नया AC खरीदने से पहले Inverter vs Non Inverter AC में समझे अंतर! सरल भाषा में मिलेगा वर्णन

    अगर इंवर्टर एसी या नॉन इंवर्टर एसी को लेकर दिमाग में चल रहा है कंफ्यूजन तो यहां आसान भाषा में समझे कौन सा एयर कंडीशनर है गर्मियों के लिए बेहतर?

    Mansi Shukla
    Inverter AC vs Non Inverter AC Price

    एयर कंडीशनर  खरीदते समय, इंवर्टर और नॉन इंवर्टर तकनीक के बीच किसी एक का चुनाव करना पड़ जाए तो समझदार लोगों का भी सिर चकरा जाता है। दोनो हीं तरह के एयर कंडीशनर अपने-अपने फायदे व नुकसान के साथ पेश किए जाते हैं। अगर इन्हें समझे या जाने बिना ग्राहक किसी निर्णय पर पहुंचता है तो गलती करने की संभावना बढ़ जाी है इसलिए Inverter AC vs Non Inverter AC में से सही विकल्प का चुनाव करने से पहले दोनों के बीच के अंतर को समझ लें, फिर फैसला करें। 

    इंवर्टर AC एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जिसमें कंप्रेसर की स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है। इनमें मिलने वाले कंप्रेसर जरूरत के अनुसार अपनी स्पीड को बढ़ा या घटा सकते हैं, जिससे बिजली की खपत कम होती है और टेंपरेचर भी मेनटेन रहता है। वहीं इनवर्टर AC बिजली की बचत करने में भी सक्षम होते हैं और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं। जबकि बात अगर बिना इन्वर्टर वाले Air Conditioner की करें तो इनका कंप्रेसर अपनी पूरी स्पीड में काम करता है और टेंपरेचर सेटिंग तक पहुंचने पर बंद हो जाता है। फिर, जब तापमान बढ़ता है, तो कंप्रेसर पुनः चालू हो जाता है जिस वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती है और तापमान में उतार-चढ़ाव महसूस होता है। हालांकि, नॉन-इनवर्टर AC की शुरुआती कीमत कम होती है, जिससे यह उन लोगों के लिए उपयुक्त हो सकता है जिनका बजट सीमित है या जो AC का उपयोग कम करते हैं।

    Inverter AC vs Non Inverter AC कौन है गर्मियों के लिए बेस्ट? विकल्प देखकर सही चुनाव करें!

    गर्मियों में एयर कंडीशनर खरीदने से पहले अगर आपके मन में भी सवाल उठ रहे हैं कि इन्वर्टर एसी या फिर नॉन इन्वर्टर एसी में से कौन बेहतर है तो अब आपकी ये समस्या हल हो जाएगी, क्योंकि नीचे दोनी ही तरह के Split AC में तुलना कर उनकी खूबियों और खामियों के बारे में बताया गया है जिससे आपको सही विकल्प चुनने में मदद मिलेगी। इस लेख में हम बात करने वाले हैं पैनासोनिक डायकिन, लॉयड, गोदरेज और वोल्टास ब्रांड के इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी की जो कि 1.5 टन क्षमता में 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आते हैं। 

    1. Panasonic 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Split AC 

    सबसे पहले बात करते हैं पैनासोनिक कंपनी के इस स्मार्ट स्प्लिट एसी की जो ना केवल आपकी बिजली बिल पर बचत करवाता है व साथ ही कई तरह की सहूलियत भी प्रदान करता है। पैनासोनिक का यह एसी 7 इन 1 कंवर्टिबल मोड व ट्रू AI मोड के साथ आता है जिसमें इंवर्टर कंप्रेसर भी दिया जा रहा है ताकि ये हीट लोड के मुताबिक पावर एडजस्ट कर सके है। वहीं इस पैनासोनिक Inverter AC में आपको हिडन डिस्प्ले व एयर प्यूरिफिकेशन के लिए PM 0.1 फिल्टर भी मिल जाता है। पैनासोनिक कंपनी के इस एयर कंडीशनर को एलेक्सा, गूगल, मीराई मोबाइल एप द्वारा संचालित किया जा सकता है जो कि इसे यूजर फ्रेंडली भी बनाता है। Inverter AC vs Non Inverter AC

    यहां देखें

    वहीं इस पैनासोनिक एयर कंडीशनर में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी जा रही है। यह पैनासोनिक एसी कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ आता है जिससे इसकी कूलिंग अच्छी होती है और ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाती है। अगर आप 170 स्क्वेयर फीट तक के एरिया में ठंडक पहुंचाने के लिए एक नया एसी लगवाना चाहते हैं तो यह एक बेहतर विकल्प साबित होगा।  Panasonic AC Price :₹36,990

    Panasonic Air Conditioner के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- व्हाइट
    • वजन- 33 kg
    • कैपेसिटी- 1.5 Ton AC 
    • वोल्टेज-‎230 Volts
    • वॉटेज- ‎‎‎‎‎‎1615 Watts

    क्यों खरीदें?

    • 17230 ब्रिटिश थर्मल यूनिट कूलिंग पावर
    • कंवर्टिबल है
    • 3 स्टार एनर्जी रेटिंग

    क्यों ना खरीदें?

    • ना खरीदने का कोई कारण नहीं है।

    2. Daikin 1.5 Ton 3 Star Fixed Speed Split AC   

    आप चाहें तो घर में डायकिन के इस फिक्सड स्पिलिट एसी को भी लगवा सकते हैं। डायकिन का यह फिक्सड स्पीड स्पिलट एसी 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आता है जिससे सालाना आपको सिर्फ ‎989.31 kw hr की बिजली खर्च करनी होगी। डायकिन का यह Non Inverter AC पावरफुल एयर फ्लो देने वाले डुअल फ्लैप के साथ आती है। साथ ही डायकिन के इस एसी में एयर प्यूरीफिकेशन के लिए PM 2.5 फिल्टर भी दिया गया है। Inverter AC vs Non Inverter AC

    यहां देखें

    इस डायकिन एसी की खासियत है कि इसमें पावर चिल ऑपरेशन मिलेगा जो कि क्विक कूलिंग देता है व इसमें मिलने वाले कोआंडा एयर फ्लो की वजह से कमरे के कोने-कोने में हवा सर्कुलेट होती है। ड्राई मोड, सेल्फ डायग्नोसिस, डस्ट फिल्टर, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन जैसे स्पेशल फीचर्स भी इस एयर कंडीशनर में दिए गए हैं। Daikin AC Price :₹40,200

    Daikin Air Conditioner के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- व्हाइट
    • वजन- 51 kg 500 g
    • कैपेसिटी- 1.5 Ton AC 
    • वोल्टेज-‎230 Volts
    • वॉटेज- ‎‎‎‎‎‎1278 Watts

    क्यों खरीदें?

    • एंटी कोरोजिव 
    • डीह्युमिडिफायर
    • कॉपर कंडेंसर

    क्यों ना खरीदें?

    • ग्राहक के मुताबिक LED डिस्प्ले नहीं है।

    3. Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC  

    अमेजन के बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स की लिस्ट में शामिल लॉयड का यह एयर कंडीशनर बजट फ्रेंडली है व इसकी कूलिंग भी काफी बढ़िया है जिस वजह से ग्राहकों द्वारा इसे काफी ज्यादा पसंद किया गया है। लॉयड के इस एयर में आपको 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग मिलती है, जिसका सालाना पावर कंजम्प्शन 956.79 किलोवॉट है। लॉयड की यह Inverter AC Price में कम है व इसमें वेरिएब स्पीड कंप्रेसर दिया गया है जो कि हीट लोड के मुताबिक टेंपरेचर एडजस्ट कर लेता है।Inverter AC vs Non Inverter AC

    यहां देखें

    वहीं इस लॉयड एसी में PM 2.5 और क्लीन एयर फिल्टर भी एयर प्यूरिफाई करने के लिए दिया गया है। इस लॉयड एसी में आपको ब्लू फिन्स इवापोरेटर कॉइल्स दिए गए हैं जो कि कोरोजन रेसिस्टेंट हैं व इसे लो मेनटेनेंस बनाते हैंं। इस लॉयड एसी से 52 डिग्री तापमान में भी ठंडक मिलती है। साथ ही इस लॉयड एसी में 2 वे एयर स्विंग, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, हिडन LED डिस्प्ले दी जा रही है।  Lloyd AC Price :₹32,990

    Lloyd Air Conditioner के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- व्हाइट
    • वजन-36 kg 800 g
    • कैपेसिटी- 1.5 Ton AC
    • वोल्टेज-‎230 Volts
    • वॉटेज- ‎‎‎‎1565 Watts

    क्यों खरीदें?

    • 4m लांग एयर थ्रो
    • नॉइस लेवल कम है
    • R32 रेफ्रिजरेंट गैस

    क्यों ना खरीदें?

    • प्रोडक्ट में कोई दिक्कत नहीं हैं।

    और पढ़ें: जून की भीषण गर्मी का Daikin AC लगवाकर करें स्वैग से स्वागत! कम बिजली खर्च कर देते हैं बढ़िया ठंडक

    4. Godrej 1.5 Ton 3 Star Fixed Speed Split AC  

    अगर महंगा इन्वर्टर एसी खरीदने का बजट नहीं है तो गर्मियों से राहत पाने के लिए गोदरेज कंपनी के अस फिक्सड स्पीड स्प्लिट एसी को घर में लगवाया जा सकता है। गोदरेज का यह नॉन इंवर्टर एसी है जिसमें आपको इंवर्टर एसी के मुकाबले में कम नॉइस का सामना करना पड़ेगा। वहीं गोदरेज के इस Non Inverter AC में 618 CFM और 4 वे एयर स्विंग मिलता है जिससे कमरे के कोने-कोने में ठंडक पहुंचती है। Inverter AC vs Non Inverter AC

    यहां देखें

    यह गोदरेज एयर कंडीशनर 52 डिग्री तापमान में भी कूलिंग देती है और 150 स्क्वेयर फीट तक के मीडियम साइज रूम में ठंडक पहुंचाने के लिए बढ़िया हैं। यह गोदरेज का 3 स्टार एयर कंडीशनर है जो कि 100% कॉपर कंडेंसर, इवापोरेटर कॉइल्स और कनेक्टिंग ट्यूब्स भी दिए गए हैं। साथ ही इस गोदरेज एयर कंडीशनर में एंटी माइक्रोबियल सेल्फ क्लीन टेक्नोल़ॉजी भी मिलती है। Godrej AC Price :₹33,899

    Godrej Air Conditioner के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- व्हाइट
    • वजन-11 kg 
    • कैपेसिटी- 1.5 Ton AC
    • वोल्टेज-‎230 Volts
    • वॉटेज- ‎‎‎‎1325 Watts

    क्यों खरीदें?

    • साइलेंट ऑपरेशन
    • हैवी ड्यूटी कूलिंग
    • एंटी डस्ट फिल्टर

    क्यों खरीदें?

    • प्रोडक्ट में कोई समस्या नहीं है।

    5. Voltas 1.5 ton 3 Star Inverter Split AC   

    टाटाकंपनी के प्रोडक्ट वोल्टास का यह इंवर्टर एसी भी गर्मियों के लिए एक बजट फ्रेंडली और हाई कूलिंग देने वाला ऑप्शन है। यह वोल्टास एयर कंडीशनर 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला है जिसमें इंवर्टर कंप्रेसर दिया जा रहा है। वहीं इस वोल्टास एसी में एंटी डस्ट, एंटी माइक्रोबियल प्रोटेक्शन, एंटी कोरोजिव कोटिंग, LED डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोसिस, स्लीप मोड, टर्बो, एडजस्टेबल कूलिंग जैसी खूबियों मिलती है जो कि इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर करती है। वोल्टास के इस 1.5 Ton Inverter AC को आप मीडियम साइज रूम में लगा सकते हैं। Inverter AC vs Non Inverter AC

    यहां देखें

    वहीं इस वोल्टास एसी में कॉपर कंडेंसर कॉइल भी दिया गया है जो कि इसकी कूलिंग क्षमता बेहतर कर इसे लो मेनटेनेंस बनाता है। वोल्टास के इस एसी में स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन मिल रहा है व इस वोल्टास एसी का नॉइस लेवल सिर्फ 38 dB भी है जो कि काफी कम है। Voltas AC Price :₹32,990

    Voltas Air Conditioner के स्पेसिफिकेशन

    • कलर- व्हाइट
    • वजन-11 kg 700 g
    • कैपेसिटी- 1.5 Ton AC
    • वोल्टेज-‎230 Volts
    • वॉटेज- ‎‎‎‎4800 Watts

    क्यों खरीदें?

    • इंवर्टर कंप्रेसर
    • 4 कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स
    • एंटी फ्रीज थर्मोस्टेट

    क्यों ना खरीदें?

    • प्रोडक्ट में कोई कमी नहीं है।

    इंवर्टर एसी ( Inverter AC ) के अन्य विकल्प यहां देखें। 

    Image Credit: Freepik

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

    FAQ

    • 1. भारत में कौन सा एसी सबसे अच्छा है इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर?

      Inverter vs Non Inverter AC में अंतर की बात की जाएं तो बता दें कि इन्वर्टर एसी वैरिएबल-स्पीड ऑपरेशन के साथ काम करता है, जिसके परिणामस्वरूप ऑपरेशन शांत होता है। कंप्रेसर चालू होने पर नॉन-इन्वर्टर एसी अधिक शोर उत्पन्न कर सकता है। अपनी ऊर्जा दक्षता और आधुनिक तकनीक के कारण ये AC महंगे हैं। जबकि नॉन-इन्वर्टर एसी इन्वर्टर एसी की तुलना में किफायती कीमत पर आता है।
    • 2. कौन सा AC बिजली कम खाता है?

      5-स्टार की पावर रेटिंग वाला AC सबसे कम बिजली खाता है और 3-स्टार एसी की तुलना में बहुत बेहतर परफॉर्मंस देता है। 5 Star Split AC यूनिट 3-स्टार एसी की तुलना में कमरे को तेजी से ठंडा भी कर देता है।
    • 3. किस ब्रांड का एसी गर्मियों के लिए बेस्ट है?

      पैनासोनिक, वोल्टास, डायकिन, गोदरेज व Lloyd AC कंवर्टिबल कूलिंग फीचर के साथ आते हैं, जिसमें आपको एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर व कॉपर कंडेंसर कॉइल भी मिल जाएगा। ये सभी एयर कंडीशनर्स गर्मियों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो कि बिजली भी बेहद कम खर्च करते हैं।