मॉनिटर की बड़ी स्क्रीन पर ट्रेडिंग, गेमिंग से लेकर पर्सनल-प्रोफेशनल वर्क करना कहीं ज्यादा आसान होता है। आईपीएस और एलईडी टाइप के इन मॉनिटर के फीचर्स एक दूसरे के काफी अलग हैं। साथ ही LCD मॉनिटर, LED की तुलना में ज्यादा सस्ते होते हैं। यही नहीं बल्कि एलसीडी मॉनिटर की स्क्रीन 13 से लेकर 57 इंच तक का हो सकता है। जबकि एलईडी मॉनिटर 90 इंच तक के हो सकते हैं।
एलईडी मॉनिटर, गेमिंग के लिए बेहतर होते हैं, क्योंकि इनके रिफ्रेश रेट हाई होते हैं। वहीं, एलईडी मॉनिटर में बेहतर कान्ट्रास्ट होता है। एलसीडी मॉनिटर में बैकलाइटिंग फीचर केवल ब्लैक-व्हाइट होता है। मॉनिटर मल्टिपर्पज यूज के लिए डिजाइन किए गए हैं।
धांसू फीचर वाले मॉनिटर के ऑप्शन यहां देखें
जेब्रोनिक्स, Samsung से लेकर एसर और लेनोवो के मॉनिटर पर आप मल्टी टास्किंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर गेमिंग, ट्रेडिंग या फिर कोडिंग-प्रोग्रामिंग पर्पज से यूज किए जाने वेला कंप्यूटर मॉनिटर के फीचर्स का कोई जवाब नहीं। आई कंफर्ट व्यू, हाईट एडजस्टेबल सहित तमाम फीचर आईपीएस और एलईडी मॉनिटर को यूनिक बनाते हैं। यह पांच ऑप्शन देखें और सिलेक्ट कर लें अपने लिए बेस्ट।
1. ZEBRONICS AC32FHD LED Curved FHD Resolution Monitor-65% ऑफ
कर्व स्क्रीन सरफेस वाले इस जेब्रोनिक्स मॉनिटर की स्क्रीन 80 Cm दी गई है, जिससे आप इस पर मल्टि टास्किंग आसानी से कर सकेंगे। वहीं, फुल एचडी रेजोल्यूशन बेस्ट जेब्रोनिक्स मॉनिटर का फुल एचडी 1080p रेजोल्यूशन इसकी खासियत है। इसके अलावा जेबरॉनिक्स मॉनिटर का नेचुरल कलर रिप्रोडक्शन बेस्ट वॉइस स्क्रीन व्यूइंग एंगल देगा। साथ ही HDMI, VGA डुअल इनपुट पोर्ट कर्व फुल एचडी रेजोल्यूशन मॉनिटर को तमाम अलग-अलग डिवाइस के साथ कंपैटिबल है। यही नहीं बल्कि 75Hz रिफ्रेश रेट वाला यह मॉनिटर स्मूथ, लैग फ्री एक्सपीरियंस देगा। इतना ही बल्कि बिल्ट इन स्पीकर आपको कंप्लीट ऑडियो-वीडियो एक्सपीरियंस देगा। खास बात यह है कि मॉनिटर में वॉल माउंट फीचर भी है, जिससे यह ईजी टू यूज और डेकोअर फ्रेंडली बनता है। इसके अलावा कर्व एलईडी मॉनिटर 250 cd/m² ब्राइटनेस का होने के कारण एक्सेप्शनल क्लेयारिटी, प्रिसाइज परफॉर्मेंस देगा। कनेक्टिविटी के लिए मॉनिटर में HDMI, DP, USB का ऑप्शन है। मॉनिटर का बैक पैनल ऑडियो, पावर कंट्रोल पैनल बटन वाला बनाया गया है। 5kg के जेब्रोनिक्स मॉनिटर मेटल स्टैंड लगे मिलेंगे।
2. Samsung 27-Inch (68.4 cm) FHD, 1800R Curved LED Monitor- 60% ऑफ
सैमसंग का यह कंप्यूटर मॉनिटर कर्व स्क्रीन सरफेस वाला है। इस एलईडी मॉनिटर का रेजोल्यूशन फुल एचडी 1080p है, जिससे आपको इस पर क्लियर पिक्चर मिलेगी। साथ ही 27 Inches मॉनिटर का हॉरीजॉन्टन और वर्टिकल व्यूइंग एंगल 178° दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि फ्लिकर फ्री टेक्नोलॉजी दिए जाने की वजह से यह सैमसंग मॉनिटर टायरिंग और इरिटेटिंग स्क्रीन से आंखों को सुरक्षित रखता है। मॉनिटर का रिफ्रेश रेट 60Hz और कलर सपोर्ट 16.7M दिया गया है। इसके अलावा 250 cd/㎡ ब्राइटनेस का है, जिससे यह एक्सेप्शनल क्लेयारिटी सहित प्रिसाइज परफॉर्मेंस डिलीवर करेगा। 4ms रिस्पांस टाइम बेस्ट सैमसंग मॉनिटर पर आप मल्टीपल टैब्स एक साथ ऑपरेट कर सकेंगे। इतना ही बल्कि गेम मोड फीचर भी आपको मॉनिटर में मिलेगा। कलर या फिर इमेज कॉन्ट्रास्ट को इंस्टेंटली एडजस्ट कर आप सैमसंग मॉनिटर पर विविड पिक्चर देख पाएंगे। स्लिम डिजाइन वाले मॉनिटर का हार्डवेयर इंटरफेस HDMI और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी एलईडी है। वॉल, डेस्क माउंटेबल मॉनिटर का वोल्टेज 240 Volts दिया गया है। साथ ही सैमसंग मॉनिटर को आप डेस्क या फिर वॉल माउंट कर सकते हैं।
3. Acer CB272K 27 Inch UHD 4K IPS Backlit LED LCD Monitor-27% ऑफ
मैट स्क्रीन सरफेस वाले ब्लैक कलर के एसर मॉनिटर को डेस्क या फिर वॉल माउंट किया जा सकता है। इसका अल्ट्रा एचडी 4K शार्प 27 इंच आईपीएस 3840x2160 रेजोल्यूशन वाला है, जो फुल एचडी डिस्प्ले से चार गुना ज्यादा है। साथ ही जीरो फ्रेम डिजाइन वाले एसर मॉनिटर का 350 Nits ब्राइटनेस क्लियर पिक्चर देगा। यही नहीं बल्कि कलर एक्यूरेसी को ध्यान में रखते हुए मॉनिटर को HDR 10 सपोर्ट वाला बनाया गया है, जो रियलिस्टिक टच कॉन्ट्रास्ट देगा। यही नहीं 2 x HDMI, 1 डिस्प्ले सहित HDMI केबल कनेक्ट का ऑप्शन भी इसमें दिया गया है। इसके अलावा बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए एसर मॉनिटर ऑडियो आउट और इंटिग्रेटेड 2W x 2 स्टीरियो सहित आता है। एरगोस्टैंड फीचर 165mm हाइट, टिल्ट -5°~ 35°, पिवॉट +/-90° और स्विवेल +/-178° ऑप्शन वाला है। यही नहीं बल्कि एसर डिस्प्ले विजेट मॉनिटर के इजी मॉडिफिकेशन के लिए दिया गया है। साथ ही इंटिग्रेटेड AMD फ्री सिंक टेक्नोलॉजी वाला एसर मॉनिटर स्क्रीन टियरिंग को हटाकर लैग-लेटेंसी फ्री स्मूथ ऑपरेशन देगा। वहीं, एसर विजन केयर टेक्नोलॉजी आंखों को सुरक्षित रखेगा। साथ ही एसर ब्लू लाइट शील्ड, लो डिमिंग टेक्नोलॉजी और एसर कॉम्फी डिस्प्ले जैसे फीचर्स आपको इसमें मिलेगा।
4. Samsung 27-inch (68.59cm) FHD, IPS Flat Monitor, Bezel Less Design-48% ऑफ
सैमसंग के इस मॉनिटर में आपको कई यूनिक फीचर्स मिल जाएंगे। वहीं, बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले मॉनिटर का रेजोल्यूशन फुल एचडी 1080p दिया गया है। इसके अलावा 27 इंच स्क्रीन साइज दिए जाने के कारण आप इस पर तमाम टास्क आसानी से परफॉर्मेंस कर सकेंगे। 178° हॉरिजॉन्टल, वर्टिकल व्यूइंग एंगल वाला सैमसंग मॉनिटर का रिफ्रेश रेट 100 Hz है। इस 27 Inch Monitor का कलर सपोर्ट मैक्सिमम 16.7M, ब्राइटनेस 250 cd/㎡, रिस्पांस टाइम 4ms है जिससे आप विविड पिक्चर एक्सपीरियंस ले सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि IPS Panel, AMD फ्री सिंक, गेम मोड, आई सेवल मोड सहित कम स्क्रीन फ्लिकरिंग सैमसंग मॉनिटर को यूनिक बनाता है। एचडीएमआई और डिस्प्ले पोर्ट वर्सटाइल कनेक्टिविटी वाले मॉनिटर के परफॉर्मेंस का कोई जवाब नहीं। खास बात यह है कि बेजल लेस डिजाइन वाले मॉनिटर में तमाम एडिशनल फीचर्स जैसे- कॉन्ट्रास्ट रेशियो, ऑटो सोर्स स्विच है। इसके अलावा वॉल माउंटेबल सैमसंग मॉनिटर में डिस्प्ले पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट सहित एचडीएमआई वर्जन 1.4 का विकल्प भी है। कर्व LCD मॉनिटर गेमिंग के लिए परफेक्ट है, जिसमें एडवांस आई कंफर्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
5. Lenovo L-Series 60.45cm (24 inch) FHD IPS Ultraslim Monitor-37% ऑफ
लेनोवो ब्रांड का एल सीरीज मॉनिटर IPS पैनल वाला है, जिसकी स्क्रीन 24 इंच की दी गई है। मॉनिटर का रेजोल्यूशन फुल एचडी 1080p है, जिससे आपको इस पर क्लियर पिक्चर मिलेगा। इसके अलावा Lenovo मॉनिटर का विजुअल एक्सपीरियंस 16.7 मिलियन कलर, 99% sRGB, 250 nits के अलावा एंटी ग्लेयर फीचर सहित आता है। 24 Inch Monitor मॉनिटर आपको 178° हॉरिजॉन्टल, वर्टिकल व्यूइंग एंगल सहित मिलेगा। लेनोवो स्मार्ट आर्टी सॉफ्टवेयर यूजर के यूसेज मुताबिक डिस्प्ले को एडजस्ट कर लेता है। सिनेरियो मोड और स्प्लिट स्क्रीन मल्टी टास्किंग मॉनिटर का रिस्पांस रेट 4ms दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 100Hz है, जिससे आप मल्टीपल टैब्स पर काम कर सकेंगे। खास बात यह है कि आई सेफ सर्टिफाइड फीचर वाला अल्ट्रा स्लिम लेनोवो मॉनिटर आंखों को सुरक्षित रखेगा। डुअल 3W इंटिग्रेटेड स्पीकर्स लगे मॉनिटर की ऑडियो क्वालिटी बेहतरीन होगी, जिससे आप इस पर गेमिंग करने सहित मूवी भी एंजॉय कर पाएंगे। स्प्लिट स्क्रीन मल्टी टास्किंग में इस मॉनिटर के परफॉर्मेंस का कोई जवाब नहीं। स्मूथ शटर फ्री विजुअल देने वाले लेनोवो मॉनिटर को मल्टिपर्पज यूज में ले सकेंगे।
FAQs: बेस्ट आईपीएस और एलईडी मॉनिटर को लेकर किए गए सवाल
1. आईपीएस और एलईडी मॉनिटर में से कौन सा बेहतर है?
उत्तर: LED यानी लाइट एमिटिंग डायोड मॉनिटर, यह क्लियर पिक्चर क्वालिटी और बेहतरीन कलर देते हैं। वहीं, आईपीएस मॉनिटर एक तरह का लिक्विड- क्रिस्टल डिस्प्ले कंप्यूटर मॉनिटर है, जो बेहतर व्यूइंग एंगल सहित मिलेगा।
2. आईपीएस मॉनिटर या एलईडी मॉनिटर दोनों मे से ज्यादा महंगे कौन से होते हैं?
उत्तर: IPS पैनल मॉनिटर आमतौर पर एलईडी के मुकाबले एक्सपेंसिव होता है, क्योंकि इनमें ब्राइटनेस 250 nits सहित तमाम यूनिक फंक्शन होते हैं।
3. एलईडी और एलसीडी मॉनिटर में क्या फर्क है?
उत्तर: एलईडी मॉनिटर में बेहतर कांन्ट्रास्ट होता है और एलसीडी मॉनिटर में बैकलाइटिंग ब्लैक-वाइट होती है। एलसीडी मॉनिटर, एलईडी मॉनिटर की तुलना में कम बिजली का इस्तेमाल करता है।
Image Credit: Freepik
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।