Dancing Cactus Toys: अक्सर छोटे बच्चे बात-बात पर रोने लगते हैं और फिर पूरा घर सर पर उठा लेते है। ऐसे में आप उनकी रोती हुई सूरत को पल भर में हसी में बदलने के लिए यहां मौजूद kids टॉय ले सकती हैं। इस प्यारे से टॉय को देखकर आपका बच्चा खुशी से किलकारी मारने लगेगा और चुप-चाप दूध पिलेगा। इस टॉय में सॉन्ग प्ले होता है, यह वर्ड्स रिपीट करते है और यह डांस भी करते है।
आप चाहें तो इस प्यारे से टॉय को अपनी किसी फ्रेंड या रिलेटिव के बच्चे को भी गिफ्ट कर सकती हैं। इस Dancing Cactus Toy की लिस्ट में आपको अलग-अलग रेंज के हिसाब से 5 टॉय भी मिल रहे है। ये टॉय बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को भी काफी पसंद आ रहे है। talking cactus toy को यूजर्स ने भी अच्छी रेटिंग दी है।
यह भी पढ़े: अब अपने बच्चे को बनाएं फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग, इन Kids Outdoor Game को गिफ्ट कर
Dancing Cactus Toys: बेस्ट कैक्टस टॉय फॉर योर किड्स
छोटे बच्चों को एंटरटेंनमेंट देने के लिए ये खास लिस्ट वाले खिलौने बेस्ट है। ये toys दिखने में भी काफी आकर्षक और शानदार हैं। इनको आप अपने 1 साल के बच्चे से लेकर 5 साल तक के बच्चे के लिए ले सकती है। आप चाहें तो इस बेस्ट टॉय को किसी बच्चे को बर्थडे गिफ्ट के दौर पर भी दे सकती हैं।
1. The Ng Art Dancing Cactus Toy
अपने बच्चे की खुशी तो है माता-पिता चाहते है, ऐसे में आप उसको खुश और हमेशा हैप्पी रखने के लिए यहां मौजूद toys में से यह गिफ्ट कर सकती हैं। यह ऊपर से पूरा ग्रीन कलर का है और इस पर वाइट स्पॉट है, वही इसके निचे वाला कलर ब्राउन है।
इस टॉय में टच रिकॉर्डिंग राइम और सांग्स का फीचर्स भी दिया गया है। इसके बॉडी पार्ट्स टच करने पर भी यह अलग-अलग सेंटेंस बोलता है, जिससे बच्चों को काफी मजा आ सकता है। The Ng Art Dancing Cactus Toy Price: Rs 1,327.
और पढ़े: Battery Toys Cars अपने नन्हे-मुन्ने को गिफ्ट करें
2. HUBTURE Dancing Cactus Toy
यह डांसिंग, टॉकिंग और सिंगिंग टॉय है। इसमें 120 सॉन्ग्स भी दिए गए हैं, जिससे बच्चों का मनोरंजन भी बेहतर हो सकता है। यह talking cactus toy स्क्विड गेम्स के डिजाइन में आ रहा है। यह दिखने में अट्रैक्टिव और बच्चों के मनोरंजन के लिए बेस्ट टॉकिंग टॉय है।
यह सॉफ्ट निटेड आउटर मटेरियल से बना हुआ टॉय है। इस टॉय में म्यूजिक बटन भी दिया गया है। इस टॉय को आप यूएसबी से चार्ज कर सकते हैं। HUBTURE Dancing Cactus Toy Price: Rs 849.
3. Vebeto Dancing Cactus Toy
यह डांसिंग कैक्टस टॉकिंग टॉय किड्स 1 साल की वारंटी के साथ आ रहा है। यह इलेक्ट्रॉनिक प्लश टॉय बेबी सिंगिंग विग वॉयस, रिकॉर्डिंग को दोहराने का काम करता है। इस toys में आपको एलईडी की सजावट भी मिल रही है।
यह आलीशान कैक्टस प्लांट खिलौना ताल पर नाचता है, 120 गाने गा सकता है, दोहराएं, गाएं, रिकॉर्ड कर सकता है और चमक सकता है। यह सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है। Vebeto Dancing Cactus Toy Price: Rs 699.
4. HILLSTAR Dancing Cactus Toy
यह कैक्टस टॉय काफी ज्यादा पॉपुलर और बढ़िया माना जाता है। यह कैक्टस रिंगल, सिंगिंग रिकॉर्डिंग और रिपीटिंग वाला टॉय है। इस टॉय को आप छोटे बच्चों के लिए लिए ले सकते हैं। यह talking cactus toy दिखने में शानदार,एंजॉयमेंट के लिए बेस्ट है।
इस लाइटवेट और बढ़िया डांसिंग फीचर वाले टॉय काआ कर्षक डिजाइन भी है। यह होम डेकोर के लिए भी अच्छा टॉय हो सकता है। इसमें रिचार्जेबल बैटरी दी जा रही है। HILLSTAR Dancing Cactus Toy Price: Rs 579.
5. Chocozone Dancing Cactus Toy
यह रिचार्जेबल डांसिंग कैक्टस प्लश टॉय रंगीन लाइट के साथ, 120 पीस गाने गाएं, रिकॉर्डिंग, आप जो कहते हैं उसे दोहराता है। यह toys लड़कियों से लेकर लड़कों तक सभी के लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता गई।
यह डांसिंग कैक्टस प्लश खिलौना 3 महीने या उससे अधिक तक के बच्चों के लिए बढ़िया विकल्प है। यह कमरे की सजावट के रूप में भी काम में आ सकता है। Chocozone Dancing Cactus Toy Price: 499.
Image Credit: Canva
(Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)