जब बात बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की आती है, तो उसमें कैटरीना कैफ का नाम जरूर आता है। कैटरीना अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ, दोनों की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। कभी लोग उनकी बेमिसाल एक्टिंग के बारे में बात करते हैं, तो कभी उनके लिंकअप और ब्रेकअप, लोगों के लिए हॉट टॉपिक बन जाते हैं। मगर इन सबके अलावा भी कैटरीना कैफ की एक लाइफ है, जिसमें उनकी बहनें, मां और परिवार के अन्‍य सदस्‍य नजर आते हैं। कैटरीना बेशक एक बड़ी और फेमस एक्ट्रेस हों, मगर बात जब परिवार की आती है, तो एक आम लड़की की तरह उनके इमोशंस फूट पड़ते हैं। कैटरीना के इन इमोशंस को उनके इंस्टाग्राम पेज पर बखूबी देखा जा सकता है। 16 जुलाई को कैटरीना का बर्थडे होता है और इस अवसर पर हम आपको कैटरीना के बचपन और परिवार से जुड़ी कुछ तस्वीरें दिखाएंगे।
इस तस्वीर को कैटरीना ने 'मदर्स डे' के अवसर पर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। यह भी कैटरीना की बचपन की तस्वीर है। इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने बहुत अच्छा एक मैसेज भी लिखा है। कैटरीना ने लिखा है, 'मैं बचपन में सोचती थी कि मेरी मां हमेशा मुस्कुराती रहती हैं। ऐसा वह कैसे कर लेती हैं। अब पता चला कि जब आप दूसरों की सेवा करते हैं, तो मन प्रसन्न रहता है।'
इसाबेल अपनी बहन कैटरीना की तरह ही बहुत खूबसूरत हैं और डांस में माहिर हैं। दोनों की यह तस्वीर काफी पुरानी है।कैटरीना कैफ से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
कैटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है और मां का नाम सुजैन है। कैटरीना के माता-पिता काफी समय पहले ही अलग हो गए थे। कैटरीना की मां ने सिंगल मदर बन कर उनकी परवरिश की है। एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा था, 'पिता के नहीं होने के कारण जीवन में एक खालीपन आ जाता है। मैंने इसे महसूस किया है, मगर मेरी मां ने एक साथ दो भूमिकाएं निभाई हैं। मेरे जब बच्चे होंगे, तो मैं चाहूंगी कि उन्हें दोनों का प्यार मिले।'
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उन्हें यह खूबसूरती उनकी मां सुजैन से मिली है। यह तस्वीर इस बात का प्रमाण है।
कैटरीना की मां लंदन में रहती हैं और कैटरीना उनसे मिलने के लिए साल में एक बार क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए लंदन जाती हैं।
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी नानी की तस्वीर भी शेयर की है। कैटरीना की नानी का चेहरा उनकी मां सुजैन से काफी मिलता-जुलता है।
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ की एक नहीं 6 बहने हैं। उनकी सबसे बड़ी बहन का नाम स्टेफनले कैफ, दूसरे नंबर की बहन का नाम क्रिस्टीना, तीसरी बहन का नाम नताशा, चौथी बहन का नाम मेलिसा, पांचवी का नाम इसाबेल और सबसे छोटी बहन का नाम सोनिया है।
इस तस्वीर में भी कैटरीना अपनी बहनों के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि कैटरीना से बड़ी 3 बहनें हैं और छोटी 3 बहनें हैं।
कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल भी बॉलीवुड में धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म 'टाइम टू डांस' रिलीज भी हो चुकी है। इस फिल्म में उन्हें एक्टर सूरज पंचोली के साथ देखा गया था। इसाबेल मुंबई में कैटरीना के साथ ही रहती हैं। कैटरीना ने लॉकडाउन के दौरान अपनी बहन इसाबेल के साथ बहुत सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थीं, जिसमें वह बहन के साथ किचन में खाना पकाते हुए नजर आई थीं।
बहन इसाबेल के साथ कैटरीना की यह दूसरी तस्वीर भी लाजवाब है। इस तस्वीर में भी कैटरीना बहन के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं।