herzindagi
Deepika Padukone Picture With Father latest

Happy Birthday Prakash Padukone: दीपिका पादुकोण और उनके पिता की यह तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पिता प्रकाश पादुकोण की ये खास तस्वीरें आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। 
Editorial
Updated:- 2019-06-10, 16:38 IST

पिता और पुत्री का संबंध बेहद प्यारा होता है। जहां बेटियां पिता के लिए परियां होती हैं वहीं पिता बेटियों के लिए उनके रियल लाइफ हीरो होते हैं। बॉलिवुड सेलिब्रिटीज भी इससे अछूते नहीं हैं। आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता एवं बैडमिंटन चैंपियन रह चुके प्रकाश पादुकोण का जन्मदिन है। इस अवसर पर हम आपको दीपिका पादुकोण और उनके पिता की कुछ खास तस्वीरें दिखाएंगे साथ ही उनके रिश्ते की खास बातें भी आपसे शेयर करेंगे। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के पिता भले ही लाइमलाइट से दूर रहते हैं मगर, दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करने में वह कभी कोई कसर नहीं छोड़ते। कुछ समय पहले की ही बात है जब प्रकाश पादुकोण ने अपनी दोनो बेटियों दीपिका और अनीशा के लिए एक बेहद इमोशनल लेटर लिखा था। इस लेटर को दीपिका पादुकोण ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के वक्त पढ़ कर सुनाया था और तब वह काफी इमोशनल हो गई थीं। 

 इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण के ये '5 प्रेरक विचार' आपको भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे

Deepika Padukone Sister Anisha

बैडमिंटन चैम्पियन प्रकाश पादुकोण ने लिखा था, ‘ मेरी प्यारी बेटियों दीपिका और अनीशा, तुम दोनों ही अपनी लाइफ के उस मोड़ पर खड़े हो जहां से तुम दोनों का स्ट्रगल शुरू होता है। मैं इसलिए आज तुम दोनों से कुछ बातें शेयर करना चाहता हूं। जब मैंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था तब, स्टेडियम्स इतने नहीं थे कि वहां जा कर प्रैक्टिस की जा सके। तब मैंने एक मैरिज हॉल में प्रैक्टिस करना शुरू किया था। वहीं मैंने सब कुछ सीखा था। मैनें यह भी सीखा कि लाइफ में आपको हमेशा वो नहीं मिल सकता जो आप चाहते हो। हर बार आपको सफलता भी नहीं मिलती। मगर आपको खुद पर से विश्वास नहीं खोना चाहिए। अगर आपको कुछ पाना है तो आपको कुछ तो खोना ही होगा। इस तरह के अप्स और डाउंस लाइफ में आते रहते हैं। मगर, आपको हमेशा बुरे समय में भी अच्छी चीजें तलाश लेनी चाहिए। मैंने तुम दोनो को हमेशा यह बात सिखाई है कि आपको दोनों अपनी जरूरतों और इच्छाओं को खुद ही पूरा करें। इस बात का इंतजार न करें कि आपके पेरेंट्स आपके लिए क्या कर रहे हैं।’

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण के विज्ञापन पर पति रणवीर सिंह ने किए नॉटी कॉमेंट्स, प्‍यार है या फिर प्रोमोशन स्‍टंट

Deepika Padukone Family Unseen Pictures

प्रकाश पादुकोण ने अपने इस इमोशनल लेटर में अपनी बेटी दीपिका पादुकोण के लिए लिखा कि, ‘दीपिका, तुम जब घर आती हो तो अपने सारे काम खुद करती हो, जब हमारे घर में गेस्ट आते हैं तो तुम जमीन पर भी सोई हो। खाना खाने के बाद तेबल को साफ करने का काम भी तुम करती हो। तुम्हें कभी-कभी लगता होगा कि तुम इतनी बड़ी स्टार हो पर हम तुम्हें कभी भी स्टारों वाली ट्रीटमेंट घर पर क्यों नहीं देते।

More For You

 

मगर, तुम्हें मैं बता दूं कि तुम भले ही कितनी बड़ी स्टार बन जाओ हमारे लिए तो हमेशा ही हमारी बेटी ही। दीपिका एक वक्त ऐसा भी आएगा जब कैमरे की चकाचौंध नहीं होगी। मगर, तब तुम्हारे दोस्त और तुम्हारा परिवार तुम्हारे साथ होगा। इसलिए काम पूरे दिल से करों मगर, रिश्तों को साथ लेकर चलो। जो तुम्हारे पास है उसके लिए दिन रात ईश्वर को धन्यवाद करो। कुछ वक्त ईश्वर के बारे में सोचो। आपने जीवने को स्वस्थ और सुखी बनाओ। ’

Deepika Padukone Picture With Father

दीपिका पादुकोण ने शेयर की थीं ये बातें 

हर सवाल को बेहद गंभीर और सूजबूझ के साथ देने वाली दीपिका पादुकोण ने बार मीडिया से अपने बचपन की शैतानियों की बातें शेयर की थीं। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण बचपन में बहुत शैतान थीं। उन्होंने बताया था, ‘बचपन में मैं बहुत शैतान थी। मुझे कभी भी किसी से भी डर नहीं लगता था।

 

जब मैं बहुत ज्यादा शैतानी कर लेती थी तो पापा मुझे घर पर ही बने एक गोदाम में बंद कर देते थे। उस गोदाम से मैं आज भी डरती हूं। वहां जाने के बाद मेरी सारी शैतानी खत्म हो जाती थी। ’

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।