Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Birthday Special: सोहा अली खान ने अभी से इनाया को बनाया है स्टाइलिश, अपनी बेटी के लिए आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

    सोहा अली खान के जन्मदिन पर देखिए उनकी लाडली की तस्वीरें। किस तरह से सोहा बना रही हैं इनाया को स्टाइलिश। 
    author-profile
    Published - 03 Oct 2019, 16:51 ISTUpdated - 04 Oct 2019, 09:13 IST
    inaaya naumi cute pics with taimur main

    पटौदी परिवार की शहज़ादी यानी सोहा अली खान का जन्मदिन 4 अक्टूबर को है। सोहा ने 2004 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और उनकी डेब्यू फिल्म थी, 'दिल मांगे मोर'। सोहा अली खान जब आई थीं तो उनकी खूबसूरती को लेकर काफी कुछ कहा जाता था। उनकी शक्ल उनकी मां शर्मीला टैगोर से मिलती है। अब जब मां और नानी इतनी स्टाइलिश रही हैं तो फिर पटौदी खानदान की सबसे छोटी शहज़ादी यानी इनाया नाओमी खेमू कैसे पीछे रह जाएंगी। इनाया की उम्र दो साल है, लेकिन उन्हें बेहद खूबसूरत कपड़ों और हेयरस्टाइल के साथ देखा जाता है। लेकिन सिर्फ इनाया ही क्यों आप अपनी बिटिया रानी को भी इसी तरह स्टाइलिश बना सकती हैं। जरा एक बार इनाया की इन तस्वीरों पर नजर डालें और लें इंस्पिरेशन-

     

    1रॉयल ब्लू का जलवा-

    inaaya and taimur pic in car

    ये तस्वीर है इनाया और तैमूर अली खान की जो कार में आराम से बैठे हुए हैं। इसमें इनाया ने बहुत ही खूबसूरत नीले रंग की फ्रॉक पहनी हुई है। रॉयल ब्लू रंग बच्चों पर काफी खिलता है। साथ ही उनकी क्यूट फाउंटेन पोनीटेल तो है ही

     

    2कंट्रास्ट रंग का सलवार सूट-

    inaaya and taimur

    दूसरी तस्वीर भी इनाया नाओमी और तैमूर की ही है जिसमें इनाया ने कंट्रास्ट रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। इनाया का ये लुक काफी अच्छा है। 

     

    3नवरात्री के लिए लुक इंस्पिरेशन-

    inaaya khan soha ali khan

    नवरात्री पर अगर बिटिया के लिए लुक की इंस्पिरेशन चाहिए तो इसके लिए इनाया का ये लुक देखिए। लहंगा चोली और क्यूट हेयरबैंड वाला ये लुक काफी जंच रहा है। 

     

    4मैचिंग चश्मा-

    inaaya khemu eyes

    अब बच्चों को स्टाइलिश बनाना है तो कई सारी एक्सेसरीज भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। यहां इनाया की स्माइल और उनकी दो चोटी और पिंक ड्रेस के साथ मैचिंग चश्मा देख लीजिए। 

     

    5कूल कैप में बच्चों का स्टाइल-

    inaaya naumi kemmu cute pics kunal kemmu

    जब एक्सेसरीज की बात हो रही है तो कूल कैप कैसे छूट सकती है। इनाया अपने पापा की तरह जीन्स और टी-शर्ट पहने हुए हैं और उसके साथ ही कूल कैप भी है। 

     

    6हेयरस्टाइल में ट्विस्ट-

    inaaya naumi kemmu cute pics

    छोटे बच्चे अगर खेल रहे हैं तो उनके बालों को बांधना अच्छा होता है। अब इनाया की ये तस्वीर देख लीजिए। किस तरह वो रंगी हुई हैं, लेकिन बाल परफेक्ट स्टाइल में हैं। 

     

    7मां के साथ मैचिंग-

    soha ali khan age

    मां के साथ मैचिंग भी की जा सकती है। इनाया और सोहा एक जैसे रंग के कपड़े पहने हुए हैं और अपनी बेटी को अपने जैसा रंग पहनाए हुए हैं। ऐसी ट्विनिंग आप भी कर सकती हैं। 

     

    8मैचिंग टी-शर्ट और जूते-

    soha ali khan biography

    मैचिंग टीशर्ट और जूते। ये लुक बच्चों पर हमेशा जंचता है और आप अपनी गुड़िया को भी ऐसे ही स्टालिश लुक में कपड़े पहना सकती हैं। 

     

    9हॉट पिंक का ट्रेंड-

    soha ali khan family

    हॉट पिंक रंग वैसे भी ट्रेंड में है और ऐसे में बच्चों के लिए तो ये काफी खूबसूरत लुक दे सकता है। अपनी बेटी के वॉर्डरोब में भी आप इस रंग के कपड़े इस्तेमाल कर सकती हैं।