Case Study: जो बन सकता था रक्षक वही बन गया रेपिस्ट, देखें वीडियो

इस वीडियो में रेप केस की एक दुखद घटना का जिक्र कर रही हैं सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट कमलेश जैन। 

Anuradha Gupta

तेलंगाना रेप केस हो या फिर उन्नाव रेप केस। दोनों ही केस में एक महिला का जीवन जीने का अधिकार उससे छीन लिया गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कई महिलाओं को इस घटना में अपना अत्मसम्मान, खुशियों यहां तक की अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। ऐसी ही एक केस की दास्तां सुना रही हैं सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट कमलेश जैन। कमलेश जी ने इस केस को खुद हैंडल किया था। इस केस में रेप सरवाइवर को उन्होंने न केवल इंसाफ दिलवाया बल्कि उसके खोए हुए आत्मविश्वास को भी जगाया। चलिए उन्हीं से सुनते हैं इस पूरे केस को। 

 
Disclaimer