क्‍या है ‘Tweak India’? जानिए ट्विंकल खन्‍ना से

इस वीडियो में एक्‍टर-प्रोड्यूसर-ऑथर ट्विंकल खन्‍ना से जानिए उनके आने वाले नए वेंचर ‘Tweak India’ के बारे में। 

Anuradha Gupta

एक्‍टर-प्रोड्यूसर-ऑथर ट्विंकल खन्‍ना किसी भी तरह के परिचय की मोहताज नहीं हैं। ट्विंकल खन्‍ना जो करती हैं वह सबसे हट कर होता है। यह बात उन्‍होंने एक बार फिर से साबित की है। ट्विंकल खन्‍ना ने अपना एक नया वेंचर शुरू किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘ट्वीक इंडिया’ की यह एक तरह का डिजिटल प्‍लैटफॉर्म है। इस प्‍लैटफॉर्म हर तरह के एक्‍सपर्ट होंगे जो महिलाओं के दिन प्रति दिन से जुड़ी चीजों पर चर्चा करेंगे। ट्विंकल के इसे नए वेंचर के बारे में आप उन्‍हीं से इस वीडियो में जान सकते हैं। तो देर किस बात की वीडियो क्लिक करें और जानें क्‍या है ‘ट्वीक इंडिया’। 

Disclaimer