प्रदूषण पर पहले ही बहुत सारी फिल्में बनाई जा चुकी हैं। मगर, डायरेक्टर दीपा मेहता की वेब सीरीज ‘लैला’ में वर्तमान नहीं बल्कि भविष्य को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि प्रदूषण के जो बीज हम आज बो रहे हैं वह कल कैसा फल देने वाले हैं। Netflix पर 14 जून को रिलीज होने वाली यह वेब सीरीज राइटर प्रयाग अकबर के उपन्यास पर आधारित है। इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी मेन लीड रोल में हैं। हरजिंदगी डॉटकॉम की कॉन्टेंट हेड एवं लाइफ स्टाइल हेड मेघा ममगेन ने हाल ही में हुमा कुरैशी और दीपा मेहता से इंटरव्यू के दौराना कई सारी बातें की। जब हुमा से पूछा गया कि इस फिल्म में सबसे खास बात आपको क्या लगी, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे सेट पर हर दिन एक नई मुसीबत का सामना करना होता था। कभी कीचड़ में तो कभी कूड़े पर चलना होता था। हर दिन सोचती थी कि कल कुछ बहतर होगा मगर, हर दिन एक नई चुनौती का सामना करना होता था। जब मुझे इस बात का अहसास हुआ कि कुछ लोग तो ऐसा ही जीवन जी रहे हैं तो मेरा दिल टूट जाता था।’ आपको बता दें कि इस वेब सीरीज की मुख्य किरदार लैला है। जो एक बच्ची है और एक अनोखे मिशन पर निकली है। इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी के अलावा साउथ इंडियन एक्टर सिद्धार्थ भी नजर आएंगे।
Web Series Leila: बेहद थ्रिलिंग है हुमा कुरैशी की यह वेब सीरीज
कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में धमाकेदार रेड कार्पेट लुक्स देने के बाज जल्द ही Netflix हुमा कुरैशी की नई वेब सीरीज ‘लैला’ आने वाली है।
Disclaimer