Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    मलाइका, करीना, अनुष्का, सारा, आपके फेवरेट स्टार्स ने ऐसे मनाया अपना नया साल, देखिए PICS

    आपके फेवरेट स्टार्स नए साल में कुछ मस्ती कर रहे हैं। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपना नया साल शान से मना रहे हैं देखिए ये तस्वीरें। 
    author-profile
    Published - 02 Jan 2020, 12:14 ISTUpdated - 02 Jan 2020, 12:21 IST
    arjun malaika kiss and other celebs new year celebration

    नया साल शुरू हो गया है और यकीनन आप भी काफी अच्छे से अपना नया साल मना रही होंगी, लेकिन मैं आपको बता दूं कि हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना नया साल काफी अच्छे से मना रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे किसी न किसी जगह घूमने गए हैं और साथ ही खूब सारी मस्ती भी कर रहे हैं। इन सभी सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटोज पोस्ट की हैं और यकीनन इनकी मस्ती देखकर शायद आपको थोड़ी सी जलन होगी। तो चलिए आज इन सेलेब्स की मस्ती भी देख ही लेते हैं। 

    1अर्जुन और मलाइका का नया साल-

    arjun malaika  year celebration with style

    गोवा में मलाइका अरोड़ा अपने करीबी दोस्तों के साथ मौजूद हैं और नए साल की शुरुआत इन्होंने अपने प्यार यानी अर्जुन कपूर को किस करते हुए की। 

     

    2फुल फ्रेम पिक्चर-

    arjun malaika and gang new year

    मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता और सभी दोस्त मौजूद थे। एक फुल फ्रेम पिक्चर के साथ उन्होंने अपने नए साल का आगाज़ किया। 

     

    3जैकलीन की मस्ती-

    jacqueline fernandez and varun dhawan skining

    जैकलीन फर्नांडिज इस समय स्वित्जरलैंड में मौजूद हैं। जी हां, सही समझा आपने ये Gstaad में ही हैं जहां इस समय आधा बॉलीवुड मिल जाएगा। खैर, वो स्कीइंग करते वक्त काफी मस्ती कर रही थीं और वो थोड़ा सा गिर भी गईं।

    4वरुण और जैकलीन की कॉफी-

    jacqueline fernandez new year celebration

    Gstaad में ही नताशा दलाल के साथ वरुण धवन भी मौजूद हैं। तो जैकलीन, उनकी मां और उनकी बहन के साथ एक कॉफी तो बनती है। 

     

    5सैफ और करीना का स्टाइल-

    kareena kapoor saif ali khan and taimurnew year

    सैफ अली खान और करीना कपूर तैमूर संग न्यू इयर पार्टी में काफी स्टाइल में दिखे। करीना का ड्रेस हो या सैफ का सूट या फिर नन्हे तैमूल का फॉर्मल गेटअप ये काफी अच्छा लग रहा है। 

    6भूमी का स्विमसूट-

    new year bhumi pedneka swim suit

    भूमी पेडनेकर को वैसे तो काफी मुश्किल से बिकिनी में देखा जाता है, लेकिन नए साल की शुरुआत इन्होंने भी ऐसे ही की है। फैन्स ने भूमी की काफी तारीफ की है और साथ ही साथ भूमी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो पानी में खेलते हुए मस्ती कर रही हैं।

    7सारा और इब्राहिम की बॉन्डिंग-

    sara ali khan and ibrahim khan

    सारा और इब्राहिम नए साल में चिल करते दिखे। सारा अली खान कोच्ची और मालदीव्स की ट्रिप पर थीं। ये तस्वीर मालदीव्स के एक रिजॉर्ट की है। 

     

    8सारा का धार्मिक अवतार-

    sara ali khan temple mosque church

    इससे पहले सारा अली खान ने कोच्ची में चर्च, मंदिर और मस्जिद में जाकर दर्शन किए। सारा ने वो तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डालीं। 

     

    9शिल्पा शेट्टी की फैमिली वेकेशन-

    shilpa shetty and family new year celebration

    शिल्पा शेट्टी की ये खूबसूरत सी फोटो लंदन के पास कंट्रीसाइड की है। शिल्पा शेट्टी की तस्वीर हमें फैमिली वेकेशन गोल्स दे रही है। 

     

    10श्रद्धा का जैकेट स्टाइल-

    shraddha kapoor new year celebration ()

    श्रद्धा कपूर भी इस समय वेकेशन पर हैं और उन्होंने अपनी सन किस्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो सूरज की धूप सेक रही हैं और दूसरी में वो अपने यलो जैकेट को सही करती हुई नजर आ रही हैं। 

    11सुहाना खान और अनन्या पांडे का न्यू इयर-

    suhana khan ananya pandey new year

    सुहाना खान, आर्यन खान, अनन्या पांडे और उनके दोस्त भी अपना नया साल साथ में ही मना रहे हैं। ये सभी अपने नए साल में काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

     

    12तापसी का स्टाइल-

    taapsee pannu new year celebration

    तापसी ने भी समुद्र का किनारा चुना अपना नया साल मनाने के लिए और देखिए वो कितनी खुश नजर आ रही हैं। 

     

    13तापसी और उनकी गैंग-

    taapse pannu and gang new year celebration

    तापसी अपनी गैंग के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। दोस्तों के साथ नया साल मनाने का मजा ही कुछ और होता है। 

     

    14अनुष्का की सन किस्ड फोटो-

    anushka sharma gstaad photos

    अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी Gstaad में ही हैं। अनुष्का की ये फोटो काफी अच्छी लग रही है।