का यह वैक्यूम क्लीनर 19 हाई प्रिशिजन सेंसर्स के साथ आता है, व इसमें आपको स्मार्ट वाटर टैंक और वर्चुअल वॉल भी मिल रहा है। एमआई का यह वैक्यूम क्लीनर 2000 स्क्वेयर फीट का एरिया कवर करने की क्षमता रखता है। वहीं यह एमआई वैक्यूम क्लीनर टाइल्स की क्लीनिंग करने के लिए सूटेबल है। इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में HEPA फिल्टर भी मिल रहा है। बात करें इस वैक्यूम क्लीनर के वजन की तो वो मात्र 3600 ग्राम है। Mi Robot Vacuum Cleaner Price : ₹24,999
3. Eureka Forbes Robotic Vacuum Cleaner
यूरेका फोर्ब्स के पास वैक्यूम क्लीनर्स की भारी वैरायटी मिलती है लेकिन उनमें से यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर सबसे बेस्ट विकल्प है। यूरेका फोर्बस का यह वैक्यूम क्लीनर ड्राई वैक्यूमिंग एंड वेट मॉपिंग के साथ आता है जो कि बड़े एरिया की साफ-सफाई करने के मामले में एफिशियंट है। यूरेका फोर्ब्स ब्रांड का यह वैक्यूम क्लीनर स्मार्ट वॉइस कंट्रोल फीचर के साथ आता है, जिसे आप स्मार्ट एप के जरिए भी दूरी से कंट्रोल कर सकते हैं। इस यूरेका फोबर्स Vacuum Cleaner Robot में 3D लेजर मैपिंग मिलती है जो कि आपके घर को अच्छे से नैविगेट करती है ताकि साफ-सफाई के दौरान किसी प्रकार की बाधा सामने ना आए।
यूरेका फोर्बस के इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में एंटी कोलिशन, स्मार्ट मैपिंग, एंटी फॉल, एंटी डॉकिंग जैसे स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इस यूरेका फोर्ब्स वैक्यूम क्लीनर का वजन भी काफी कम सिर्फ 2.6 किलोग्राम है। यह एक मल्टी सर्फेस क्लीनर है जिसे आप हर तरह के फ्लोर्स व कार्पेट आसानी से क्लीन कर सकेंगे। वहीं यूरेका फोर्ब्स के इस वैक्यूम क्लीनरमें साइलेंट ऑपरेशन और पावरफुल सक्शन भी मिल रहा है। Eureka Forbes Robot Vacuum Cleaner Price : ₹28.499
और पढ़ें: Wet And Dry Vacuum Cleaners: झाड़ू-पोछे से पाएं परमानेंट छुट्टी इन वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर्स से
4. Haier PROBOT-DTX Robotic Vacuum Cleaner for Home
5th जनरेशन लेजर नेविगेशन टेक्नोलॉजी से लैस हायर का यह रोबोट वैक्यूम आपके घर का सटीक नक्शा बनाता है और बिना किसी जगह को छोड़े, हर कोने की गहरी सफाई करता है। हायर के इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में आपको मल्टी स्टोरी क्लीनिंग की सुविधा भी मिलती है, जिससे आप 5 अलग-अलग फ्लोर प्लान को इसकी मेमोरी में स्टोर करके साफ-सफाई करवा सकते हैं। 5000pa की पावरफुल सक्शन और (1200pa, 3000pa, 5000pa) तक के तीन अलग-अलग सक्शन मोड्स वाला यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर घर की गंदगी साफ करने में एक्सपर्ट है।
इस वैक्यूम क्लीनर में 3200mAh की बैटरी मिलती है, जिससे यह एक बार चार्ज करने पर 90-120 मिनट तक लगातार सफाई कर सकता है। हायर का यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर 2500-3000 वर्ग फुट तक का एरिया कवर करता है। इसमें BLDC मोटर दिया गया है, जो कि पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। जबकि इस वैक्यूम क्लीनर का 9.45 सेमी की अल्ट्रा-थिन डिजाइन इसे फर्नीचर के नीचे साफ सफाई करने में भी सक्षम करता है। Haier Vacuum Cleaner Price: Rs 26,999
5. ILIFE V3s Max Robot Vacuum Cleaner
आई लाइफ ब्रांड का यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर सबसे सस्ता विकल्प है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि यह साफ-सफाई व परफॉर्मेंस के मामले में किसी से पीछे बल्कि इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में आपको हाईब्रिड वैक्यूम और मॉप भी दिया जा रहा है। इस आईलाअफ वैक्यूम क्लीनर में आपको 1000ml के डस्ट बैग्स भी दिए जा रहे हैं। आई लाइफ का यह Robotic Vacuum Cleaner टाइल्स, ग्रेनाइच, मोसेक फ्लोरिंग, वुडन फ्लोरिंग, बाल्कनी टाइल्स, सीमेंटेड फ्लोरिंग और टेक्सटाइल फ्लोर जैसे हार्ड फ्लोर्स पर साफ सफाई करने के लिए सक्षम है।
इस आईलाइफ रोबोट वैक्यूम क्लीनर में आपको हाई सक्शन पावर व HEPA माइक्रोफिल्टर दिया जा रहा है व इसका नॉइस लेवल भी सिर्फ 65db है। एंटी कोलिजन, एंटी ड्रॉपिंग, बंपर सेंसर्स, साइड ब्रश, डस्ट टैंक, मॉप टैंक जैसे फीचर्स भी आपको इसमें मिल जाएंगे। इस आईलाइफ वैक्यूम क्लीनर को आप रिमोट कंट्रोल, स्मार्टफोन एप, एलेक्सा, गूगल होम के द्वारा आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। यह वैक्यूम क्लीनर इंडियन होम्स के लिए सूटेबल है जो कि पालतू जानवरों के बालों से लेकर छोटे-छोटे डस्ट पार्टिकल्स भी आसानी से साफ कर देता है। ILIFE Robot Vacuum Cleaner Price : ₹16,900
और पढ़ें: Bergmann Vacuum Cleaner:इन बर्गमैन वैक्यूम क्लीनर्स से घर पर ही चमकेगी कार
6. Dreametech DreameBot Cleaning Robot
ड्रीमटेक का यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में आता है व अमेजन पर 6 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा इसे रेटिंग दी गई है। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर से आप अपने बड़े से बंग्लो की साफ सफाई बिना किसी मेहनत के आसानी से कर सकेंगे। इस ड्रीमबोट में आपको 4000Pa का पावरफुल सक्शन मिल रहा है जिससे छोटे-छोटे डस्ट पार्टिकल्स भी बच नहीं सकेंगे। वहीं इस ड्रीमटेक Vacuum Machine में आपको लिडार नैविगेशन मिलता है जो कि घर की मैपिंग अच्छे से करता है, जिससे साफ सफाई के दौरान कोई समस्या ना हो।
यहां देखें
इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में स्वीप एंड मॉप का 2 इन 1 फीचर मिलता है व इसका रनटाइम 180 मिनट है। इस ड्रीम टेक रोबोट वैक्यूम क्लीनर में आपको एलेक्सा और वाई-फाई का फीचर भी मिलता है। वहीं इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को आप मोबाइल एप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मल्टी फ्लोर मैपिंग भी की जा सकती है। Dreametech Robot Vacuum Cleaner Price : ₹24,999
Top 5 Robotic Vacuum Cleaners के अन्य विकल्प यहां देखें।
Image Credit: Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।