स्वरा भास्कर, यह नाम बॉलीवुड की टॉप बोल्ड एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। स्वरा भास्कर जितनी बोल्ड ऑन स्क्रीन नजर आती हैं उससे ज्यादा वह ऑफ स्क्रीन हैं। मुद्दा कोई भी हो स्वरा भास्कर कभी भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटतीं। इस कारण उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। स्वरा भास्कर को पहली बार तब ट्रोल किया गया था जब उन्होंने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में एक अडल्ट सीन दिया था। इस सीन को देखने के बाद लोगों ने इस फिल्म को बच्चों और फैमिली के साथ बैठ कर न देखने की हिदायत दी थी। इसके बहुत सारे अवसरों पर स्वरा को ट्रोल किया गया। स्वरा भास्कर भी कभी ट्रोल्स से घबराई नहीं। बल्कि उन्होंने खुल कर सबको जवाब दिया है।
हर जिंदगी डॉट कॉम से खास बातचीत में स्वरा भास्कर से जब ट्रोल्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इनसे मेरा खास रिश्ता है। अब तो मैनें सुबह उठते ही ट्विटर देखना बंद कर दिया है। मगर, अब तो ट्रोल्स मेरे को इंस्टाग्राम पर भी परेशान करते हैं। मुझे तो लगता है कि इन सभी को बर्थ डे विश करना या फिर गिफ्ट भेजना शुरू कर दूं। देखिए न कितनी महनत करते हैं ये लोग। कोई मेरे लिए बोर्ड लेकर खड़ा हो जाता है तो कोई एयरपोर्ट पर पीछे पड़ जाता है तो कोई केवल मुझे ट्रोल करने के लिए इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाता है।’
केवल ट्रोल्स पर ही नहीं बल्कि नेपोटिज्म पर भी स्वरा भास्कर ने खुल कर बोला। उन्होंने कहा,‘इसमें प्रॉबलम ही क्या है। अब राहुल गांधी राजीव गांधी के बेटे हैं तो इसमें वह क्या कर सकते हैं। मैं अपने माता पिता की बेटी हूं और बहुत खुश हूं कि मुझे इस जन्म में उनकी बेटी बनने का अवसर मिला। सोनम कपूर अनिल कपूर की बेटी हैं तो वह इसमें क्या करें। हां, स्टार किड होने का उन्हें जो प्रिवलेज मिला है उसे एक्सेप्ट करें। उससे मुकरने की क्या जरूरत है।’