मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की शादी को डेढ़ साल हो चुके हैं। 2018 में इस जोड़े ने शादी की थी और उसके पहले 5 साल एक दूसरे को डेट किया था। इन दोनों की शादी ने मीडिया में बहुत सुर्खियां बटोरी थीं। कारण था उनकी उम्र का अंतर। मिलिंद अंकिता से 26 साल बड़े हैं। इसके कारण ये जोड़ा सुर्खियों में रहता है। मिलिंद 54 साल के हैं और अंकिता 28 साल की। मिलिंद की ये दूसरी शादी है। आज मिलिंद सोमन के जन्मदिन पर जानिए इनकी लव स्टोरी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और देखिए तस्वीरें।
1कैसे मिले थे दोनों-

अंकिता मिलिंद से मिलने से कुछ दिन पहले ही सिंगल हुई थीं। फ्लाइट अटेंडेंट अंकिता ने उस समय मिलिंद को चेन्नई के एक होटल में देखा था और क्योंकि वो बहुत बड़ी फैन थीं इसलिए उनसे मिलने गईं। पर वो व्यस्त थे। उसके बाद एक नाइट क्लब में मुलाकात हो गई और अंकिता ने खुद आगे बढ़कर मिलिंद को डांस के लिए पूछा। इसके बाद सिलसिला चलता गया।
2ऐसे हुआ अंकिता को प्यार-

Humans of Bombay को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि वो मिलिंद से ज्यादा करीब नहीं आना चाहती थीं, लेकिन मिलिंद ने जिस संजीदगी से अंकिता के ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात की और आगे बढ़ने को कहा वो काफी अच्छा था। इसके बाद अंकिता को मिलिंद से प्यार होने लगा।
35 साल तक की डेटिंग-

अंकिता और मिलिंद ने एक दूसरे से शादी करने के पहले 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके साथ ही वो धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आते गए।
4एक तस्वीर के कारण जगजाहिर हुआ था रिश्ता-

मिलिंद और अंकिता का रिश्ता एक तस्वीर के कारण जगजाहिर हुआ था। वो 2017 में SS18 फैशन इवेंट में गए थे और उस इवेंट में अंकिता के साथ हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर खींच ली गई थी जो वायरल हो गई। इसके बाद से ही मिलिंद और अंकिता के बारे में खबरें आने लगीं और SS18 इवेंट के कारण लोगों को लगा कि अंकिता 18 साल की हैं।
5घर वाले थे चिंतित-

अंकिता के घर वाले इस रिश्ते को लेकर परेशान थे और तस्वीर पब्लिश होने के बाद तो उन्हें बेटी की बहुत चिंता होने लगीं।
6मिलिंद से छोटी हैं उनकी सास-

मिलिंद सोमन की सास उनसे उम्र में छोटी हैं और इस बात को लेकर भी उनके घर में समस्या हुई थी। मिलिंद से दो साल छोटी हैं उनकी सास।
7 ऐसे हुई शादी-

तस्वीर पब्लिश होने के बाद लगातार अंकिता को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं और इसके बाद ही दोनों ने शादी का फैसला लिया।
8ऐसे किया घर वालों को राज़ी-

मिलिंद और अंकिता ने अपने घर पर कह दिया था कि वो एक साथ रहना चाहते हैं। भले ही शादी हो या न हो। इसपर अंकिता की मां ने कहा था कि एक वक्त उनका मन जरूर बदलेगा। लेकिन एक दूसरे के प्रति डेडिकेशन देखकर दोनों के ही परिवार वाले राज़ी हो गए।
9इस दिन हुई थी शादी-

अंकिता और मिलिंद की शादी 22 अप्रैल 2018 को हुई थी। उनकी शादी अलीबाग के एक फार्महाउस में हुई थी जहां बहुत ज्यादा लोग नहीं थे।
10अंकिता बहुत क्यूट हैं-

मिलिंद एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि अंकिता बहुत क्यूट हैं और उन्हें देखते ही वो आकर्षित हो गए थे।
11उम्र के फासले के बारे में ये कहा-

मिलिंद ने उम्र के फासले के बारे में कहा है कि अगर दो लोग एक दूसरे को लेकर कंफर्टेबल होते हैं तो फिर उम्र का फासला मायने नहीं रखता। ये बात मिलिंद ने एक इंटरव्यू में कही थी।