मदर डे के खास दिन क्या आपको भी याद आती है मां की वो रोक टोक जब आप शोपिंग करती हैं, छोटे कपड़े पहनती हैं या फिर लेट घर आती हैं। तो देखिये ये वीडियो और बताइए क्या आपकी मां भी ऐसी ही हैं। मां वैसे किसी भी बात के लिए जब रोकती है तो उसमें भलाई बच्चों की ही होती है लेकिन बच्चे हैं कि मां की रोक टोक से हमेशा परेशान ही हो जाते हैं। अब इस मदर डे के खास मौके पर आप ये वीडियो जरुर देखिये और ये बताइए कि क्या आपकी मम्मी भी आपकी शोपिंग से परेशान हैं। क्या आपकी मम्मी आपको छोटे कपड़े पहने से रोकती हैं। इस मदर्स डे पर आप मां से कह सकती हैं कि आप उनकी सारी बातें मानने वाली हैं। वैसे मां की सारी बातें मान लेंगी तो आपका भला हो जाएगा लेकिन बच्चे मन के सच्चे हैं भला जो उन्हे अच्छा ना लगे वो उसे कैसे मान जाएं।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें इस लिंक पर: https://goo.gl/fgAA7j
Read more: टीवी इंडस्ट्री के ये बेटे हैं अपनी मां के लाडले, सहबन तो अपनी मां को मानते हैं सुपर हीरो
मदर्स डे के लिए आप अपनी मां को क्या खास कहना चाहती हैं उनके बारे में क्या सोचती हैं ये आप उन्हें आज ही बता दीजिए। कभी-कभी आप जो महसूस करती हैं उन्हें शब्दों में कह देना भी खुबसूरत होता है। मां को हमेशा खास महसूस करवाने से आपको भी खास ही महसूस होता है। तो HerZindagi.com के साथ आप भी अपनी मम्मी को इस मदर्स डे पर क्या मैसेज देने वाली हैं ये हमारे साथ भी शेयर कर सकती हैं।
Credits
Producer: Rohit Chavan
Editor: Anand Sarpate