प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से क्यों मिले बॉलीवुड सेलिब्रिटी, जानिए असली वजह

By Inna Khosla11 Jan 2019, 19:24 IST

दिल्ली में बॉलीवुड के जाने माने सेलिब्रिटी रणबीर सिंह से लेकर आलिया भट्ट तक और करन जौहर से लेकर एकता कपूर तक सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचे। दरअसल में प्रधानमंत्री इनसे सिनेमा का समाज पर जिस तरह का प्रभाव पड़ रहा है उस बारे में बात करना चाहते थे।

बॉलीवुड स्टार्स और फिल्मेकर्स प्रधानमंत्री से इसलिए मिले क्योंकि वो सिनेमा को लेकर उनके साथ खास बातचीत करना चाहते हैं। GST से लेकर फिल्मों का जिस तरह से समाज पर प्रभाव पड़ रहा है उन सबके बारे में इस मीटिंग में बातें हुई।

Read more: आलिया-रणबीर और एकता कपूर सहित प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची बॉलीवुड पलटन, हुई कई मुद्दों पर बात

अगर आपको याद हो तो कुछ सेलिब्रिटीज़ इससे पहले भी इस तरह की एक मीटिंग प्रधानमंत्री से कर चुके थे जिसके बाद इस बात की कड़ी आलोचना हुई थी कि इस मीटिंग में कोई भी एक्ट्रेस या महिला फिल्ममेकर शामिल क्यों नहीं हुई। शायद यही वजह थी कि इस बार एकता कपूर से लेकर आलिया भट्ट जैसे सेलिब्रिटी भी यहां पहुंचे और इस मीटिंग में अपनी बातें रखी।