Google TV Vs Android TV: कोई भी स्मार्ट या कॉस्टली सामान खरीदना बच्चों का खेल नहीं होता है। और ये ही कारण है कि जब भी किसी भारतीय के घर में हजारों या लाखों के प्रोडक्ट को लेने के बारे में सोचा जाता है, तब पूरे परिवार से इस बारे में चर्चा की जाती है। ऐसे में बात अगर Television सेट की हो, तो चाहें माध्यम वर्ग का परिवार हो या फिर कोई बहुत अमीर, हर कोई पूरी तरह से जांच पड़ताल करके ही किसी एक बढ़िया स्मार्ट टीवी का चुनाव करता है।
ऐसे में स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले एक राय आप हमारी भी ले लें। दरअसल आपको टेलीविजन सेट में दो ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं एक होता है गूगल और एक होता है एड्रांइड। अब इन दोनों के क्या फर्क है और किसके फीचर्स ज्यादा बेहतर रहेंगे, ये सारी जानकारी आपको हमारे इस Google Vs Android TV के लेख में मिल जाएगी। वहीं हम यहां पर आपको सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में ही जानकारी नहीं देने वाले हैं बल्कि आपको यहां पर सबसे ज्यादा पसंद किए गए Best Smart TV के बारे में भी जानने को मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप अपने लिए एक स्मार्ट प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हैं। बता दें स्मार्ट फीचर्स के साथ हमने आपके बजट को भी पूरे ध्यान में रखते हुए ही लिस्ट बनाई है। वहीं इस लेख की मदद से आप सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के साथ अपनी जानकारी भी बढ़ा पाएंगे।
और पढ़ें: बजट फोन जितनी कीमत पर QLED TV With Dolby Atmos फीचर लाएं घर, साउंड क्वालिटी है नंबर 1 | 4K TV या 8K TV! किस टीवी का स्क्रीन रेजोल्यूशन है हिट और कौन है फ्लॉप, जानें यहां
Google TV Vs Android TV: दाम, फीचर्स और विकल्प
वैसे तो आपको सभी कंपनी के टेलीविजन सेट में इनमें से कोई एक ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएंगे। लेकिन मार्केट में मिलने वाले इतने सारे स्मार्ट टीवी के ऑप्शन में से आपके घर के लिए कौन-सा बेस्ट रहेगा इस बात का चुनाव आप कैसे करेंगे? आपको आज यहां पर हम Best LED TV के सबसे प्रीमियम ब्रांड के ऑप्शन देने जा रहे हैं। इसके साथ ही इनमें आपको ये भी पता चल जाएगा की इस समय मार्केट में सबसे ज्यादा कौन-से स्क्रीन साइज वाले टीवी बिक रहे हैं।
Google TV क्या होते हैं?
एक-एक करके अब हम इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान लेते हैं। दरअसल Google TV मूल रूप से Google द्वारा विकसित एक स्मार्ट टीवी प्लेटफ़ॉर्म है, जो कि एंड्राइड टीवी का ही विकसित वर्जन है। बता दें यह ओएस एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। और इसमें आपको कई तरह की नई-नई तकनीक देखने को मिलती है जो मनोरंजन को अलग लेवल पर ले जाने के साथ आपको लेटेस्ट फीचर्स से मिलवाती है। वहीं इस प्लेटफार्म की मदद से आप अपने Best Smart TV पर प्रोग्राम, न्यूज़, वेब सीरीज , मूवीज जैसे डिटिजल कंटेंट को सर्च करने से लेकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अब बात करते हैं Android TV क्या होता है?
गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम जान लेने के बाद चलिए जान लेते हैं अब Best Android TV के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में। दरअसल ये एक ऐसा सिस्टम है जो लंबे समय से मार्केट में बढ़िया व्यापार कर रहा है। वहीं इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल Best LED TV, स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग स्टिक द्वारा किया जाता है। आपके लिए बता दें यह एक एंड्रॉइड प्लेटफार्म पर आधारित है, जिसका मतलब होता है कि आप यह टैबलेट या स्मार्टफोन जैसे हर तरह के ऐप्स चला सकते हैं। वहीं इसकी मदद से आपके लिए अपनी पसंद का कॉन्टेंट सर्च करना काफी आसान हो जाता है। इसके साथ ही ये प्लेटफार्म उन गेमर्स के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है जो 4K रिज़ॉल्यूशन पर ट्विच और यूट्यूब गेमिंग जैसी सर्विस को स्ट्रीम करने का शौक रखते हैं।
Best Smart TV के बढ़िया ऑप्शन
अब जब आप ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में समझ ही गए हैं तो अब समय है Best LED TV से लेकर कुछ सबसे दमदार स्मार्ट टीवी पर नजर डाल लेने का। बता दें आपको यहां पर गूगल और एंड्राइड टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले टेलीविजन सेट के बारे में जानकारी मिलने जा रही है, जो प्रीमियम ब्रांड के साथ अलग-अलग स्क्रीन साइज और दाम में पेश किए जाते हैं। इसके साथ ही इन टीवी को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है।
1. Sony 55 Inch Google TV- 40% ऑफ
सोनी कंपनी के इस Google TV में आपको 55 इंच का स्क्रीन साइज देखने को मिल जाता है जो आपके घर के मीडियम साइज रूम के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है। वहीं इस टीवी में कंपनी आपको डॉल्बी ऑडियो का साउंड भी देती है, जो आपको घर पर ही एक मिनी थिएटर का एहसास कराने का काम करता है।
एलईडी डिस्प्ले तकनीक, 60 हर्टज रिफ्रेश रेट और 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन देखने को मिलता है। बता दें ये Best Smart TV आपको कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ गूगल टीवी, क्रोमकास्ट, वॉइस सर्च के अलावा गूगल प्ले और एप्पल एयरप्ले से लेकर एप्पल होमकिट और एलेक्सा जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। Sony Smart TV Price: Rs 59,990
क्यों खरीदें
- 55 इंच स्क्रीन साइज
- Google TV
- डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट का साउंड
- क्रोमकास्ट
- किफायती दाम
क्यों न खरीदें
- न खरीदने का ऐसा कोई कारण नहीं है।
और पढ़ें: मनोरंजन की कुश्ती में 65 इंच LED TV देंगे सबको पछाड़, सोनी, वनप्लस से लेकर एलजी और सैमसंग हैं खिलाड़ी
2. VU Google TV 50 Inch- 40% ऑफ
आपके घर के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनने वाला यह Google TV आपको 50 इंच के स्क्रीन साइज, एलईडी डिस्प्ले, 60 हर्टज रिफ्रेश रेट और शानदार 104 वॉट डीजे साउंड आउटपुट के साथ देखने को मिल जाता है।
गूगल टीवी, वॉचलिस्ट, किड्स मोड, गूगल प्ले स्टोर, हैंड्सफ्री माइक, एक्टिववॉइस रिमोट कंट्रोल, रिमोट कंट्रोल पर हॉटकीज़ और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन जैसे स्पेशल फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। VU Smart TV Price: Rs 32,999
क्यों खरीदें
- 104 वॉट का डीजे साउंड
- 50 इंच Google TV
- रिमोट कंट्रोल पर हॉटकीज़
- क्रोमकास्ट बिल्ट-इन
क्यों न खरीदें
- न खरीदने का ऐसा कोई कारण नहीं है।
3. MI Android TV 43 Inch- 33% ऑफ
43 इंच के स्क्रीन साइज वाला ये Best Smart TV आपके बजट में फिट होने की खासियत रखता है। इसके साथ ही आपको इस टीवी में एंड्रॉइड टीवी 11, पैचवॉल, आईएमडीबी एकीकरण, 300+ फ्री लाइव चैनल, पैरेंटल लॉक के साथ किड्स मोड जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
किफायती दाम में आने वाला ये Best Android TV आपको 15+ भाषाएँ, ओके गूगल, क्रोमकास्ट सपोर्ट ऐप्स जैसे की नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ हॉटस्टार और प्ले स्टोर से 5000+ ऐप्स, क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए55, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, ओके गूगल, ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज जैसे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। MI Smart TV Price: Rs 23,999
क्यों खरीदें
- 43 इंच Android TV
- क्रोमकास्ट बिल्ट-इन
- ओके गूगल, ऑटो लो लेटेंसी मोड
- 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज
क्यों न खरीदें
- कनेक्टिविटी और रिमोट कंट्रोल से ग्राहक खुश नहीं है।
4. Sansui Android TV 55 Inch- 43% ऑफ
बात अगर इस टीवी की करें तो ये 55 इंच के स्क्रीन साइज वाले Best Android TV में आपको एलईडी डिस्प्ले तकनीक के साथ कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म, एंड्रॉइड 10.0, गूगल असिस्टेंट, के साथ एलेक्सा, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और वॉयस सर्च स्मार्ट रिमोट जैसे कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
आपके घर के मीडियम साइज रूम के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनने वाला यह Best LED TV आपको कम दाम में देखने को मिल जाएगा। वहीं इस टीवी में आपको कनेक्टिविटी के लिए भी शानदार विकल्प मिलते हैं जो इसे यूज करने में आसान बनाते हैं। Sansui LED TV Price: Rs 32,490
क्यों खरीदें
- 55 इंच Android TV
- मीडियम साइज रूम के लिए बढ़िया
- कनेक्टिविटी ऑप्शन
क्यों न खरीदें
- रिमोट से ग्राहक न खुश।
5. OnePlus Android TV 65 Inch- 11% ऑफ
65 इंच के स्क्रीन साइज वाला यह टीवी अपनी जगह Google TV Vs Android TV की लिस्ट में बना ही लेता है। इसके साथ ही आपके घर के बड़े कमरे, ऑफिस के मीटिंग रूम से लेकर ये हर जगह के लिए एक दमदार ऑप्शन बनता है। बता दें इस टीवी में आपको 60 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ शानदार डिस्पले और बढ़िया पिक्चर क्वालिटी देखने को मिल जाता है।
गामा इंजन, गूगल असिस्टेंट, वनप्लस कनेक्ट 2.0, ऑक्सीजनप्ले 2.0 और डेटा सेवर प्लस जैसे स्पेशल फीचर्स देखने को मिल जाता है। वहीं ये Best Android TV आपको बढ़िया मनोरंजन करने का पूरा मौका देता है। वहीं इस स्मार्ट टीवी को काफी पसंद भी किया गया है। OnePlus LED TV Price: Rs 61,999
क्यों खरीदें
- गामा इंजन, गूगल असिस्टेंट, वनप्लस कनेक्ट 2.0
- ऑक्सीजनप्ले 2.0 और डेटा सेवर प्लस
- 60 हर्टज रिफ्रेश रेट
- 65 इंच Android TV
क्यों न खरीदें
- परफॉर्मेंस को लेकर ग्राहक न खुश हैं।
6. Acer Google TV 32 Inch- 40% ऑफ
32 इंच के स्क्रीन साइज वाले इस टीवी ने अपनी जगह Google Vs Android TV की लिस्ट में बना ली है। वहीं इनमें आपको घर के छोटे कमरे के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनता है।
कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाले इस Best LED TV आपको गूगल टीवी, 1.5 जीबी रैम, 16GB स्टोरेज, डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W हाई फिडेलिटी स्पीकर, डुअल बैंड वाईफ़ाई, दोतरफा ब्लूटूथ, 16.7 मिलियन रंग, एचडीआर10 और माइक्रो डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है। Acer LED TV Price: Rs 12,499
क्यों खरीदें
- Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम
- डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W हाई फिडेलिटी स्पीकर
- 16.7 मिलियन रंग, एचडीआर10 और माइक्रो डिमिंग
- किफायती दाम
क्यों न खरीदें
न लेने का कोई कारण नहीं है।
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।