Thermal Printer: अगर आप एक बिजनेस पर्सन हैं या फिर आपको आए दिन कोई लेबल और बिल प्रिंट कराने की जरूरत पड़ती रहती है और इसके लिए आपको हर बार साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते हैं। तो आज के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि यहां पर हम आपको ऐसे Printer के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठकर ही छोटी- छोटी स्ल्पिस, लेबल या फिर बिल प्रिंट कर सकते हैं। दरअसर ये प्रिंटर आपको इंस्टेंटली बिल और लेबल प्रिंट करके दे देते हैं, जिससे आपका टाइम और पैसा दोनों सेव होता है। आपको बता दें कि ये Label Printer साइज में काफी छोटे होते हैं, जिस वजह से इन्हें आसानी से कहीं भी रखा और कैरी किया जा सकता है। इनमें आपको अलग- अलग साइज के पेपर प्रिंट करने का भी ऑप्शन मिलता है।
आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही जबरदस्त प्रिंटर के बारे में बता रहे हैं, जो कि आसानी से आपके बिल वगैरा को प्रिंट कर देंगे और ये पोर्टेबल भी हैं। इन Printer Thermal में आपको वायरलेस कनेक्शन का ऑप्शन मिल रहा है, जिसकी मदद से आप इन्हें अपनी किसी भी डिजाइल डिवाइस से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इन थर्मल प्रिंटर में आपको 1 साल तक की वारंटी भी मिल जाती है। इनमें मिलने वाला इंटरफेस काफी आसान और ईजी टू ऑपरेट रहने वाला है।
Thermal Printer: छोटे से प्रिंटर से फटाफट होगी प्रिंटिंग
थर्मल प्रिंटर के लिए वैसे तो मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन आज यहां पर आपको सबसे बेस्ट और ब्रांडेड थर्मल प्रिंटर की जानकारी मिल रही है ताकि आपको अपने काम के साथ कोई समझौता ना करना पड़े। यहां पर हम आपको 5 Best Printer की जानकारी दे रहे हैं, जो आपकी बिल, मेमो और लेबल को कहीं भी, कभी भी फटाफट से प्रिंट कर देता है। यहां पर आपको अलग- अलग ब्रांड के जबरदस्त थर्मल प्रिंटर के ऑप्शन मिल रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी अपने लिए एक बजट फ्रेंडली प्रिंटर सेलेक्ट कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं इन ब्रांडेड थर्मल प्रिंटर के ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस।
1. RIITEK Pocket Printer
यह थर्मल प्रिंटर साइज में इतना छोटा है कि आपकी पॉकेट में भी फिट हो जाता है। इसे छोटे से साइज के Best Printer For Home Use में आपको वायरलेस और यूएसबी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिल रही है। इसके साथ ही यह मिनी प्रिंटर 1000 mAH की रिचार्जेबल बैटरी के साथ आ रहा है, जिस वजह से आपको इसे बार- बार चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस मिनी साइज के प्रिंटर में आपको स्पेशल फीचर के तौर पर पोर्टेबल का फीचर दिया गया है ताकि आप इसे कहीं भी आसानी से कैरी कर सकें। इसके साथ ही आपको इस Label Printer में मल्टीफंक्शन का ऑप्शन मिल रहा है, जिसकी मदद से आप इसमें फोटो, लेबल, लिस्ट, क्यूआर कोड या फिर बिल कुछ भी प्रिंट कर सकते हैं। इसे आप ब्लूटूथ या फिर वाई- फाई से कनेक्ट कर सकते हैं। RIITEK Pocket Printer Price: Rs 12,950
2. SEIBEN Thermal Printer
यह थर्मल प्रिंटर भी साइज में काफी छोटा लेकिन काम में एकदम दमदार है, जिससे आप फटाफट से प्रिंटिग का काम निपटा सकते हैं। इस Printer Thermal में आपको 80 पेपर की मैक्सिमम शीट इनपुट कैपेसिटी मिल रही है। वहीं इसमें आपको विंडो 8,10 और 11 तीनों का सपोर्टिंग फीचर मिलता है। यह प्रिंटर आपको मोनोक्रोन प्रिंटिग आउटपुट देता है। इसमें ऑटो कटर का फीचर भी मिलता है।
इस शानदार और छोटे से प्रिंटर में आपको वायरलेस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही यूएसबी कनेक्शन का ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसकी मदद से आप इस Best Printer को किसी भी डिजिटल डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं इस पोर्टेबल प्रिंटर की मदद से आप कहीं पर भी बैठकर बिल, लेबल, रिसीट या फिर लिस्ट कुछ ही मिनट में प्रिंट कर सकते हैं। SEIBEN Thermal Printer Price: Rs 5,499
3. TSC Desktop Barcode Printer
ब्लैक कलर में आने वाला यह प्रिंटर भी एक पोर्टेबल और स्पेस सेविंग डिजाइन के साथ आ रहा है, जिस वजह से आप इसे कहीं भी रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Thermal Printer में आपको कलर और मोनोक्रोम दोनों तरह का प्रिंटिग आउटपुट मिल जाता है। वहीं खास बात यह है कि इसमें आपको कलर और मोनोक्रोम दोनों ही प्रिंटिग के लिए बराबर स्पीड मिल रही है।
इस थर्मल प्रिंटर में आपको वायरलेस ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ ही यूएसबी कनेक्शन का ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसकी मदद से आप इसे किसी भी डिजिटल डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं इस Best Printer For Home Use में आपको हाई परफॉर्मेंस के लिए डुअल मोटर गियर ड्राइवेन डिजाइन मिल रहा है। इस प्रिंटर के जरिए आप लेबल, बिल, रिसीट कुछ भी प्रिंट कर सकते हैं। TSC Desktop Barcode Printer Price: Rs 11,049
यह भी पढ़ें: अब घर पर ही निकल जाएगी रंगीन फोटो, यहाँ देखें Best Printer For Home Use के जबरदस्त ऑप्शन| रंग-बिरंगी से लेकर ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग व प्राइस दोनों में बेस्ट हैं HP Printer
4. iDPRT Thermal Label Printer
इस थर्मल प्रिंटर में आपको सुपर कम्पैटिबिलटी मिल रही है, जिस वजह से आप इस प्रिंटर से शिपिंग लेबल, वेयरहाउस लेबल, मल्टीपल बिल या फिर कोई भी लिस्ट आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। बता दें कि इस Label Printer में आपको स्मूद और टाइम सेविंग प्रिंटिग के लिए ऑटोमैटिक डिटक्शन फंक्शन मिल रहा है। इसके साथ ही यह प्रिंटर मोनोक्रोम और कलर दोनों तरह के प्रिंट करता है।
इस ईजी टू यूज वाले प्रिंटर में आपको स्मार्ट प्रिंटिग हेड टेक्नोलॉजी मिल रही है, जिसकी मदद से क्लीयर प्रिंटिग मिलती है और साथ ही आपका टाइम भी बचता है। इतना ही नहीं इस Printer Thermal में आपको 72 पीपीएम की हाई मोनोक्रोम प्रिंटिग स्पीड मिल रही है, जिसकी मदद से आप 5 मिनट में ही ढ़ेरों प्रिंट कर सकते हैं। यह प्रिंटर आपको ब्लैक कलर में मिल रहा है। iDPRT Thermal Label Printer Price: Rs 8,399
5. Everycom Thermal Receipt Printer
ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इस प्रिंटर में आपको कलर और मोनोक्रोम दोनों तरह का प्रिंट करने का ऑप्शन मिल रहा है। इस Best Printer में आपको 1 पीपीएम की कलर और मोनोक्रोम प्रिंटिग स्पीड मिल रही है, जो आपको शायद ही किसी थर्मल प्रिंटर में मिलती होगी। इसके साथ ही यह प्रिंटर ऑटो कटर के स्पेशल फीचर के साथ आ रहा है।
इस थर्मल प्रिंटर में आपको क्विक और ईजी मीडिया चैंजिग का ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसकी वजह से आप इसमें आसानी से पेपर लगा और हटा सकते हैं। इस ब्रांडेड और Best Printer For Home Use में आपको बिल्ट इन बजर भी मिल रहा है, जो प्रिंटिग पूरी होने पर आपको नोटिफाई कर देता है। यह प्रिंटर ब्लैक कलर में आ रहा है और साथ ही यह एक पोर्टेबल और स्पेस सेविंग प्रिंटर है। Everycom Thermal Receipt Printer Price: Rs 5,989
Thermal Printer के और विकल्प यहां देखें
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।