Isha Ambani Pre Wedding Video: बॉलीवुड स्टार के साथ नाचा अंबानी और पीरामल परिवार, Beyonce की लाइव परफोर्मेंस ने किया क्रेज़ी

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेडिंग पार्टी में बॉलीवुड का हर स्टार नाचा लेकिन अंबानी और पीरामल फैमिली की डांस परफोर्मेंस ने सबको पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा इंटरनेशन सिंगर बेयोंसे की लाइव परफोर्मेंस पार्टी में सबको पसंद आयी।

Anuradha Gupta

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेडिंग पार्टी में बॉलीवुड का हर स्टार नाचा लेकिन अंबानी और पीरामल फैमिली की डांस परफोर्मेंस ने सबको पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा इंटरनेशन सिंगर बेयोंसे की लाइव परफोर्मेंस पार्टी में सबको पसंद आयी। ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में होगी। नीता अंबानी अपने घर से अपनी बेटी की बिदाई करेंगी। आनंद पीरामल बारात लेकर जब एंटीलिया आएंगे तो वो पल सबसे खास होगा। नीता अंबानी के दरवाज़े पर खड़ी होकर दुल्हे का स्वागत करेंगी सारी रस्में गुजराती रीति-रिवाज़ से ही होंगी। 

byonce live perfomance isha ambani wedding udaipur

ईशा अंबानी की शादी के संगीत में इंटरनेटशन सिंगर बेयोंसे ने अपने सुपरहिट गानों पर लाइव परफोर्म किया। इतना ही नहीं इंडियन लुक एंड फील के बियोंसे के आउटफिट ने उनके फैंस को क्रेज़ी कर दिया। 

shahrukh khan gauri dance isha ambani wedding main

गौरी खान ने पहली बार स्टेज पर शाहरुख खान के साथ डांस परफोर्म किया। किंग खान और गौरी का ये रोमांटिक डांस दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर था जिसमें गौरी खान ने फैशन डिज़ाइनर फाल्गुनी और शेन पिकॉक का लहंगा पहना था और शाहरुख खान ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी। वैसे किंग खान ईशा अंबानी की शादी का संगीत होस्ट भी कर रहे थे। अंबानी और पीरामल फैमिली ने शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्मों के गाने पर जमकर ठुमके लगाए। 

aishwarya rai abhishek isha ambani wedding main

ऐश्वर्या राय बच्चन भी ईशा अंबानी के संगीत में स्टेज पर अभिषेक बच्चन के साथ डांस करती दिखीं। ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी सुपरहिट फिल्म गुरु के गाने पर डांस किया। इतना ही नहीं उदयपुर के होटल द ओबोरॉय उदयविलास में जब आराध्या बच्चन पहुंची तो उन्होंने राजस्थानी डांस कल्चर देखा और साथ में डांस भी किया। 

deepika padukone ranveer singh isha ambani wedding sangeet udaipur

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पार्टी में एक साथ ही रहे। दीपिका ने इंडो वेस्टर्न रेड साड़ी पहनी थी। ईशा अंबानी के संगीत में लाइव ढोल भी बजे और बॉलीवुड के म्यूज़िक भी। रणवीर सिंह ने कभी ढोल पर डांस किया तो कभी फिल्मी गानों पर डांस करते दिखे। 

Disclaimer