herzindagi

ट्रेवल करने से पहले वुमेन ये 10 चीजें अपने बैग में जरूर रखें

जब भी वुमेन ट्रेवल करने का प्लान करती हैं तो बैग पैकिंग में काम का सामान रखने के बदले फालतू का सामान ज्यादा पैक कर लेती हैं। ट्रेवलिंग के टाइम पर अगर जरूरी सामान ना मिले तो ट्रेवलिंग का मजा कम हो जाता है इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार अपने बैग को चेक कर लें कहीं आप जरूरी सामान पैक करना तो नहीं भूल गईं।

Kirti Jiturekha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 26 Sep 2017, 16:09 IST

इमरजेंसी किट

Create Image :

ट्रेवल करते टाइम आप अपने बैग में इमरजेंसी किट जरूर रखे। इस किट में पेन किलर, सैनिटायजर, हैंड वाश, सूई और धागा जैसी जरूरी चीजे रखना ना भूले। इन सब चीजों को एक किट में रखने से आपको इन्हें ढूढने के लिए बार-बार बैग नहीं खोलना पड़ेगा।

पावर बैंक

Create Image :

ट्रेवल करते टाइम सबसे ज्यादा इस्तेमाल फोन का होता है। सैल्फी और गूगल मैप का यूज करने के चक्कर में स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाती है। ऐसे में आपको जरूरत है फोन चार्ज करने के लिए बैटरी बैकअप की। जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेकअप बैग

Create Image :

अक्सर देखने में आता है कि गर्ल्स मेकअप बैग तैयार करते समय उसमें लिपिस्टक और आई मेकअप जैसे चीजे तो रख लेती हैं लेकिन बॉडी लोशन, हेयर सिरम और सेनेटरी नैपकिन्स जैसी जरूरी चीजे भूल जाती हैं। साथ ही आप अपने मेकअप बैग में बॉडी फ्रेशनेस से जुड़ी चीजे भी रख सकते हैं।

पेपर आइट्म बैग

Create Image :

बैग पैकिंग करते समय टिकट, पासपोर्ट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वीसा आदि को रखना न भूलें। इसके अलावा इन्हेंन रखने के लिए सही जगह चुनना बहुत जरूरी है जिससे कि ये कभी भी कहीं भी जरूरत पर आसानी से निकाले जा सकें। 

टॉर्च

Create Image :

ट्रेवलिंग में आपके लिए सबसे अच्छा उपयोगी डिवाइस टॉर्च हो सकता है। इसे गलती से भी बैग में रखना ना भूलें।  

हेयर स्ट्रेटनर

Create Image :

गर्ल्स को बालों की स्टाइलिंग करने का शौक होता है तो इसके लिए आप मिनी हेयर इक्विपमेंट अपने साथ रख सकती है। मिनी हेयर इक्विपमेंट को बस प्लग में लगाने की जरूरत होती है और आप बहुत आसानी से अपने बालों को स्ट्रेट या फिर ड्राई कर पाएंगी। 

लगेज ट्रैकर

Create Image :

लगेज को लेकर टेशन लेने की जरूरत नहीं है। अगर ट्रेवलिंग के टाइम पर आपको अपने लगेज की टेंशन ज्यादा रहती है तो आप लगेज ट्रेकर डिवाइस का यूज कर सकते हैं। आपको बस इसे चार्ज करके अपने बैग में रखना है। अगर आपका सामान कहीं गुम हो जाता है तो आप इस डिवाइस की मदद से उसे ढूंढ़ सकती हैं। 

डायरी और पैन

Create Image :

ट्रेवलिंग के लिए पैकिंग करते समय आप अपने बैग में एक डायरी रखना ना भूलें। इससे आप किसी जगह की खासियत के बारे में लिख सकती हैं और जरूरत पड़ने पर कोई फोन नंबर भी नोट कर सकती हैं। 

लॉन्ड्री बैग

Create Image :

आप अपने यूज किए हुए गंदे कपड़े, अंडर गारमेंट्स और जूते-चप्पल को अलग रखने के लिए इस बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Women do keep these 10 things in your bag before travelling | women do keep these 10 things in your bag before travelling | Herzindagi