मथुरा में शुरू हुआ होली का जश्न, लोगों ने उठाया लट्ठमार होली का मज़ा, देखें तस्वीरें

मथुरा में होली का जश्न पूरी तरह से शुरू हो चुका है और लट्ठमार होली की बात ही निराली है। आप भी तस्वीरों में इस साल की होली के जश्न का मज़ा ले सकते हैं।
Samvida Tiwari

मथुरा की होली न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां होली का जश्न कुछ ख़ास ढंग से होता है जिसमें महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं और पूरी मथुरा नगरी इस दृश्य का आनंद उठाती है। होली के दौरान मथुरा के बरसाने का राधा रानी मंदिर परिसर उत्सव का स्थल बन जाता है। पहले दिन नंदगांव के पुरुष बरसाना में होली खेलने आते हैं। दूसरे दिन बरसाना के पुरुष नंदगांव जाते हैं। 

वास्तव में लाठियों का नज़ारा कुछ अनोखा होता है, जिसमें महिलाएं साड़ी पहने और घूंघट ओढ़े नज़र आती हैं और पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं। वहीं पुरुष ढाल से अपना बचाव करते नज़र आते हैं। होली का ये जश्न, होली के कुछ दिन पहले से ही नज़र आने लगता है। इस साल भी मथुरा में होली का जश्न शुरू हो चुका है और लोग इसका पूरा आनंद उठा रहे हैं। मथुरा की इस अनोखी होली की झलक आप भी तस्वीरों में देख सकते हैं। 

 

1 पुरुषों पर बरसीं लाठियां

मथुरा में होली का जश्न 23 मार्च मंगलवार को शुरू हो चुका है। लठमार होली में बरसाने की महिलाओं ने नंदगाव के पुरुषों पर लाठियां बरसाईं और दूर-दूर से आये पर्यटकों ने इस होली का भरपूर मज़ा उठाया। लठमार होली का जश्न तस्वीरों में मुख्य रूप से देखा जा सकता है। 

 

2 मास्क में दिखे लोग

वैसे तो भीड़-भाड़ की वजह से कोरोना की गाइड लाइन्स का उल्लंघन हुआ लेकिन कुछ लोग मास्क लगाए हुए नज़र आये। वास्तव में ये नज़ारा देखने वाला था जहां मास्क लगाए लोग एक -दूसरे  के साथ होली का जश्न मनाते नज़र आए और कोरोना का डर भुलाकर होली के रंगों में सराबोर हो गए। 

 

3 भक्ति में लीन दिखे लोग

बांके बिहारी की नगरी मथुरा में हमेशा लोग कान्हा की भक्ति में डूबे नज़र आते हैं। मथुरा में होली के जश्न में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब रंगों से सराबोर भक्त मानो कान्हा के साथ होली खेल रहे हों और भक्ति में पूरी तरह से डूब गए हों। तस्वीरों में भक्तों की श्रद्धा को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। 

 

4 उमड़ा भक्तों का सैलाब

मथुरा में होली के जश्न की शुरुआत में ही राधा-रानी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। राधा रानी मंदिर एक ऐसा मंदिर है जो राधा जी को समर्पित है और हर साल इस मंदिर में लड्डू मार होली की धूम रहती है। जिसमें भक्तों पर लड्डुओं को वर्षा की जाती है और भक्त इसका भरपूर आनंद उठाते हैं। 

 

5 हुई गुलाल की वर्षा

पूरे मथुरा शहर में होली का जश्न अपने चरम पर नज़र आया और होली के आगाज़ में ही गुलाल बरसने लगा। सभी भक्तों और मथुरा के स्थानीय लोगों ने एक -दूसरे पर गुलाल की वर्षा की और होली के रंगों में डूब गए। 

6 बच्चों में दिखी ख़ुशी की लहर

होली के रंगों का उत्साह सबसे ज्यादा बच्चों में होता है। जिसका इंतज़ार उन्हें होली शुरू होने के काफी दिनों पहले से रहता है। मथुरा में होली की शुरुआत के साथ ही बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गई जो तस्वीरों में साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। 

7 गले लगाकर मनाई खुशियां

होली का त्यौहार वास्तव में लड़ाई झगड़े को भूलकर गले लगाने का त्यौहार है। ऐसा ही नज़ारा मथुरा में लोगों के बीच नज़र आया जहां लोग एक दूसरे को गले लगाते और आपसी प्रेम का नज़ारा दिखाते नज़र आए। 

Holi Holi 2021 Mathura Vrindavan