मल्टी टास्किंग Laser Printer से मिनटों में पूरी होगी प्रिंट, फोटोकॉपी और स्कैनिंग जैसी हर जरूरत

    प्रिंट, कॉपी और स्कैन सब कुछ कर सकेंगे इन Laser Printer में जो हैं घर व ऑफिस केऑल इन 1 प्रिंटिंग सॉल्यूशन

    Mansi Shukla
    Brother Laser Printer

    घरेलू कामों के बीच बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट्स के लिए पेपर प्रिंट करना अक्सर रह ही जाता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि न जाने कितनी बार होता है कि पेपर फोटोकॉपी करने की बार-बार जरूरत पड़ती है और घर पर प्रिंटर ना होने के चक्कर में बाहर साइबर कैफै और दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ती है। वहीं कई बार घर में ऐसी एमरजेंसी पड़ जाती है कि आपको अक्सर देर-सवेर पेपर प्रिंट करने की जरूरत पड़ ही जाती है। ऐसे में घर में एक Printer होना तो बहुत ही आवश्यक हो जाता है। 

    अगर आपको भी बार-बार पेपर प्रिंट या फिर फोटोकॉपी करवाने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है तो अब आप अपने लिए जल्दी से एचपी, कैनन और ब्रदर जैसे टॉप ब्रांड का एक अच्छा Printer Scanner घर ले आइए, जिससे आपको बार-बार प्रिंटिंग वाले की दुकान पर ना जाना पड़े और घर पर ही आराम से आप कलर, ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग, फोटोकॉपी और पेपर स्कैनिंग कर सकें।

    इन Laser Printer से करें झट-पट पेपर, प्रिंट व स्कैन

    इस लेख में आपकी प्रिंटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रिंटर्स की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिससे आपको पेपर प्रिंट करवाने के लिए दुकानदार के पास नहीं जाना पड़ेगा। यहां एचपी, कैनन और ब्रदर ब्रांड के Best Printer के ऑप्शन दिए गए हैं जो कि कलर से लेकर ब्लैक एंड व्हाइट हर तरह कि दनानदन प्रिंटिंग, फोटोकॉपी, स्कैनिंग करते हैं। घरेलू व ऑफिस दोनों ही जगह इस्तेमाल करने के लिए ये सभी लेजर प्रिंटर सर्वोत्तम विकल्प है।

    1. HP Laserjet Pro M126nw All in One Printer    

    एचपी ब्रांड का यह एक मल्टीफंक्शनल प्रिंटर है जिसे ऑफिस और घर दोनों ही जगह में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एचपी लेजरजेट प्रिंटर Wi-Fi, USB कनेक्टिविटी के साथ आता है। अगर आप हैवी यूसेज के लिए एक प्रिंटर लेने की सोच रहे हैं जिसमें प्रिंट, फोटोकॉपी व स्कैन सब कुछ कर सकें तो यह एचपी प्रिंटर एक उपयुक्त विकल्प है। एचपी के इस Printer Scanner में आपको टबल फ्री कनेक्शन मिलता है जिससे प्रिंटिंग करते समय दिक्कत नहीं होती। वहीं एचपी का यह प्रिंटर A4, A5, A6, B5, पोस्टकार्ड्स और कई तरह के एनवेलप को सपोर्ट करता है। Laser Printer

    यहां देखें

    वहीं एचपी का यह प्रिंटर विंडोज 10/8/7/Vista/XP, मैक OS X v10.6.8 और लाइनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इस एचपी प्रिंटर की कलर और मोनोक्रोम यानी ब्लैक एंड व्हाइट पेपर प्रिंटिग स्पीड 20 पेज पर मिनट है। साथ ही यह प्रिंटर लाइटवेट और स्पेस सेविंग भी है। HP Printer Price : ₹20,999

    HP Laserjet Printer के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- ब्लैक
    • वजन- 10 केजी
    • स्पेशल फीचर- एक्सपैंडेबल
    • पावर कंजम्प्शन- ‎465 वॉट
    • डिस्प्ले- LCD

    क्यों खरीदें?

    • मल्टी फंक्शन है।
    • प्रिट क्वालिटी अच्छी है।
    • स्पीड अच्छी है।

    क्यों ना खरीदें?

    • ग्राहक के मुताबिक प्रिंटर के कैट्रिज में इशू

    2. Brother HL-L2351DW Monochrome Laser Printer  

    लेजर प्रिंटर की इस लिस्ट में शामिल दूसरा ऑप्शन आपको ब्रदर ब्रांड के प्रिंटर का दिया जा रहा है। ब्रदर ब्रांड का यह प्रिंटर काफी तेजी से पेपर प्रिंट, फोटोकॉपी व स्कैनिंग करता है। ब्रदर के इस लेजर प्रिंटर में आपको विंडोज XP होम, विंडोज XP प्रोफेशनल, विंडोज XP प्रोफेशनल x64 एडिशन, विंडोज विस्ता, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 8.1 की कंपैटिबिलीटी मिलती है। वहीं ब्रदर का यह Best Printer काफी क्लियर प्रिंट्स प्रदान करता है। Laser Printer

    यहां देखें

    ब्रदर के इस प्रिंटर में आप A4, लैटर, A5, A6, एग्जेक्यूटिव, लीगल, फोलियो, मैक्सिको लीगल, इंडिया लीगल जैसे कई तरह के पेपर प्रिंट, कॉपी व स्कैन कर सकते हैं। वहीं ब्रदर ब्रांड के इस प्रिंटर में आपको 15000 पेज पर मंथ की ड्यूटी साइकिल मिलती है यानी आप 15 हजार पेपर तक एक महीने में इसमें प्रिंट कर सकेंगे। ब्रदर ब्रांड का यह प्रिंटर घर व ऑफिस दोनों में इस्तेमाल करने के लिए सूटेबल है। Brother Printer Price : ₹13,349

    Brother Printer HL-L2351DW के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- ब्लैक
    • वजन- 7.2 केजी
    • स्पेशल फीचर- ऑटो ड्यूप्लेक्स
    • पावर कंजम्प्शन- 65 वॉट
    • रिजॉल्यूशन- ‎1200 x 1200

    क्यों खरीदें?

    • कई मीडिया साइज सपोर्ट करती है।
    • प्रिंट्स क्वालिटी काफी अच्छे हैं। 
    • स्पीड काफी अच्छी है।

    क्यों ना खरीदें?

    • ना खरीदने का कोई कारण नहीं है।

    3. Canon imageCLASS LBP6030W Printer Scanner 

    अगर घर के लिए एक अच्छा प्रिंटर लेने की सोच रहे हैं तो कैनन कंपनी का यह प्रिंटर बहुत बढ़िया विकल्प है। कैनन के इस प्रिंटर में आप तेजी से प्रिंट, कॉपी व स्कैन कर सकेंगे व आपको दुकानों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। कैनन का यह Printer Scanner 5 हजार से ज्यादा मंथली ड्यूटी साइकिल के साथ आता है। वहीं इस कैनन प्रिंटर में आप A4, B5, A5, लीगल, लैटर, एग्जेक्यूटिव, 16K, एनवेलप COM10, एनवेलप मोनार्क, एनवेलप C5 जैसे कई तरह के इमेज पेज सपोर्ट करते हैं। यह कैनन प्रिंटर वाई-फाई, USB कनेक्टिविटी के साथ मिलते हैं। Laser Printer

    यहां देखें

    वहीं यह कैनन प्रिंटर कैट्रिज 925 के साथ आता है व इसका इस्तेमाल ऑफिस के अलावा घर में भी किया जा सकता है। कैनन का यह प्रिंटर विंडोज, मैक ओएस और मोबाइल कंपैटिबल है। वहीं इसमें बढ़िया नेटवर्क कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। Canon Printer Price : ₹12,499

    Canon Printer Scanner के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- व्हाइट
    • वजन- 5 केजी
    • स्पेशल फीचर- ऑटो ड्यूपलेक्स
    • पावर कंजम्प्शन- ‎320 Watts
    • रिजॉल्यूशन- ‎600 x 600

    क्यों खरीदें?

    • यूजर फ्रेंडली है।
    • प्रिंटिंग स्पीड अच्छी है।
    • कलर प्रिंटिंग भी करता है।

    क्यों ना खरीदें?

    • प्रोडक्ट में दिक्कत नहीं है। 

    और पढ़ें: Printer With Scanner: प्रिंट, स्कैन, कॉपी के उस्ताद हैं ये प्रिंटर विद स्कैनर जो करते हैं दनादन काम

    4. HP Laser 1008w All in One Printer  

    एचपी जैसे पॉप्युलर ब्रांड का यह प्रिंटर आपको बजट में हाई क्वालिटी प्रिंटिंग प्रदान करने में सक्षम है। अगर आप मिनटों में घर बैठे-बैठे पेपर प्रिंट व फोटोकॉपी की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह प्रिंटर आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। एचपी ब्रांड के इस Laser Printer में आपको वाई-फाई और USB की सीमलेस कनेक्टिविटी मिल जाएगी। वहीं बात करें इस एचपी प्रिंटर की अन्य खूबियों की तो यह एक सिंगल फंक्शन प्रिंटर है जो कि काफी क्लियर प्रिंटिंग देते हैं। एचपी का यह लेजर प्रिंटर सिर्फ मोनोक्रोम यानी ब्लैक एंड व्हािट प्रिंटिंग करते हैं जिसकी स्पीड 21 पेज पर मिनट है। इस एचपी प्रिंटर में LED डिस्प्ले दी गई है। Laser Printer

    यहां देखें

    वहीं एचपी का यह प्रिंटर A4, A5, A5 (LEF), B5 (JIS) जैसे मीडिया साइज को सपोर्ट करता है। कंपैलिटीबिटी की बात की जाए तो एचपी का यह प्रिंटर विंडोज 11/10/7, मैक OS 10.15/11/12 जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करता है। HP Printer Price : ₹12,999

    HP Laser Printer के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- व्हाइट
    • स्पेशल फीचर- ऑटो ड्यूपलेक्स, मैनुअल
    • पावर कंजम्प्शन- वॉट
    • रिजॉल्यूश- ‎600 x 600

    क्यों खरीदें?

    • स्मार्टफोन कंपैटिबल है।
    • वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है।
    • प्रिंट क्वालिटी अच्छी है।

    क्यों ना खरीदें?

    • ना खरीदने का कोई कारण नहीं है।

    और पढ़ें: Color Printer Price: चीते सी रफ्तार वाले ये कलर प्रिंटर अपनी रंगीन स्याही से करते हैं दनादन प्रिंट, स्कैन व फोटोकॉपी

    5. Canon imageCLASS LBP6030B Laser Printer

    अगर घर के लिए एक अच्छा लेजर प्रिंटर लेना चाह रहे हैं लेकिन उनका हाई-फाई दाम सुनकर आपका बजट खरीदने की इजाजत नहीं दे रहा है तो जरा एक नजर कैनन ब्रांड का यह प्रिंटर आपके घर व बजट दोनों के लिए सूटेबल है। कैनन का यह Best Printer बिना स्कैर के आता है लेकिन इसमें पेपर प्रिंटिंग और फोटोकॉपी काफी जबरदस्त तरीके से होती है। कैनन का यह प्रिंटर विंडोज 8, 8.1, 7, विंडोज विस्ता, विडोज XP, विंडोज सर्वर 2012, विंडोज सर्वर 2008, विंडोज सर्वर 2003, मैक ओएस, लाइनक्स कंपैटिबल है। इस कैनन प्रिंटर में USB 2.0 कनेक्टिविटी भी मिल जाती है।Laser Printer

    यहां देखें

    इस कैनन प्रिंटर में 18 पेज पर मिनट की कलर और मोनोक्रोम प्रिंटिंग स्पीड मिल जाती है। साथ ही यह कैनन प्रिंटर A4, B5, A5, लीगल, लैटर, एग्जेक्यूटिव 16K, एनवेलप, COM10, एनवेलप मोनार्क, एनवेलप C5, एनवेलप DL Max जैसे मीडिया साइज को सपोर्ट करता है। Canon Printer Price : ₹10,799

    Canon Laser Printer के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- ब्लैक
    • वजन- 5 केजी
    • स्पेशल फीचर- एक्सपैंडेबल
    • पावर कंजम्प्शन- 320 वॉट
    • डिस्प्ले- ‎LED

    क्यों खरीदें?

    • सिंगल फंक्शन प्रिंटर है।
    • बजट फ्रेंडली है।
    • प्रिंटिंग स्पीड अच्छी है।

    क्यों ना खरीदें?

    • प्रोडक्ट में कोई कमी नहीं है।

    लेजर प्रिंटर ( Laser Printer ) के अन्य विकल्प यहां देखें। 

    Image Credit: Freepik

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

    FAQ

    • 1. प्रिंटर क्या होता है?

      Printer एक उपकरण है जो कंप्यूटर से टेक्स्ट और ग्राफ़िक आउटपुट स्वीकार करता है और उसमें दिए गए टेक्स्ट या चित्र को कागज़ पर ट्रास्फर करता है। प्रिंटर आकार, गति, और लागत में भिन्न होते हैं व कई तरह के आते हैं।
    • 2. सबसे अच्छा प्रिंटर कौन सा होता है?

      इस लिस्ट में शामिल HP और Brother Printer सबसे अच्छे हैं, जिनमें आप प्रिंट, स्कैन, फोटोकॉपी आदि सब कुछ कर सकते हैं। वैसे तो यहां दिए गए सभी प्रिंटर अच्छे है व इनमें आपको कई अलग-अलग खूबियां मिलती हैं, जैसे किसी की स्पीड अच्छी है, कोई स्कैन अच्छा करता है, किसी की कीमत कम है आदि।
    • 3. घर के लिए कौन सा प्रिंटर खरीदना अच्छा है?

      घर के लिए आप ऐसा प्रिंटर खरीदें, जो कि प्रिंट फोटोकॉपी व स्कैन सब कर सकें। इस Laser Printer की लिस्ट में शामिल सभी विकल्प घरेलू उपयोग के लिए उपयुक्त हैं।