बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जितने फेमस हैं, उतनी ही फेमस हैं उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा। नव्या न तो फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं न ही फिल्म इंडस्ट्री से, इसके बावजूद नव्या का स्टारडम किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। नव्या की उम्र 23 वर्ष है और इतनी कम उम्र में ही नव्या ने फैशन के मामले में सभी टॉप एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है। नव्या के फैशन लुक्स और उनकी लाइफ स्टाइल से जुड़ी बहुत सारी बातें आए दिन मीडिया में चर्चा का विशष रहती हैं। मगर इस वक्त नव्या का इंस्टाग्राम अकाउंट चर्चा में है, जिसे कुछ दिन पहले ही नव्या ने प्राइवेट अकांउट से पब्लिक अकाउंट कर दिया है। नव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ही तस्वीरें शेयर की, मगर वह सभी बेहद खास हैं।
चलिए आज हम आपको नव्या के अकाउंट से उनकी 10 बेस्ट तस्वीरों की झलक दिखाते हैं।
इस तस्वीर में नव्या नवेली नंदा अपने नाना अमिताभ बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके साथ उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा, भाई अगस्त्या नंदा, मामा अभिषेक बच्चन, मामी ऐश्वर्या राय बच्चन, बुआ नताशा नंदा और कजिन आराध्या बच्चन भी हैं।
इस तस्वीर में नव्या अपने नाना अमिताभ बच्चन के साथ हैं। तस्वीर के साथ नव्या ने कैप्शन लिखा है, 'लाइन वहीं से शुरू होती है, जहां आप खड़े होते हैं।' आपको बता दें कि यह अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का डायलॉग भी है।
पिता निखिल नंदा के साथ नव्या की यह तस्वीर बेहद प्यारी है। इस तस्वीर में नव्या काफी छोटी नजर आ रही हैं। नव्या ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, 'फादर तो कोई भी बन सकता है, मगर डैड तो केवल स्पेशल लोग ही बन पाते हैं।'
इस तस्वीर में नव्या अपने पूरे परिवार के साथ हैं। इस तस्वीर में उनके पिता निखिल नंदा, मां श्वेता बच्चन नंदा और भाई अगस्त्या नंदा नजर आ रहे हैं। तस्वीर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई खुशी का अवसर है और तब ही सभी के चेहरों पर खूबसूरत मुस्कुराहट बिखरी हुई है।
शो मैन राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा नव्या की दादी थीं। 14 जनवरी 2020 को 71 साल की उम्र में ऋतु का निधन हो गया था। नव्या अपनी दादी से काफी प्यार करती थीं और अब भी हर मौके पर वह उन्हें याद जरूर करती हैं।
इस तस्वीर में नव्या अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में नव्या के साथ उनके दोस्त आर्यन खान भी नजर आ रहे हैं। आर्यन बॉलीवुड के बादशा शाहरुख खान के बेटे हैं। आपको बता दें कि नव्या और आर्यन ने एक ही कॉलेज साथ में पढ़ाई की है और दोनों ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं।
इस तस्वीर में नव्या अपने नाना के परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां बिताती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके साथ अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में नव्या एथनिक लुक में नजर आ रही हैं। नव्या ने लहंगा पहना हुआ है और साथ में हैवी ज्वेलरी भी पहनी हुई है। वह इस अवतार में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
नव्या अपने छोटे भाई अगस्त्या नंदा से बेहद प्यार करती हैं और इस तस्वीर में दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार झलक भी रहा है।
यह नव्या और अगस्त्या की बचपन की तस्वीर है। आपको बता दें कि नव्या का बचपन दिल्ली में अपने पिता निखिल नंदा के घर में बीता है। अब नव्या अपनी मां श्वेता के साथ अधिकतर समय मुंबई में रहती हैं। गौरतलब है कि मुंबई में श्वेता बच्चन का अपना एक फैशन ब्रांड शोरूम है।