पटौदी परिवार की शहज़ादी यानी सोहा अली खान का जन्मदिन 4 अक्टूबर को है। सोहा ने 2004 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और उनकी डेब्यू फिल्म थी, 'दिल मांगे मोर'। सोहा अली खान जब आई थीं तो उनकी खूबसूरती को लेकर काफी कुछ कहा जाता था। उनकी शक्ल उनकी मां शर्मीला टैगोर से मिलती है। अब जब मां और नानी इतनी स्टाइलिश रही हैं तो फिर पटौदी खानदान की सबसे छोटी शहज़ादी यानी इनाया नाओमी खेमू कैसे पीछे रह जाएंगी। इनाया की उम्र दो साल है, लेकिन उन्हें बेहद खूबसूरत कपड़ों और हेयरस्टाइल के साथ देखा जाता है। लेकिन सिर्फ इनाया ही क्यों आप अपनी बिटिया रानी को भी इसी तरह स्टाइलिश बना सकती हैं। जरा एक बार इनाया की इन तस्वीरों पर नजर डालें और लें इंस्पिरेशन-
1रॉयल ब्लू का जलवा-

ये तस्वीर है इनाया और तैमूर अली खान की जो कार में आराम से बैठे हुए हैं। इसमें इनाया ने बहुत ही खूबसूरत नीले रंग की फ्रॉक पहनी हुई है। रॉयल ब्लू रंग बच्चों पर काफी खिलता है। साथ ही उनकी क्यूट फाउंटेन पोनीटेल तो है ही
2कंट्रास्ट रंग का सलवार सूट-

दूसरी तस्वीर भी इनाया नाओमी और तैमूर की ही है जिसमें इनाया ने कंट्रास्ट रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। इनाया का ये लुक काफी अच्छा है।
3नवरात्री के लिए लुक इंस्पिरेशन-

नवरात्री पर अगर बिटिया के लिए लुक की इंस्पिरेशन चाहिए तो इसके लिए इनाया का ये लुक देखिए। लहंगा चोली और क्यूट हेयरबैंड वाला ये लुक काफी जंच रहा है।
4मैचिंग चश्मा-

अब बच्चों को स्टाइलिश बनाना है तो कई सारी एक्सेसरीज भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। यहां इनाया की स्माइल और उनकी दो चोटी और पिंक ड्रेस के साथ मैचिंग चश्मा देख लीजिए।
5कूल कैप में बच्चों का स्टाइल-

जब एक्सेसरीज की बात हो रही है तो कूल कैप कैसे छूट सकती है। इनाया अपने पापा की तरह जीन्स और टी-शर्ट पहने हुए हैं और उसके साथ ही कूल कैप भी है।
6हेयरस्टाइल में ट्विस्ट-

छोटे बच्चे अगर खेल रहे हैं तो उनके बालों को बांधना अच्छा होता है। अब इनाया की ये तस्वीर देख लीजिए। किस तरह वो रंगी हुई हैं, लेकिन बाल परफेक्ट स्टाइल में हैं।
7मां के साथ मैचिंग-

मां के साथ मैचिंग भी की जा सकती है। इनाया और सोहा एक जैसे रंग के कपड़े पहने हुए हैं और अपनी बेटी को अपने जैसा रंग पहनाए हुए हैं। ऐसी ट्विनिंग आप भी कर सकती हैं।
8मैचिंग टी-शर्ट और जूते-

मैचिंग टीशर्ट और जूते। ये लुक बच्चों पर हमेशा जंचता है और आप अपनी गुड़िया को भी ऐसे ही स्टालिश लुक में कपड़े पहना सकती हैं।
9हॉट पिंक का ट्रेंड-

हॉट पिंक रंग वैसे भी ट्रेंड में है और ऐसे में बच्चों के लिए तो ये काफी खूबसूरत लुक दे सकता है। अपनी बेटी के वॉर्डरोब में भी आप इस रंग के कपड़े इस्तेमाल कर सकती हैं।