ऑफिस वर्क या कॉलेज प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए तो फिर भी लैपटॉप्स का चुनाव करना थोड़ा आसान है लेकिन एक बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप का चयन करना मुश्किल है। पहली बात तो यह कि गेमिंग लैपटॉप्स अन्यों के मुकाबले महंगे होते हैं व दूसरा यह कि उनमें हाई प्रोसेसिंग क्षमता की जरूरत होती है जो कि किसी आम लैपटॉप में नहीं मिलती। ऐसे में अक्सर लोग इनपर अपने पैसे लगाते हुए कतराते हैं। वैसे तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और अमेजिंग फीचर्स के साथ आने वाले कई Best Gaming Laptops बाजार उपलब्ध हैं।
यहां भी हम उन्हीं में से कुछ ऐसे Laptop की बात कर रहे हैं जो ऑनलाइन गेमिंग व खासकर वीडियो गेम्स के प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। एक अच्छा गेमिंग लैपटॉप न केवल तेज़ी से खेलने की क्षमता प्रदान करता है, बल्कि उनका प्रोसेसर, ग्राफिक्स कार्ड, रैम, और स्टोरेज भी आम लैपटॉप्स की तुलना में बेहतर होता है। इन सभी खूबियों को मद्देनजर रखते हुए ही हमने HP Victus, ASUS ROG, Acer Nitro जैसे 5 शीर्ष गेमिंग लैपटॉप्स के विकल्प आपको यहां दिए हैं जो कि ऑनलाइन गेमिंग के लिए उत्कृष्ट माने जाते हैं व इनकी बैटरी लाइफ, स्क्रीन की गुणवत्ता, और कीबोर्ड की क्वालिटी सब कुछ गेमर्स के लिए उपयुक्त है।
Best Gaming Laptops के इन ऑप्शन में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
अगर आप एक गेमर है व एक हाई प्रोडक्टिविटी वाला लैपटॉप लेना चाहते हैं जो आपके गेमिंग एकस्पीरियंस को बेहतर करे तो एचपी, एसस जैसे Best Laptop Brands के ये गेमिंग सीरीज आपके लिए बढ़िया साबित होगी। यहां आपको जो गेमिंग लैपटॉप्स दिए गए हैं वो सभी पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं व इनकी पिक्चर क्वालिटी, बैटरी बैकअप और स्टोरेज भी जबरदस्त हैं। गेमिंग के साथ-साथ आप इन लैपटॉप्स में अन्य काम भी कर सकेंगे। वहीं इनकी शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये से भी कम है।
1. ASUS ROG Flow X13 Laptop For Gaming
अगर आप एक प्रोफेशनल गेमर है व लोगों को गेमिंग सिखाते भी हैं तो एसस रॉग सीरीज का यह लैपटॉप एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा है। इस एसस लैपटॉप की खासियत की बात की जाए तो सबसे पहले नजर इसके डिजाइन पर डाले जो कि दिखने में बेहद स्टाइलिश व अट्रैक्टिव है। एसस के इस लैपटॉप में टचस्क्रीन फीचर मिलता है व इसमें AMD Ryzen 9 6900HS प्रोसेसर दिया गया है जो कि इसकी स्मूथ फंक्शनिंग में मदद करता है।
वहीं इस एसस Gaming Laptop में 120Hz का टच, 16GB रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी जा रही है। एसस का यह लैपटॉप गेमर्स व ग्राफिक डिजाइनर्स के लिए अच्छा विकल्प है, जिसमें वो 100 से भी ज्यादा हाई क्वालिटी PC गेम्स खेल सकते हैं। वहीं एसस के इस 2 इन 1 लैपटॉप में 4GB RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है। इस एसस लैपटॉप की FHD डिस्प्ले में आपको क्लियर व क्रिस्प विजुअल्स मिलेंगे। ASUS Laptop Price : ₹84,990
ASUS ROG Laptop के स्पेसिफिकेशन
- कलर- ऑफ ब्लैक
- स्क्रीन साइज- 13.4 cm
- वजन- 1.3 Kg
- डायमैंशन-15.6 x 29.3 x 49.8 cm
क्यों खरीदें?
- 2 इन 1 लैपटॉप है।
- रिजॉल्यूशन व पिक्चर क्वालिटी अच्छी है।
- लाइटवेट और अल्ट्रा पोर्टेबल है।
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई कमी नहीं है।
2. Acer Nitro 5 Gaming Laptop 13th Gen
अगर आप प्रोफेशनल गेमर्स की तरह ही अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की चाह रखते हैं तो एसर नाइट्रो सीरीज का यह लैपटॉप भी उपयुक्त है। इस एसर लैपटॉप में इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है जो कि इसकी स्मूथ व लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए काफी आवश्यक है। एसर का यह Best Laptop एसर कंफीव्यू LED बैकलिट TFT LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका एसपेक्ट रेशियो 16:9 है। इस एसर लैपटॉप की एवरेज बैटरी लाइफ 5 घंटे की है व इसमें बैकलिट कीबोर्ड भी दिया गया है।
एसर का यह गेमिंग लैपटॉप 144 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले को सपोर्ट करता है व इसमें क्लियर ग्राफिक इमेज के लिए NVIDIA जीफोर्स RTX 4050 विद 6 GB ग्राफिक्स कोप्रोसेसर दिया जा रहा है। साथ ही इस एसर लैपटॉप में विंडोज 11 होम 64-bit ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल जाएगा। 1 TB तक की अपग्रेडेबल 512GB की SSD स्टोरेज के साथ आने वाला यह एसर लैपटॉप में मिलती है जो कि गेमर्स की हर जरूरत को पूरा करने में सक्षम है। Acer Laptop Price : ₹77,990
Acer Nitro V के स्पेसिफिकेशन
- कलर-ब्लैक
- स्क्रीन साइज-15.6 इंच
- स्क्रीन रिजॉल्यूशन-1920 x 1080
- वजन- 2 kg 100 g
- वोल्टेज- 240 Volts
क्यों खरीदें?
- डिस्प्ले स्क्रीन अच्छी है।
- इंटेल कोर i5 Laptop है।
- Wifi कनेक्टिविटी बढ़िया है।
क्यों ना खरीदें?
- खरीदने में कोई समस्या नहीं है।
3. HP Victus Gaming Laptop i5
एचपी की विक्टस सीरीज सबसे प्रचलित गेमिंग लैपटॉप्स में से एक है। अगर आप गेमिंग के लिए लैपटॉप लेना चाह रहे हैं तो 70 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला एचपी का यह गेमिंग लैपटॉप एक अच्छा विकल्प साबित होगा। यह एचपी लैपटॉप 12th Gen इंटेल कोर i5-12450H प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें आपको 4GB RTX 3050 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट मिलती है।
वहीं एचपी के इस Best Gaming Laptop में आपको विंडोज 11 होम का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है। यह एचपी लैपटॉप FHD माइक्रो एज डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें आपको एंटी ग्लेयर कोटिंग भी मिल जाएगी। यह एचपी लैपटॉप वाई-फाई, USB, HDMI, टाइप सी कनेक्टिविटी के साथ आती है। साथ ही इस एचपी लैपटॉप में न्यूमरिक कीपैड दिया जा रहा है। एचपी के इस लैपटॉप में 16GB रैम स्टोरेज व 512 GB SSD स्टोरेज मिलती है। HP Laptop Price : ₹67,990
HP Victus i5 Laptop Gaming के स्पेसिफिकेशन
- कलर-लाइट ब्लू
- स्क्रीन साइज-15.6 इंच
- वजन- 2.37 केजी
- स्क्रीन रिजॉल्यूशन- 1920 x 1080 pixels
क्यों खरीदें?
- डुअल स्पीकर्स मिलते हैं।
- बिल्ट इन एलेक्सा का फीचर मिलता है।
- 2.5 GHz की प्रोसेसिंग स्पीड।
क्यों ना खरीदें?
- ग्राहक डिस्प्ले की गुणवत्ता से असंतुष्ट।
और पढ़ें: Which Laptop Is Best: छात्रों का भविष्य संवारने में मदद करेंगे HP, सैमसंग जैसे ब्रांड्स के ये लैपटॉप्स
4. Lenovo IdeaPad Gaming 3 Laptop
क्या आप गेम्स खेलने के शौकीन हैं और ऑनलाइन गेमिंग में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं? अगर हां! तो आपके लिए लेनोवो आईडिया पैड गेमिंग सीरीज का यह लैपटॉप एक सर्वोत्तम विकल्प है। इस लेनोवो गेमिंग लैपटॉप में आपको एएमडी राइजन 5 का दमदार प्रोसेसर मिल रहा है जिसकी बेस स्पीड 3.2 GHz व मैक्सिमम स्पीड 4.7 GHz है। लेनोवो का यह Laptop For Gaming के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह लेनोवो आईडियापैड लैपटॉप NVIDIA जीफोर्स आरटीएक्स 2050 के ग्राफिक्स को प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ व लैग फ्री बनाएगा। इस लेनोवो लैपटॉप में FHD डिस्पले दी गई है, जिससे आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलती है। वहीं इस लैपटॉप में 300 निट्स ब्राइटनेस, 144 हर्ट्ज का रिफरेश रेट, 8 जीबी रैम, 512 जीबी एसएस डी व एंटी ग्लेयर कोटेड डिस्पले दी जा रही है, जो कि गेमिंग के दौरान आपको अच्छा एक्सपीरियंस देंगे। Lenovo Laptop Price : ₹₹62,990
Lenovo Ideapad Laptop Gaming के स्पेसिफिकेशन
- कलर- ग्रे
- स्क्रीन साइज- 15.6 इंच
- स्क्रीन रिजॉल्यूशन- 1920 x 1080
- रैम साइज- 16 GB
- कनेक्टिविटी- ब्लूटूथ, वाई-फाई
क्यों खरीदें?
- FHD डिस्पले मिलती है।
- विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम।
- 4 Zone RGB बैकलिट कीबोर्ड है।
क्यों ना खरीदें?
- ना खरीदने का कोई कारण नहीं है।
5. MSI Gaming Laptop GF63 Thin
अगर आप एक बिगिनर गेमर हैं व अपने शुरुआती दौर में एक महंगे लैपटॉप में पैसे इनवेस्ट करने में सक्षम नहीं है तो यह MSI लैपटॉप खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 40 हजार से भी कम है यानि की बेसिक लैपटॉप की कीमत में आपको एक गेमिंग लैपटॉप मिल जाएगा। MSI ब्रांड के इस Laptop Gaming में इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है व इसके साथ ही इसमें प्री लोडेड विंडोज 11 होम का ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल रहा है जो कि इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर करता है।
बात करें इस MSI लैपटॉप की अन्य खूबियों की तो बता दें कि इसमें 40 CM FHD डिस्प्ले दी गई है जिसपर गेमिंग के अलावा मूवीज भी आपको शानदार क्वालिटी में देखने को मिलती है। वहीं क्लियर ग्राफिक इमेज प्रदान करने के लिए एमएसआई ब्रांड के इस लैपटॉप में Nvidia Geforce GTX 1650 ग्राफिक्स को प्रोसेसर भी दिया जा रहा है। MSI Laptop Price : ₹39,990
MSI GF63 i5 Laptop For Gaming के स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- स्क्रीन साइज- 40 CM
- स्क्रीन रिजॉल्यूशन- 1920 x 1080
- रैम साइज- 8 GB
- प्रोसेसर स्पीड- 4.4 GHz
क्यों खरीदें?
- वाई-फाई व ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी।
- सबसे सस्ता गेमिंग लैपटॉप है।
- थिन और लाइटवेट है।
क्यों ना खरीदें?
- ग्राहक बैटरी की परफॉर्मेंस से नाखुश।
बेस्ट गेमिंग लैपटॉप्स ( Best Gaming Laptops In India )इन इंडिया के अन्य विकल्प यहां देखें।
Image Credit: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।
FAQ's: बेस्ट गेमिंग लैपटॉप्स को लेकर पूछे जाने वाले सवाल
1. लैपटॉप के लिए सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?
भारत में सबसे अच्छी लैपटॉप कंपनी की लिस्ट में एप्पल, एसर, HP, MSI, एसस, जैसे Best Laptop Brands का नाम शामिल है। इन ब्रांड्स के लैपटॉप अच्छे प्रोसेसर व स्टोरेज के साथ आते हैं। साथ ही इनके पास गेमिंग से लेकर बेसिक वर्क तक के लिए अच्छे लैपटॉप्स के विकल्प भी मिलते हैं।
2. गेमिंग के लिए कौन सा लैपटॉप अच्छा है?
ASUS ROG Flow X13 Laptop For Gaming- यह सबसे अच्छा गेमिंग लैपटॉप है, जो कि गेमर्स को अच्छा अनुभव प्रदान करेगी। इस एसस लैटॉप में आपको दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है व इसकी स्टोर्ज, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट भी बेहतरीन है।
3. सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है?
MSI Gaming Laptop GF63 Thin - यह लैपटॉप सबसे सस्ता है, जो कि गेमिंग के साथ ही साथ बेसिक ऑफिस वर्क व पर्सनल यूज के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस लैपटॉप में आपको ठीक-ठाक स्टोरेज, अच्छा प्रोसेसर मिल जाएगी, व इसकी परफॉर्मेंस से आप निराश नहीं होंगे। यह गेमिंग लैपटॉप बिगिनर्स के लिए अच्छा विकल्प है।