Asus Vivobook 15: लैपटॉप लेने से पहले हम बहुत चिंतन-मंथन करते हैं, किस ब्रांड का लैपटॉप लेना सही रहेगा। लैपटॉप की बेटरी अच्छी होनी चाहिए। स्टोरेज कैपेसिटी बढ़िया होनी चाहिए। सबसे जरूरी लैपटॉप में एक बेहतरीन प्रोसेसर होना चाहिए जिससे वो स्मूथली काम कर सकें और बार-बार लैग ना करे। अगर आप भी एक अच्छे Laptops की तलाश में हैं तो आपको एसस वीवोबुक 15 सीरीज के इन लैपटॉप्स में से किसी एक को चुन लेना चाहिए।
एसस के लैपटॉप बढ़िया प्रोसेसर, लांग बैटरी लाइफ, अच्छे ग्राफिक्स को प्रोसेसर, ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आते हैं, जिनमें गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, बेसिक ऑफिस वर्क सब कुछ किया जा सकता है। यहां आपको Asus Laptops के 5 ऐसे ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जो कि इन सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं व इनकी परफॉर्मेंस लाजवाब है। आपको इन लैपटॉप्स की खूबियों के बारे में सब कुछ डीटेल में इस लेख में बताया गया है। अपने लिए बेस्ट लैपटॉप का चुनाव करने के लिए इसे अंत तक पूरा पढ़ें।
Asus Vivobook 15: प्राइस, फीचर्स और विकल्प
अगर आप गेमिंग या फिर ऑफिस वर्क के लिए इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो एसस वीवोबुक 15 सीरीज में से अपने लिए बेस्ट लैपटॉप का चुनाव कर लीजिए। यहां दिए गए एसस Asus Gaming Laptop भी हैं व इनमें आप बेसिक वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं। प्राइस और फीचर्स दोनों के मामले में इनका किसी से भी कोई मुकाबला नहीं है। यहां 5 एसस लैपटॉप के ऑप्शन मिल जाएंगे, जो कि हर तरह से बेस्ट कहलाने लायक हैं।
1. Asus Vivobook 15 X1502ZA-EJ742WS
एसस का यह लैपटॉप आइसलाइट सिल्वर कलर में आता है, जिसका वजन मात्र 1 किलो 700 ग्राम है, जिस वजह से यह अल्ट्रा पोर्टेबल है। अगर आप गेमिंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो यह एसस वीवोबुक आपके लिए बेस्ट है। इस Asus Laptop Gaming में आपको 12th जनरेशन का इंटल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि आपको बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। यह एसस लैपटॉप थिन डिजाइन वाला है, जिसमें 16 जीबी रैम स्टोरेज और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी जा रही है।
वहीं इस लैपटॉप में 720p एचडी कैमरा विद प्राइवेसी शटर भी दिया गया है। यह एसस लैपटॉप 15.6 इंच की स्क्रीन साइज में आता है, जिसमें एफएचडी डिस्पले, एंटी ग्लेयर कोटिंग, बैकलिट कीबोर्ड, इंटल यूएचड ग्राफिक्स, विंडोज 11 होम का ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जा गया है। Asus Vivobook 15 Price : ₹64,990
2. Asus Vivobook 15 X1502ZA-EJ541WS
12th जनरेशन इंटल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आने वाला एसस का यह लैपटॉप बढ़िया परफॉर्मेंस देता है। अगर आप ऑनलाइन गेमिंग करने के लिए एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो इसे चुन सकते हैं। 16 जीबी राम व 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आने वाला यह Asus Gaming Laptop ब्लू कलर में थिन एड लाइट बॉडी के सात आता है, जो कि अल्ट्रा पोर्टेबल है। 15.6 इंच की स्क्रीन साइज वाला यह लैपटॉप लांग बैटरी लाइफ और विंडोज 11 होम के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
इस लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड, एलईडी बैकलिट, 60 हर्ट्ज का रिफरेश रेट, 220 निट्स ब्राइटनेस, 720p एचडी कैमरा दिया जा रहा है, वहीं इसकी परफॉर्मेंस से आप बेहद खुश होंगे। Asus Vivobook 15 Price : ₹60,990
3. Asus Vivobook 15 X1502ZA-EJ381WS
15.6 इंच की स्क्रीन साइज वाला एसस का यह लैपटॉपर प्रोफेशनल्स के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस एसस लैपटॉप में आपको 8 जीबी रैम स्टोरेज और 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज मिल जाएगी, जो कि बेसिक ऑफिस वर्क की जरूरत के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट है। वहीं यह Asus Laptop Price और फीचर्स दोनों में ही बेस्ट है।
इस एसर लैपटॉप में 12th जनरेशन इंटल कोर i3 प्रोसेसर दिया जा रहा है वहीं इसमें बिल्ट इन एलेक्सा और माइक्रोफोन का फीचर भी मिलता है। इंटल यूएचडी ग्राफिक्स, विंडोज 11 होम, लांग बैटरी लाइफ और बढ़िया ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी वाला यह लैपटॉप काफी अच्छा है। Asus Vivobook 15 Price : ₹42,990
और पढ़ें: Laptops Under 70000: जानें क्यों बढ़ गई इन लैपटॉप्स अंडर 70000 की डिमांड? कहीं गिरते दाम का तो नहीं है ये कमाल!
4. Asus VivoBook 15 X1500EA-EJ3379WS
ट्रांसपेरेंट सिल्वर कलर में थिन एंड लाइट बॉडी के साथ आने वाला यह एसस लैपटॉप थिन एंड लाइट बॉडी के साथ आता है, जो कि स्टूडेंट्स के कॉलेज प्रोजेक्ट या बेसिक ऑफिस वर्के के लिए उपयुक्त है। इस एसस लैपटॉप में 8 जीबी रैम स्टोरेज व 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी जाती है।
वहीं इस Asus Laptops की एफएचडी, 200 निट्स ब्राइटनेस और एंटी ग्लेयर कोटिंग डिस्पले बहुत ही बढ़िया विजुअल एक्सपीरियंस देती है। वहीं इस एसस लैपटॉप में 60 हर्ट्ज का रिफरेश रेट, 6 घंटे की बैटरी लाइफ, इंटल यूएचडी ग्राफिक्स को प्रोसेसर भी दिया गया है। Asus Vivobook 15 Price : ₹31,490
और पढ़ें: Best Laptops Under 40000: उधार में लैपटॉप मांगकर पड़ गई है आपकी दोस्ती में दरार, तो बेस्ट लैपटॉप्स अंडर 40000 लाओ ना यार
5. Asus VivoBook 15 X515MA-BR011W
सस्ते में अच्छे फीचर वाला और दमदार लैपटॉप चाहिए तो आप इस एसस वीवोबुक को ले सकते हैं। यह एसस लैपटॉप डुअल कोर इंटल सेलरोन के दमदार प्रोसेसर के साथ आता है व इसमें 4 जीबी रैम स्टोरेज व 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज भी दी जा रही है। यह Asus Laptop Price में अपॉर्डेबल है लेकिन इसमें दमदार फीचर्स भी मिलते हैं।
यह एसस लैपटॉप विंडोज 11 होम के ऑपरेटिंग सिस्टम, एलईडी बैकलिट डिस्पले के साथ आती है। यह लैपटॉप ट्रांसपेरेंट सिल्वर कलर में आता है, जो कि देखने में बहुत बढ़िया लगता है। साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है और चिकलेट कीबोर्ड भी दिया गया है। Asus Vivobook 15 Price : ₹25,990
Asus Vivobook 15 के अन्य विकल्प देखें यहां।
Image Credit: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।