Wet And Dry Vacuum Cleaners: ऑफिस का काम और घर के हजारों का में अपनी लाइफ बैलेंस कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल है फिर चाहे वो वर्किंग विमेन हो या फिर देश के किसी कोने में परिवार से दूर रह रहा कोई बैचलर। दिनभर दफ्तर में काम करने के बाद जब घर आकर सफाई करनी पड़ती है तो मानों कोई पहाड़ सा टूट जाता है। जिस वजह से लोगों के पास घर में हेल्पर लगवाने या फिर एक वैक्यूम क्लीनर लाने जैसे विकल्प ही बच जाते हैं। अब हर किसी का बजट तो नहीं होता कि वो हाउस हेल्प अफॉर्ड कर सकें, लेकिन नीचे दिए गए वेट एंड ड्राई Vacuum Cleaner तो इतने सस्ते व अफॉर्डेबल है कि आपको बजट और सफाई दोनों की ही चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर गीले और सूखे दोनों तरह के साफाई के काम कर सकते हैं, यानि अगर आपके पास भी अगारो, यूरेकाफोर्बस, ब्लैक डेकर, इनालसा और अमेरिकन माइक्रोनिक जैसे टॉप ब्रांड्स के Best Vacuum Cleaners होंगे तो आपको हाथों से झाड़ू व पोछा लगाने से परमानेंट छुट्टी मिल जाएगी व बेहद ही कम समय में आप अपने घर की साफ सफाई कर सकेंगे।
वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर्स (Wet And Dry Vacuum Cleaners) के अन्य विकल्प यहां देखें।
Wet And Dry Vacuum Cleaners: प्राइस, फीचर्स और विकल्प
अगर आपको भी झाड़ू पोछा लगाने में झंझट होती है तो ले आएं टॉप ब्रांड का वैक्यूम क्लीनर जो कर देंगे आपके घर की चकाचक सफाई और नए जैसा चमका देंगे आपके घर का फर्श। यहां दिए गए अगारो, यूरेका फोर्ब्स जैसे टॉप ब्रांड्स के ये वेट एंड ड्राई क्लीनिंग वाले Vacuum Cleaner For Home पावरफुल सक्शन के साथ आते हैं, जो अपने वैक्यूम से कोने-कोने में छिपी गंदगी साफ कर देती है।
1. Agaro Ace Wet And Dry Vacuum Cleaner
अगारो का यह वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर अमेजन पर टॉप सेलिंग प्रोडक्ट में से एक है जिसे लगभग 12 हजार लोगों द्वारा शानदार यूजर रेटिंग मिली है व दो हजार से ज्यादा लोगों ने इसे ऑनलाइन परचेज किया है। अगारो एक टॉप ब्रांड है जिसका यह वैक्यूम क्लीनर हीपा फिल्टर के साथ आता है। यह Agaro Vacuum Cleaner 1600 वॉट की पावरफुल मोटर के साथ आता है, जिसमें 21.5 kPA का स्ट्रांग सक्शन पावर मिलता है, जो कि घर के कोने-कोने में छिपा कूड़ा-कर्कट निकालकर उसे साफ कर देगा।
यह अगारो वैक्यूम क्लीनर ब्लोवर फंक्शन के साथ आता है और यह हार्ड सर्फेस क्लीनिंग के लिए सूटेबल है। अगारों का यह वैक्यूम क्लीनर 360 डिग्री घूमने वाला 4 स्वाइवल व्हील्स के साथ आता है, जिससे आपको सफाई करने में आसानी होगी। वहीं इस अगारो वैक्यूम क्लीनर में 5 मीटर लंबी पावर कोर्ड मिलती है। इस अगारो वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर के साथ आपको 3 लीटर का वॉशेबल डस्ट बैग भी मिल जाएगा। वहीं इस वैक्यूम क्लीनर में 21 लीटर का टैंक दिया गया है। Agaro Vacuum Cleaner Price : ₹6299
2. American Micronic- Wet & Dry Vacuum Cleaner
अमेरिकन माइक्रोनिक ब्रांड का यह वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर 21 लीटर के स्टेनलेस स्टील टैंक के साथ आता है जो कि आपके घर की सफाई के लिए एक बेस्ट विकल्प है। यह अमेरिकन माइक्रोनिक ब्रांड का वैकयूम क्लीनर रेड ब्लैक कलर में स्टील बॉडी के साथ आता है, जिससे आप हार्ड फ्लोर के साथ-साथ घर में बिछी कार्पेट व डोर मैट भी आसानी से क्लीन कर सकेंगे। यह Vacuum Machine 9 किलो की है जिसमें आपको एक्सट्रा लार्ज वाशेबल डस्ट बैग और एक लंबी कॉर्ड मिल जाएगी, ताकि साफ-सफाई करने में आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
यह वैक्यूम क्लीनर 1600 वॉट के पावरफुल मोटर के साथ आता है व इसमें हीपा फिल्टर भी दिया गया है। यह वैक्यूम क्लीनर 28 kPA सक्शन पावर के साथ आता है जो कि कोनों कोनों में छिपी गंदगी भी आसानी से निकाल देता है। वहीं इस वैक्यूम क्लीनर में ब्लोवर भी दिया गया है जिससे आपके घर की फर्श पर एक भी कूड़ा नहीं बच सकेगा। Vacuum Cleaner Price : ₹8880
3. Inalsa Wet And Dry Vacuum Cleaner For Home
इनालसा का यह वेट एंड ड्राई क्लीनिंग वाला वैक्यूम क्लीनर काफी ऑनलाइन काफी पॉप्युलर है व 10 हजार लोगों द्वारा अच्छी रेटिंग भी प्राप्त है। यह इनालसा वैक्यूम क्लीनर ब्लैक एंड येलो कलर में आता है जो कि काफी सस्ता भी है व अपने पावरफुल मोटर की मदद से साफ सफाई करने में एक्सपर्ट है। यह इनालसा Vacuum Cleaners ब्रेक रेसिस्टेंट पॉलिमर टैंक के साथ आता है जो कि 10 लीटर की क्षमता वाला है। इस इनालसा वैक्यूम क्लीनर में 7 मीटर लंबी होज मिलती है, जिससे आप दूर तक अच्छे से सफाई कर सकेंगे।
वहीं इस वैक्यूम क्लीनर का वजन भी मात्र 4000 ग्राम है। यह इनालसा वैक्यूम क्लीनर क्लोथ फिल्टर के साथ आता है व इसमें सेफ buoy टेक्नोलॉजी मिलती है जो कि लो नॉइस ऑपरेशन भी सुनिश्चित करता है। यह इनालसा वैक्यूम क्लीनर 17KPA के सक्शन पावर के साथ आता है व इसकी मोटर पावर 1200 वॉट है। यह इनालसा वैक्यूम क्लीनर वेट एंड ड्राई दोनों तरह से क्लीनिंग कर सकता है, बैगलेस है, व्हील्स मिलते हैं व कॉम्पैक्ट साइज में आता है। Inalsa Vacuum Cleaner Price : ₹3495
और पढ़ें: Bergmann Vacuum Cleaner:इन बर्गमैन वैक्यूम क्लीनर्स से घर पर ही चमकेगी कार
4. Eureka Forbes Wet & Dry Vacuum Cleaner
वैक्यूम क्लीनर की मार्केट में यूरेका फोर्बस ब्रांड की भारी डिमांड है। यूरेका फोर्बस काफी पॉप्युलर ब्रांड है व इसके वैक्यूम क्लीनर्स भी काफी अच्छे होते हैं। अगर आप भी वैक्यूम क्लीनर लेना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं। यह वैक्यूम क्लीनर 1400 वॉट की पावरफुल मोटर के साथ आता है। इस यूरेका फोर्ब्स वैक्यूम क्लीनर में वेट एंड ड्राई क्लीनिंग का ऑप्शन मिलता है व यह काफी लाइटवेट भी है। साथ ही इस Vacuum Cleaner For Home में आपको HEPA फिल्टर भी दिया गया है जिससे एडवांस फिल्टरेशन मिलती है।
यह यूरेका फोर्ब्स वैक्यूम क्लीनर 16 KPA के सक्शन पावर के साथ आता है व इसमें ब्लोअर भी दिया गया है। इस वैक्यूम क्लीनर में आपको 20 लीटर का स्टील टैंक दिया गया है व इसमें टॉप क्वीलिटी के पहिए भी लगाए गए हैं। इस यूरेका फोर्बस वैक्यूम क्लीनर का वजन मात्र 5.8 किलोग्राम है। वहीं इस वैक्यूम क्लीनर से आप सेरेमिक टाइल्स के साथ-साथ वुडन फ्लोर, रग्स, कार्पेट, सोफा सब कुछ आसानी से साफ कर सकते हैं। Eureka Forbes Vacuum Cleaner Price : ₹6499
और पढ़ें: Dyson Vacuum Cleaner: डायसन वैक्यूम क्लीनर्स चकाचक चमकाएंगे घर
5. Black + Decker Wet And Dry Vacuum Cleaner
अगर आपका बजट बहुत कम है लेकिन आप एक अच्छा वैक्यूम क्लीनर लेना चाहते हैं, जिससे कम समय में भी आप बिना मेहनत के अपना घर चमका सकें तो ब्लैक डेकर का यह वैक्यून क्लीनर आपके लिए राइट चॉइस साबित होगा। यह वैक्यूम क्लीनर ऑरेंज एंड ब्लैक कलर में आता है, जिसमें आपको कैनिस्टर बॉडी मिलती है। यह ब्लैक डेकर वैक्यूम क्लीनर 8 लीटर की टैंक कैपेसिटी में आता है जो कि होम यूज के लिए बेस्ट है। वहीं इस वैक्यूम क्लीनर में आपको कैट्रिज फिल्टर दिया जा रहा है।
ब्लैक डैकर की यह Vacuum Machine 1000 वॉट की पावरफुल मोटर के साथ आती है व इसमें 14Kpa का पावरफुल सक्शन भी मिलता है। यह ब्लैक डेकर वैक्यूम क्लीनर मात्र 3400 ग्राम का है जिसमें आपको ईजी मोबिलिटी के लिए पहिए लगे हुए भी मिल जाएंगे। इस वैक्यूम क्लीनर के साथ होज कनेक्शन, फ्लोर ब्रश, 5.5 मीटर की कोर्ड जैसी एक्सेसरीज भी दी जा रही हैं। Vacuum Cleaner Price : ₹2999
Best Vacuum Cleaners के अन्य विकल्प यहां देखें।
Image Credit: Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।