सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची नीता अंबानी, विशेष पूजा की तस्‍वीरें हुईं वायरल

अंबानी फैमिली में कुछ भी शुभ कार्य होता है तो वह भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर जरूर जाती हैं। आईपीएल में टीम की जीत के बाद एक बार फिर नीता अंबानी मंदिर में माथा टेकने पहुंची। उनके हाथों में ट्रफी भी थी। मंदिर में उन्‍होंने विशेष पूजा भी की। 

Anuradha Gupta

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद टीम को जो ट्रफी मिली उसे लेकर नीता अंबानी सीधे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। दरअसल, अंबानी फैमिली में जब भी कोई शुभ काम होता है तो नीता अंबानी सबसे पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच कर गणेश जी का आशीर्वाद लेती हैं। इस बार भी मुंबई इंडियंस ने जब आईपीएल में चिन्‍नई सुपर किंग को हराया और ट्रफी जीती तो नीता सीधे उस ट्रफी को लेकर मंदिर पहुंच गई। 

इस दौरान नीता ने पिंक कलर का प्‍लाजो सूट पहना हुआ था। वह इस सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। साथ ही उनके चेहरे में ट्रफी जीतने की खुशी भी साफ झलक रही थीं। नीता अंबानी ने मंदिर पहुंच कर ट्रफी को वहां मौजूद बच्‍चों के हाथों मे दे दिया और उसके बाद गणेश जी की पूजा की। नीता ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के बाद जूहू स्थित राधा कृष्‍ण मंदिर में भी माथा टेका। 

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस ने चिन्‍नई सुपर किंग को 1 रन से हराया था। 

 
Disclaimer