मथुरा की होली न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां होली का जश्न कुछ ख़ास ढंग से होता है जिसमें महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं और पूरी मथुरा नगरी इस दृश्य का आनंद उठाती है। होली के दौरान मथुरा के बरसाने का राधा रानी मंदिर परिसर उत्सव का स्थल बन जाता है। पहले दिन नंदगांव के पुरुष बरसाना में होली खेलने आते हैं। दूसरे दिन बरसाना के पुरुष नंदगांव जाते हैं।
वास्तव में लाठियों का नज़ारा कुछ अनोखा होता है, जिसमें महिलाएं साड़ी पहने और घूंघट ओढ़े नज़र आती हैं और पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं। वहीं पुरुष ढाल से अपना बचाव करते नज़र आते हैं। होली का ये जश्न, होली के कुछ दिन पहले से ही नज़र आने लगता है। इस साल भी मथुरा में होली का जश्न शुरू हो चुका है और लोग इसका पूरा आनंद उठा रहे हैं। मथुरा की इस अनोखी होली की झलक आप भी तस्वीरों में देख सकते हैं।