टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया 'कसौटी जिंदगी की' शो से घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं। अगर आप भी उनकी फैन हैं, तो उनके जुड़े इन दिलचस्प सवालों के दीजिए जवाब।
Question 1 of 1010% Complete
Q1. उर्वशी ने टीवी इंडस्ट्री में 1993 में कौन से टीवी सीरियल के साथ डेब्यू किया था?
Q2. उर्वशी ढोलकिया के बेटों का नाम क्या है?
Q3. शो 'जमाना बदल गया' में उर्वशी के किरदार का नाम क्या था?
Q4. मुकेश खन्ना के शो शक्तिमान में उर्वशी किस रोल में नजर आई थीं?
Q5. पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' में उर्वशी ढोलकिया नेगेटिव भूमिका में नजर आई थीं। इस शो में लीड रोल में कौन सी एक्ट्रेस थीं?
Q6. 'कभी सौतन कभी सहेली' में उर्वशी सोनिया के किरदार में नजर आई थीं। इस शो की प्रोड्यूसर कौन थीं?
Q7. उर्वशी ढोलकिया 'बिग बॉस' के कौन से सीजन की विनर बनी थीं?
Q8. उर्वशी ने शो 'चंद्रकांता' में जिस रानी का किरदार निभाया था, उसका नाम क्या था?
Q9. उर्वशी के बेटों ने साजिद खान के साथ कौन सी फिल्म में एसिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था?