herzindagi

इन 10 तस्‍वीरों में झलक रहा है सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे का गहरा प्‍यार

दुनिया को अलविदा कह बॉलीवुड के दिग्&zwj;गज एक्&zwj;टर सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है मगर सुशांत को कोई अबतक भुला नहीं पा रहा है। सुशांत के काम से लेकर उनकी लव लाइफ तक से जुड़ी बातें इंटरनेट और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। खासतौर पर सुशांत और उनकी एक्&zwj;स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की कई पुरानी तस्&zwj;वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप लगभग 4 वर्ष पहले ही हो चुका था, इसके बावजूद दोनों के बीच दोस्&zwj;ती का रिश्&zwj;ता कायम था। सुशांत के जाने के बाद अंकिता और उनके रिश्&zwj;तों को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि अंकिता-सुशांत साथ होते तो शायद यह नौबत ही नहीं आती तो कोई कह रहा है कि अंकिता ही सुशांत का ट्रू लव थीं। चलिए हम आपको तस्&zwj;वीरों के जरिए अंकिता-सुशांत के बीच रहे गहरे प्&zwj;यार की झलक दिखाते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 21 Jan 2022, 08:01 IST

पहली मुलाकात

Create Image :

सुशांत-अंकिता की पहली मुलाकात वर्ष 2009 में आए टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्‍ता' के सेट पर हुई थी। सुशांत-अंकिता टीवी सीरियल का प्रोमो शूट करते वक्‍त अचानक ही एक-दूसरे से टकरा गए थे, तब अंकिता ने सुशांत को काफी एटीट्यूड में अपना परिचय दिया था। 'पवित्र रिश्‍ता' के शुरुआती दिनों में अंकिता-सुशांत एक दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे। मगर बाद में दोनों अच्‍छे दोस्‍त और फिर एक दूसरे के लवर बन गए। 

 

रह गई हैं बस सुशांत की यादें

Create Image :

इस तस्‍वीर में अंकित सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के नजर आ रही हैं।14 जून 2020 के दिन सुशांत के निधन के बाद से अंकिता काफी डिस्‍टर्ब हैं। वह सुशांत से जुड़ी यादों को समेटे उनके घर भी गई थीं, जहां वह उनके परिवार से मिली थीं। सुशांत-अंकिता की लव स्‍टोरी जितनी बेमिसाल थी, उतना ही दुखद था उसका अंत। मगर अब केवल इन दोनों के रिश्‍तों की यादें ही बची हैं। 

इस तरह किया था प्रपोज

Create Image :

सुशांत ने अंकिता को रियालिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन-4' में एक एपिसोड के दौरान प्रपोज किया था। सुशांत ने कहा था, 'मैं जो काम सात जन्‍मों में भी करने के बारे में नहीं सोच सकता था, वह आज मैं 7 मिनट में करने जा रहा हूं। अंकिता मैं तुम से बहुत प्‍यार करता हूं और पूरी जिंदगी तुम्‍हारे साथ बिताना चाहता हूं।' तब अंकिता ने भी नेशनल टेलिविजन पर सुशांत के प्रपोजल को एक्‍सेप्‍ट किया था। 

 

लिव-इन में साथ रहते थे अंकिता-सुशांत

Create Image :

अंकिता-सुशांत 6 साल लिव-इन में साथ रहे हैं। एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्‍यू में सुशांत ने अंकिता के लिए कहा था, 'अंकिता में बहुत धैर्य है। वह मुझे हमेशा खुश रखने की कोशिश करती है। वह बहुत ज्‍यादा खूबसूरत हैं और मैं अंकिता को लेकर कोई चांस नहीं लेना चाहता हूं।' इतना ही नहीं, सुशांत ने अंकिता के लिए यह लाइनें भी कही थीं, 'मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का। उसी को देखकर जीते हैं, जिस काफिर पर दम निकले।'

करने वाले थे शादी

Create Image :

वर्ष 2016 की शुरुआत में एक अवॉर्ड फंक्‍शन के दौरान जब मीडिया ने सुशांत से पूछा था कि वह अंकिता से कब शादी कर रहे हैं तो उन्‍होंने कहा था कि वह दिसंबर में शादी कर लेंगे। मगर उससे पहले सुशांत-अंकिता के ब्रेकअप की खबरे आ गई थीं। अंकिता से ब्रेकअप के बाद मुंबई के मलाड में स्थित अंकिता का घर भी सुशांत ने छोड़ दिया था। 

गोवा में बिताते थे हॉलीडेज

Create Image :

जब सुशांत-अंकिता साथ में थे तो वह अक्‍सर घूमने-फिरने के लिए गोवा जाया करते थे। यह तस्‍वीर भी उसी दौरान की है, इस तस्‍वीर में अंकिता और सुशांत साथ में बहुत ही अच्‍छे और खुश नजर आ रहे हैं। 

सुशांत के लिए अंकिता थीं शॉक एब्जॉर्वर

Create Image :

बिग बॉस कंटेस्टेंट और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अंकिता-सुशांत की तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'अंकिता तुम सुशांत की शॉक एब्जॉर्वर थी। तुम सुशांत का साथ तब तक नहीं छोड़ती थी, जब तक उसके चेहरे पर मुस्‍कुराहट वापिस न आ जाए।' वैसे यह बात सुशांत के करीबी दोस्‍त संदीप सिंह ने भी कही है कि अंकिता सुशांत से बेहद प्‍यार करती थीं और उनकी खुशी के लिए वह कुछ भी कर सकती थीं। 

अंकिता की घर की नेमप्‍लेट पर है सुशांत का नाम

Create Image :

एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए सुशांत के बहुत ही करीबी दोस्‍त रहे संदीप सिंह ने बताया है कि अंकिता-सुशांत के ब्रेकअप के बाद भी अंकिता ने अपने घर की नेमप्‍लेट से सुशांत का नाम नहीं हटाया था। अंकिता हमेशा सुशांत की खुशियों की ही दुआ करती थीं। वहीं सुशांत भी ब्रेकअप के बाद भी अंकिता की हमेशा तारीफ ही करते थे। 

ब्रेकअप की वजह

Create Image :

अंकिता-सुशांत के ब्रेकअप की ठोस वजह कभी सामने नहीं आई। न ही दोनों ने खुल कर कभी इस पर बात की। मगर फिल्‍म 'राबता' की शूटिंग के दौरान यह चर्चे जरूर थे कि सुशांत और कृति सैनॉन की नजदीकियों के कारण अंकिता-सुशांत का ब्रेकअप हो गया है। 

ब्रेकअप के बाद भी सुशांत-अंकिता में लगाव

Create Image :

ब्रेकअप के बाद भी सुशांत-अंकिता के बीच का लगाव खत्‍म नहीं हुआ था। फिल्‍म 'मणिकर्णिका' का पोस्‍टर जब अंकिता ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था तब सुशांत ने अंकिता को बधाई दी थी और अंकिता ने भी सुशांत को 'थैंक्‍स' कहा था।