अगर आप दिवाली से पहले अपने लिए एक बेस्ट क्वॉलिटी स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो आपकी हेल्थ से लेकर ईमेल्स तक हर चीज का रिकॉर्ड रख सके तो यहां पुरुषों के लिए अमेजनफिट स्मार्टवॉच के सबसे अच्छे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। एडवांस फीचर वाली इन अमेज़फिट स्मार्टवॉच को आप कैजुअल से लेकर फॉर्मल हर आउटफिट पर स्टाइल कर सकते हैं।
लंबी बैटरी लाइफ, अच्छे फीचर्स व अफोर्डेबल प्राइस के लिए मशहूर अमेज़फिट ब्रैंड की स्मार्टवॉचेज दिखने में भी काफी स्टाइलिश होती हैं। इन Smartwatch के ज्यादातर मॉडल्स यूनीसेक्स डिजाइन वाले होते हैं जिन्हें महिलाएं व पुरुष दोनों ही पहन सकते हैं।
गिफ्टिंग के लिए भी बेस्ट रहेंगी ये अमेजफिट स्मार्टवॉच
अगर आफ दिवाली से पहले अपने पिता, भाई, पति या बॉयफ्रेंड के लिए एक अच्छी सी स्मार्टवॉच गिफ्ट करने के बारे में सोच रही हैं तो यहां आपको अमेज़फिट स्मार्टवॉच के अच्छे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। ये वॉचेज़ आसानी से आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएंगी और इन्हें आसानी से कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेज़फिट ब्रैंड की ये स्मार्टवॉच एक युजफुल गिफ्ट साबित होंगी।
अमेजफिट स्मार्टवॉच |
प्राइस |
Amazfit Active Edge 46mm Smart Watch |
₹7,999 |
Amazfit GTR 2 (New Version) 46mm Smart Watch | ₹7,999 |
Amazfit GTS 2 (New Version) Smart Watch | ₹7,999 |
Amazfit Cheetah Lightweight Running 47mm Smart Watch | ₹14,999 |
Amazfit Balance 46mm Smartwatch | ₹19,999 |
1. Amazfit Active Edge 46mm Smart Watch
ट्रेंड सेटिंग ड्यूअल-कलर डिजाइन वाली यह अमेज़फिट की स्मार्टवॉच स्ट्रॉनग व ऐक्यूरेट जीपीएस ट्रैकिंग फीचर के साथ आती है जिसमें आपको 5 सैटलाइट पोज़िशनिंग सिस्टम मिलेगा और इसके साथ आप आसानी से बिना खोए नई जगहों को एक्स्प्लोर कर सकेंगे। यह स्मार्टवॉच फॉर मेन जेप कोच फीचर के साथ आती है जो AI की मदद से आपक पर्सनलाइज्ड ट्रेनिंग प्लान और वर्कआउट गाइडेंस भी देगी। अमेज़फिट ब्रैंड की यह मेन्स स्मार्टवॉच 16 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ वाली है जिस कारण आपको इसे बार-बार चार्ज भी नहीं करना पड़ेगा। यह अमेज़फिट स्मार्टवॉच 100 मीटर तक वॉटर रेजिजटेंट भी है जिस वजह से आप इसे आसानी से बीच या पूल साइड पहनकर जा सकेंगे।
इस मेन्स स्मार्टवॉच की एक खास बात यह भी है कि स्ट्रेंथ एक्सरसाइज रिकॉग्निशन फीचर के साथ आती है टो 25 अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज या वर्काउट को खपद से ही डिटक्ट कर लेती है और उसे आसानी से ट्रैक करती है। इस अमेज़फिट स्मार्टवॉच में आप आसानी से आप अलग-अलग स्पोर्टस के लिए अपना पर्सनल टेंपलेट भी बना सकते हैं। अगर हम बात करें अमेज़फिट स्मार्टवाच प्राइस की तो ₹7,999 में मिलने वाली इस घड़ी में आपको मिडनाइट प्लस, लावा ब्लैक और मिंट ग्रीन जैसे कलर के ऑप्शन्स मिल जाएंगे। स्टाइलिंग की बात करें तो कैजुअल व जिम लुक्स के अलावा आप इस मेन्स स्मार्टवॉच को ऑफिस या कॉलेज भी पहनकर जा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले साइज- 1.32 इंच
- टचस्क्रीन
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- आईओएस व एन्ड्रॉइड दोनों के साथ कम्पैटिबल
- वेट- 34 ग्राम
क्यों खरीदें?
- क्वॉलिटी अच्छी है
- अच्छी बैटरी लाइफ
- वैल्यू फॉर मनी
क्यों न खरीदें?
- लोगों ने इसके साथ लैगिंग की शिकायत की है।
2. Amazfit GTR 2 (New Version) 46mm Smart Watch
1.39 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाली अमेज़फिट की यह वॉच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से आपके जिवाइसेज से आसानी से कनेक्ट हो जाएगी। ऑलेवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आने वाली इस वॉच में आपको 3GB म्यूिजक स्टोरेज मिलेगा जिसमें आप अपने पसंदीदा गानों को स्टोर कर पाएंगे। इस अमेज़फिट वॉच की खास बात यह यह है कि इसमें आपको 2.5D स्क्रीन कवर्ड ग्लास मिलेगा जो स्क्रीन को काफी हद्द तक प्रोटेक्ट भी करेगा। ब्लूटूथ फोन कॉल फीचर के साथ आने वाली इस Smartwatch के साथ आप आसानी से कॉल्स अटेंड कर बात भी कर पाएंगे। इस अमेज़फिट स्मार्टवॉच पर आप अपने फोन सेडुड़ी लगभग हर नोटिफिकेशन को आसानी से देख भी पाएंगे।
फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टवॉच SPO2, स्ट्रेस, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर के साथ आती है और यह आपको इन सभी ऐक्टिविटीज से जुड़े अपडेट्स देती रहेंगी। 90+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आने वाली इस अमेज़फिट स्मार्टवॉच को आप अलग-अलग स्पोर्टस खेलते वक्त पहन सकेंगे और उसे आसानी से ट्रैक भी कर पाएंगे। वहीं, जब बात आती है बैटरी लाइफ की तो इस अमेज़फिट स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ लगभग 11 दिनों की है और यह 5ATM तक वॉटर रेज़िजटेंट भी है। अगर आपको अमेज़फिट ब्रैंड की यह स्मार्टवॉच खरीदनी है तो इसका दाम ₹7,999 है और यह 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में मिल जाएगी।
स्पेसिफिकेशन्स
- रेजॉल्यूशन- 454 x 454
- टचस्क्रीन
- मॉडल- A1952
- GPS
- वेट- 32 ग्राम
क्यों खरीदें?
- दिखने में अच्छी है
- सही बैटरी लाइफ
- बिल्ट अच्छा है
क्यों न खरीदें?
- लोगों ने इसके GPS को लेकर शिकायत की है।
3. Amazfit GTS 2 (New Version) Smart Watch
अमेज़फिट की यह स्मार्टवॉच स्कवेर शेप के डायस के साथ आती है और इसकी डिजाइन कर्व़ड बेजल लेस टाइप की है। स्क्रैच रेजिजटेंट क्वॉलिटी वाली यह अमज़फिट वॉच ODLC कोटिंग के साथ आती है जिससे इसपर आसानी से स्क्रैच नहीं लगेगा जो इसकी क्वॉलिटी व लाइफ को इन्हैंस करेंगे। 3GB की म्यूजिक स्टोरेज कपैसिटी के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में आप अपने पसंदीदा गानों को स्टोर कर सकते हैं। ब्लूटूथ फोन कॉलिंग के साथ आने वाली इस अमेज़फिट Smartwatch को आप किसी भी एन्ड्रॉइड या आईफोन से कनेक्ट हो जाएंगी और इसके ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आप आसानी से कॉल्स पर बात भी कर सकेंगे क्योंकि इसमें माइक्रोफोन व स्पीकर भी दिए गए हैं।
यह अमेज़फिट स्मार्टवॉच अमेज़न ऐलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करती है जिसके साथ आप ऐलेक्सा को कमाड देक वेद, कैलेंडर व मेल्स चेक कर सकेंगे। वहीं, आप अपनी वॉच के साथ बिना इंटर्नेट से कनेक्ट किए भी आसानी से वॉच के साथ इंट्रैक्ट कर सकेंगे और स्पोर्टस मोड व हार्ट रेट को भी मॉनिटर कर पाएंगे। 5ATM तक वॉटर रेजिजेटेंट क्वॉलिटी वाली इस अमेज़फिट स्मार्टवॉच को आप आसानी से बारिश में भी पहनकर निकल सकते हैं और इसे स्विमिंग के दौरान भी पहना जा सकता है। अगर आप अमेज़फिट ब्रैंड की यह स्मार्टवॉच फॉर मेन खरीदना चाहते हैं तो इसका दाम ₹7,999 है। वहीं, यह डेजर्ट गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक, ग्रे, पेटल पिंक और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल जाएगी।स्पेसिफिकेशन्स
- प्रोडक्ट डायमेंशन- 4.3 x 3.6 x 1 सेंटीमीटर
- ऑपरेटिंग सिस्टम- RTOS
- डिस्प्ले साइज- 1.65 इंच
- मटेरियल- एल्यूमीनियम
- वेट- 26 ग्राम
क्यों खरीदें?
- डिस्प्ले क्वॉलिटी अच्छी है
- बिल्ट बढ़िया है
- कॉलिग क्वॉलिटी सही है
क्यों न खरीदें?
- लोगों ने इसकी बैटरी लाइफ को लेकर शिकायत की है।
4. Amazfit Cheetah Lightweight Running 47mm Smart Watch
यह अमेज़फिट स्मार्टवॉच स्लिम व लाइट डिजाइन वाली है जिसमें आपको 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। मेटैलिक डिजाइन वाली यह सूप स्लिमवॉच 25 ग्राम वेट वाली है और इसमें आपको आसान कंट्रोल के लिए 2 बटन और क्राउन मिलेंगे। इस अमेज़फिट वॉच को खासकर रनर्स व एथलीट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। मैक्सिमम ट्रैकिंग GPS टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इस वॉच में आपको 100% सैटलाइट सिगन्लस का पिक मिलेगा। पर्सनालइज्ड AI पावर्ड रनिंग कोच के साथ आने वाली यह Amazfit वॉच आपको पर्सनलाइज्ड रनिंग प्लान देगी जिससे आप अफनी हेल्थ व फिटनेस क मेंटेन कर सकेंगे। वहीं, इसका प्रिसाइज रूट नैविगेशन और ऑफलाइन मैप्स आपको रिनिंग की जगह पताकरने में मदद करेगा।
एडवांस 24/7 हेल्छ ऐंड फिटनेस डेटा फीचर के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच का बायो ट्रैकर PPG ऑप्टिकल सेंसर आपकी हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्ट्रेस लेवल व स्लीप क्वॉलिटी को ऐक्यूरेटली मॉनिटर करता है। 150+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आने वाली इस अमेज़फिट स्मार्टवॉच में आपको आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, ट्रायथलॉन और HITT जैसे मोड्स मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपनी ऐक्टिविटीज को ट्रैक कर सकेंगे। इस वॉच में आपको राउंड के अलावा स्कवेयर डायल का भी ऑप्शन मिलेगा और इसका प्राइस ₹14,999 है।
स्पेसिफिकेशन्स
- कलर- स्पीडसेटर ग्रे
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- वॉटेज- 40 Watts
- कम्पैटिबल डिवाइस- एन्ड्रॉइड और आईओएस
क्यों खरीदें?
- पहनने में कम्फर्टेबल
- लाइटवेट
- बैटरी लाइफ अच्छी है
क्यों न खरीदें?
- कोई कारण नहीं है।
5. Amazfit Balance 46mm Smartwatch
1.5 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाली इस अमेज़फिट स्मार्टवॉच फॉर मेन के साथ आपको ऐक्टिविटी व रिकवरी के बीच का आइडियल बैलेंस मिलेगा। हार्ट, रेट, ब्लड ऑक्सीजव, स्ट्रेस व स्लीप को मॉनिटर करने वाली यह स्मार्टवॉच बॉडी फैट, स्केलटल मसल, मसल, वॉटर%, बोन मास, प्रोटीन% BMI और बेसल मैटोलॉजिम को भी मेजर करती है जीससे आपको अपनी फिटनेस मेंटेन करने में मदद मिलेगी। पर्सनालइज्ड चैट AI फिटनेस कोचिंग फीचर के साथ आने वाली इस बेस्ट स्मार्टवॉच के साथ आप अपनी बॉडी के हिसाब से वर्काउट प्लान भी जेनरेट कर सकते हैं औ फिटनेस से जुड़े सवाल भी पूछ सकेंगे।
अमेज़फिट ब्रैंड की इस स्मार्टवॉच में आपको ड्यूअल बैंड GPS मिलेगा जो इंडस्ट्री लीडिंग ऐक्यूरेसी के साथ आता है जिसका सर्कुलर्ली पोलराइज्ड GPS एंटेना रुकावटों को कम करता है और 6 सैटलाइट्स सिगन्सल्स का इस्तेमाल करके आपतक सही डेटा पहुंचाता है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग व म्यूजिक स्टोरेज फीचर भी मिलेंगे व इस घड़ी की मदद से आप आसानी से कॉल्स को आंसर कर सकेंगे। वहीं, जब बात आती है स्मार्टवॉच Price की तो अमेज़फिट ब्रैंड की इस घड़ी को खरीदने के लिए आपको ₹19,999 खर्च करने होंगे और यह लगून, मिडनाइट, सनसेट ग्रे व वुडलैंड कलर ऑप्शन में मिल जाएगी।स्पेसिफिकेशन्स
- रेजॉल्यूशन- 480 x 480
- बैटरी लाइफ- 14 दिन
- टचस्क्रीन
- वेट- 35 ग्राम
- कम्पैटिबल डिवाइस- स्मार्टफोन
क्यों खरीदें?
- दिखने में अच्छी है
- डिस्प्ले साइज अच्छा है
- बैटरी लाइफ बढ़िया है
क्यों न खरीदें?
- कोई कारण नहीं।
Image Credit: Pinterst
FAQs: अमेज़फिट स्मार्टवॉच को लेकर पूछे जाने वाले सवाल
1. क्या पुरुषों की स्मार्टवॉच के लिए अमेज़फिट अच्छी ब्रैंड है?
अगर आप एक बेस्ट क्वॉलिटी की Smartwatch खरीदना चाहते हैं तो अमेज़फिट काफी अच्छी चॉइस रहेगी क्योंकि इसकी वॉच लुक्स, फीचर्स व प्राइस रेंज तीनों के ही मामले में काफी अच्छी है।
2. क्या अमेज़फिट एक भारतीय ब्रैंड है?
नहीं, Amazfit वॉच चाइनीज ब्रैंड है जिसकी शुरूआत 2015 में हुई थी और इसकी स्मार्टवॉचेज को पुरी दुनिया में ही काफी पसंद किया जाता है।
3. अमेज़फिट स्मार्टवॉच खरीदने के लिए क्या बजट होना चाहिए?
अगर हम बात करें स्मार्टवॉच प्राइस की तो अमेज़फिट की घड़ियां आपको लगभग ₹8,000 से ₹15,000 के बजट में मिलेंगी।
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।