
15 मई को माधुरी का बर्थ डे है। 50 प्‍लस होने के बाद भी माधुरी आज भी बेहद ग्रेसफुल नजर आती हैं और आज भी उनकी खूबसूरती के दीवनों की कमी नहीं है। इसलिए माधुरी के जन्‍मदिन पर हम आपको उनकी कुछ ऐसी तस्‍वीरें दिखाएंगे जो ज्‍यादा पुरानी तो नहीं हैं, मगर आपने उन्‍हें पहले कभी नहीं देखा होगा। तो अगर माधुरी दीक्षित आपकी फेवरेट एक्‍ट्रेस हैं तो इस स्‍लाइडशो को पूरा जरूर देखें। <span style="font-size: xx-small;"><strong>All Image Credit: Pallav paliwal </strong></span>


वर्ष 1999 में अमेरिका बेस्ड दिल के डॉक्टर राम नेने से शादी करने के बाद माधुरी भी पति संग गृहस्थी बसाने के लिए अमेरिका ही चली गई थीं। मगर बॉलीवुड इंडस्ट्री से उनका लगाव कभी खत्म नहीं हुआ। वह बीच-बीच में फिल्मों की शूटिंग के लिए भारत आती रहती थीं। मगर शादी के बाद माधुरी का जब दूसरा कमबैक हुआ तो वह ब्लॉकबस्टर था। माधुरी ने वर्ष 2007 में फिल्म 'आजा नच ले' से दोबारा बॉलीवुड में एंट्री की और फिर उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। यह फिल्म तो ज्यादा नहीं चली, मगर फिल्म के गाने और माधुरी के डांस दोनों की खूब तारीफ हुई। यह तस्वीर उन्हीं दिनों की है।

28 फरवीर 2020, यह तस्वीर तब की है जब कोविड ने देश में अपने पैर पसारने शुरु ही किए थे। उस दौरान आने वाले कल से बेखबर माधुरी अपने पति के साथ डिनर डेट पर गई थीं।

यह तस्वीर 26 सितंबर 2014 की है। दिल्ली में हुए एक ईवेंट में माधुरी भी शामिल हुई थीं। इस ईवेंट पर माधुरी को बेहद सिंपल साड़ी लुक में देखा गया था, जिसमें वह बहुत ही ग्रेसफुल नजर आ रही थीं।

वर्ष 2016 अगस्त 5, के दिन की यह तस्वीर इस बात की गवाह है कि माधुरी केवल फैशन वर्ल्ड का ही हिस्सा नहीं हैं। वह सोशल वर्क में भी विश्वास रखती हैं और शायद तब ही माधुरी ने इस दिन नेशनलवाइड ब्रेस्टफीडिंग के प्रमोशन के लिए इस ईवेंट में हिस्सा लिया था।

इस तस्वीर में यह कह पाना मुश्किल है कि माधुरी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं या ताजमहल। आपको बता दें कि यह तस्वीर 25 दिसंबर 2016 की है, जब क्रिस्मस सेलिब्रेशन के लिए माधुरी परिवार संग आगरा पहुंच गई थीं।

वर्ष 2018 में जब केरल प्रांत में आई बाढ़ ने प्रलय मचा दिया था तब माधुरी ने भी अपना दुख प्रकट कर इस विपदा में उन परिवारों को ट्रिब्यूट दिया था, जिन्होंने अपनों को खो दिया था।

वर्ष 2019 में आई फिल्म कलंक माधुरी के करियर की खास फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में माधुरी ने वर्षों बाद एक्टर संजय दत्त के साथ केवल एक सीन साथ में दिया था। गौरतलब है, माधुरी और संजय को लेकर यह बात काफी चर्चा में रही है कि कुछ समय के लिए दोनों रिलेशनशिप में थे।

माधुरी दीक्षित की फैन फॉलोविंग के बारे में सभी जानते हैं। यहां तक कि देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के प्रेसिडेंट अमित शाह भी माधुरी की लोकप्रियता को नकार न सके और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह पार्टी द्वारा शुरुकिए गए 'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से मुलाकात करने पहुंच गए थे। यह तस्वीर उसी समय की है।

यह तस्वीर 27 अप्रैल 2019 की है। इस तस्वीर में माधुरी अपने बड़े बेटे और पति राम नेने के साथ फिल्म 'अवेंजर्स' देखने के लिए गई थीं।

यह तस्वीर 17 फरवरी 2020 की है। तस्वीर में माधुरी ने गोल्डन सीक्वेंस वर्क वाला बेहद खूबसूरत गाउन पहना हुआ है। यह तस्वीर एक सेलिब्रिटी वेंडिंग फंक्शन की है।