महिला हो या पुरुष हर किसी के मन में कभी न कभी पेरेंट्स बनने की चाहत तो होती ही हैं। एक छोटे से बच्चे के जीवने में आजाने के बाद जो खुशियां लाइफ में जुड़ जाती हैं उन्हें शब्दों में बयान कर पाना बहुत मुश्किल है। फिर चाहे माता-पिता आम हों या फिर कोई सेलिब्रिटी। आज हम ऐसे ही 10 सेलिब्रिटीज के बारे में आपको बताएंगे जो 2019 में ही पेरेंट्स बने हैं।
1बरुन सोबती और पशमीन मनचंदा

टीवी एक्टर बरुन सोबती और पशमीन मनचंदा के घर इस वर्ष एक नन्हीं परी ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने सिफत रखा।
2कपिल शर्मा और गिन्नी चतार्थ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चातरथ की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। 12 दिसंबर को उनकी शादी को पूरा 1 वर्ष हो गया है। इसी वर्ष उन्हें बेबी गर्ल हुई है। यह खबर कपिल ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को दी।
3समीरा रेड्डी और अक्षाइ वार्दे

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमीरा रेड्डी ने जुलाई के महीने में एक सुंदर बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद वजन बढ़ने के कारण वह काफी डिप्रेशन में चली गई थीं।
4सुरवीन चावला और अक्षय ठक्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुवीन चावला को इसा वर्ष बेटी हुई थी जिसका नाम उन्होंने ईवा रखा था।
5अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल लिव इन में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ काफी समय से रह रहे हैं। अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को हालही में एक बेबी भी हुआ है जिसका नाम उन्होंने अरकी रामपाल रखा है। अर्जुन रामपाल ने हालही में अपनी वाइफ मेहर को डायवॉर्स भी दिया है।
6छवि मित्तल और मोहित हुसैन

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ओर मोहित हुसैन को हाल ही में दूसरा बेबी हुआ है। उन्हें इस बार बेटा हुआ है जिसका नाम उन्होंने अरहाम हुसैन रखा है। आपको बता दें कि छवि अपनी प्रेगनेंसी के टाइम पर काफी एक्टिव थीं और उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी डायरी भी शेयर की थी।
7एमि जैक्सॉन और जॉर्ज

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमि जैक्सॉन ने हालही में बेबी बॉय को जन्म दिया है और उसका नाम एंड्रीज रखा है। आपको बता दें कि अभी एमि और जॉर्ज की शादी नहीं हुई है।
8माही विज और जय भानुशाली

माही विज और जय भानुशानी को हाल ही में बेबी गर्ल हुई है। उन्होंने वर्ष 2010 में शादी की थी और 2 बच्चे भी गोद लिए थे जो उन्हीं के सर्वेंट के हैं।
9एकता कपूर

सेरोगेसी की मदद से एकता कपूर भी इस बार मां बन गईं और उन्हें बेबी बॉय हुआ है। अपने बेटे का नाम उन्होंने रवी कपूर रखा है यही नाम उनके पिता जितेंद्र का भी है। एकता कपूर एक सिंगल मदर हैं।
10सौमया टंडन और सौरभ

बहुचर्चित कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी इसी वर्ष एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त वह काफी एक्टिव थीं और हमेशा ही अपने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए टिप्स शेयर करती रहती थीं।