बॉलीवुड में कपूर सिस्टर्स यानी करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बीच की बॉडिंग किसी से छुपी नहीं है। दोनों बहनों में जितना एक दूसरे के लिए प्यार है वह एक आम बहनों के लिए एक मिसाल बन चुका है। आपको बता दें कि करिश्मा कपूर बहन करीना से 6 साल बड़ी हैं। मगर, दोनों के बीच की बॉन्डिंग एक दोस्त जैसी है। करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड भले ही अमृता अरोड़ा हों मगर, करिश्मा के लिए तो उनकी छोटी बहन करीना ही उनकी सबसे अच्छी दोस्त है। एक पुराने इंटरव्यू में जब करिश्मा से उनकी बहन करीना का उनके जीवन में महत्व पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'करीना मेरे लिए वरदान है। हम दोनों ही एक दूसरे के बहुत करीब हैं। वह बहन से ज्यादा मेरे लिए दोस्त है।'
करीना भी बहन करिश्मा को कम प्यार नहीं करती हैं। करिश्मा बहन करीना की गर्ल्स गैंग का एक मुख्य हिस्सा हैं। करीना अपने सरे सीक्रेट्स करिश्मा से जरूर शेयर करती हैं। फिर चाहे सैफ अली खान से अफेयर की बात हो या फिर कोई दूसरी पर्सनल बात। वैसे तो दोनों के प्यार की झलक तस्वीरों में या फिर किसी ईवेंट में दिख ही जाती है। मगर, आज हम आपको करीना और करिश्मा के बचपन की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे। इन तस्वीरों में आप दोनों के बीच के स्पेशल बॉन्ड को देख पाएंगे।
All Image Credit:Pinterest
1जब करिश्मा थी बॉटीवुड की टॉप एक्ट्रेस

करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी। जब तक करीना ने बॉलीवुड में एंट्री की करिश्मा बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी थीं। यह तस्वीर देखें। इसमें करीना कपूर अपनी टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ बैठी हैं। ऐसा लग रहा है कि यह किसी शादी की तस्वीर है।
2फेरी लुक

इस तस्वीर में करीना कपूर काफी छोटी नजर आ रही हैं वहीं करिश्मा भी टीनेजर ही लग रही हैं। तस्वीर में दोनों ही बहने परी जैसी लग रही हैं।
3अवॉर्ड के साथ करिश्मा-करीना

इस तस्वीर को बचपन की तो नहीं कहा जा सकता है मगर, यह तस्वीर काफी पुरानी जरूर है। करिश्मा और करीना की यह तस्वीर तब की है जब करिश्मा एक कामयाब एक्ट्रेस थीं और करीना ने बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं की थी। इस तस्वीर में करिश्मा का अवॉर्ड मिला है और करीना इससे काफी खुश नजर आ रही हैं।
4फैमिली पिक्चर

रणधीर कपूर और बबीता कपूर के बीच तलाक तो कभी नहीं हुआ मगर दोनों के बीच ज्यादा कभी नहीं बनी। दरअसल, अपनी दोनों बेटियों को एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं और रणधीर कभी भी इस फेवर में नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों में अलगाव हुआ था। बाद में करिश्मा कपूर ने बहुत ही कम उम्र में मां बबीता को अर्थिक रूप से सपोर्ट करने के लिए फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। इस तस्वीर में करिश्मा और करीना अपने माता-पिता के साथ हैं।
5बचपन की यादें

करीना इस तस्वीर में 1 या 2 वर्ष की नजर आ रही हैं वही करिश्मा की उम्र 7 या 8 बरस लग रही है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों ही बहने बहुत ही क्यूट लग रही हैं।
6मां के साथ करीना-करिश्मा

तस्वीर में करिश्मा को देख कर साफ झलक रहा है कि वह किसी फिल्म की शूटिंग के बीच यह तस्वीर अपनी बहन और मां के साथ क्लिक करवा रही हैं। करिश्मा फुल गेटअप में नजर आ रही हैं। वहीं करीना इस तस्वीर में टीनेजर लग रही हैं।
7मां-पिता के साथ करीना-करिश्मा

यह तस्वीर किसी अवॉर्ड फंक्शन की है। इस फंक्शन में मां बबिता और पिता रणधीर कपूर के साथ करिश्मा और करिना नजर आ रही हैं। तस्वीर में करीना का लुक बहुत ही अलग है। वही करिश्मा इस तस्वीर में युवा नजर आ रही हैं।
8ब्लैक एंड व्हाइट यादें

मां बबिता की गोद में करीना और बगल में बैठी करिश्मा, दोनों ही बेहद मासूम नजर आ रही हैं।
9बहनों का प्यार

करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बीच कितना प्यार है उसे मापा नहीं जा सकता मगर, इस बचपन की तस्वीर जिसमें दोंनो बहनों एक दूसरे को चिपका कर रखा उसे देख कर इनके रिश्ते की गहराई का अंदाजा लगा पानी मुश्किल नहीं है।
10सलमान खान के साथ दोनों बहनें

सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है। करीना कपूर ने भी सलमान के साथ 2 हिट फिल्में दी हैं। मगर उम्र में दोनों ही बहने सलमान से काफी छोटी हैं। इस तस्वीर को ही देख लें। करीना और करिश्मा दोनों ही इसमें काफी छोटी नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि सलमान करीना के साथ कोई हंसी मजाक कर रहे हैं।