herzindagi
image

Bigg Boss 18 Grand Finale: फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर लीक हुआ विनर का नाम! क्या यह सदस्य उठाएगा शो की ट्रॉफी?

बिग बॉस 18 के फिनाले की तारीख नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर विनर के नाम को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। इस बार का फिनाले 19 जनवरी को होगा। कई फैन पेज विनर के नाम को लेकर चौंकाने वाले दावे कर रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-15, 16:10 IST

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस टीवी का एक ऐसा रियलिटी शो है, जो अपने हर सीजन में कॉन्ट्रोवर्सीज और सुर्खियां दोनों ही बटोर लेता है। इसके सीजन 18 का फिनाले जल्द ही होने जा रहा है। Bigg Boss 18 Grand Finale 19 जनवरी को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा। खबरों की मानें तो घर से शिल्पा शिरोडकर बेघर हो चुकी हैं और अब शो को अपने टॉप-6 मिल गए हैं। घर में अब विवियन डीसेना, रजत दलाल, चुम दरांग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा हैं। इसी के साथ, अब विनर के नाम को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर विनर के नाम को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि बिग बॉस के फैन पेज किसे इस सीजन का विनर बता रहे हैं।

विवियन डीसेना को बताया जा रहा है बिग बॉस 18 का विनर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by The Khabri🔄 (@realthekhabri)

बिग बॉस के किसी भी सीजन की शुरुआत के साथ, शो और इसके कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई फैन पेज सोशल मीडिया पर एक्टिव जाते हैं। इन पेज पर आपको शो से जुड़ी कई सारी अपडेट्स मिलती हैं और कई बार एडवांस में ही, शो से जुड़ी खबरें इन पर आउट हो जाती हैं। ऐसे में अब सीजन 18 का फिनाले नजदीक है और विनर के नाम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। बिग बॉस से जुड़े एक पेज द खबरी ने शो के टॉप-5 और विनर को लेकर एक फाइनल प्रिडक्शन दिया है। इसके हिसाब से, इस सीजन की ट्रॉफी, विवियन डीसेना के हाथ लगेगी। वहीं, रजत दलाल और करणवीर मेहरा फर्स्ट और सेंकेड रनरअप होंगे। इसके अलावा, चुम दरांग चौथे और अविनाश मिश्रा 5वें नंबर पर होंगे यानी शिल्पा शिरोडकर के बाद ईशा सिंह का सफर घर में खत्म हो जाएगा। कई और पेज भी वोटिंग ट्रेंड्स में विवियन को ही नंबर 1 बता रहे हैं। यह भी देखना होगा कि मनी ब्रीफकेस लेकर कौन-सा सदस्य शो से बाहर होता है। खैर, यह भी सिर्फ एक प्रिडक्शन है और विनर के नाम को लेकर अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

शो की शुरुआत में विवियन और एलिस को बताया गया था टॉप-2

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)

बिग बॉस 18 की प्रीमियर नाइट पर विवियन डीसेना को चैनल का लाडला बोलकर, घर में एंट्री दी गई थी। उन्हें और एलिस को टॉप-2 कंटेस्टेंट बताया गया था हालांकि, एलिस काफी पहले शो से आउट हो गई थीं। विवियन डीसेना कलर्स और टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस रहे हैं। जहां काफी लोगों ने घर में उनके जेंटलमेन बिहेवियर को लेकर उनकी सराहना की और उन्हें ट्रॉफी का हकदार बताया। वहीं, कई बार उनके कम कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा।

यह विडियो भी देखें

More For You

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: घर से बेघर होते ही चाहत पांडे ने इस कंटेस्टेंट को बता दिया शो का विनर, स्वीमिंग पूल वाले वीडियो से लेकर सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड के नाम तक किए चौंकाने वाले खुलासे

19 जनवरी को विनर के नाम का होगा ऐलान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 18 के विनर के नाम का ऐलान 19 जनवरी को होगा। कलर्स टीवी पर संडे रात 9.30 बजे, शो का फिनाले टेलीकास्ट होगा। इस दिन जनता के वोटों के आधार पर, विनर तय होगा। शो जीतने वाले को चमचमाती हुई ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलेगी।

 

 यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: फिनाले वीक में सामने आए Top 6 के नाम, शो से कटा इस सदस्य का पत्ता

 

Bigg Boss 18 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है और आप किसे ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Instargam/Colors

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।