herzindagi
How to use confused whatsapp meta ai

WhatsApp AI को नहीं समझ आ रही नई कमांड, जानें इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका

Whatsapp Meta AI: क्या वॉट्सऐप मेटा एआई का इस्तेमाल तस्वीर बनवाने के लिए करती हैं। अगर हां, तो आपने गौर किया क्या कि अब मेटा एआई आपकी बात को समझने में कंफ्यूज हो रहा है। चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2024-09-06, 20:16 IST

वॉट्सऐप पर नए अपडेट यूजर को काम करने को आसान बनाता है। हाला ही इस ऐप पर आए मेटा एआई फीचर की मदद से हम बड़े से बड़े प्रश्न का उत्तर बिना गूगल पर गए इस पर सर्च कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने गौर किया क्या कि अब मेटा एआई प्रश्नों के उत्तर देने में कंफ्यूज सा हो गया है। खासकर तस्वीरों को लेकर दिए गए कमांड को लेकर वह पूरी तरह से कंफ्यूज हो गया है। अगर आपने इस बात पर गौर नहीं किया है, तो आप इस एआई को कमांड देकर देख सकती हैं। लेकिन अगर आप पहली बार एआई से इमेज बनवा रही हैं, तो वह आपकी पहली तस्वीर को छोड़कर बाकी इमेज को पहले कमांड के हिसाब से ही बनाएगा। इस लेख में मैं आपको बताने जा रही हूं, कि आखिर मेटा एआई को क्या हो गया है।

क्यों हुआ मेटा एआई कंफ्यूज?

Meta Ai Use

मेटा एआई को कमांड देने पर वह तुरंत इमेज को इमेजिन करके आपके सामने पेश कर देता है। लेकिन अब जब आप इसे कोई कमांड देंगे, तो वह पिछली कमांड के आधार पर काम करेगा। उदाहरण के लिए अगर आप उसे make yellow car on street तो आपकी स्क्रीन पर एक इमेज आएगी। लेकिन जब Room लिख कर सर्च किया तो वह रुम के अंदर खड़ी येलो कार की इमेज देगा। बता दें कि बग के कारण ये आपकी पहली कमांड को बेस मानकर उस पर काम करता है। ऐसे में अगर आपको भी इमेज बनाने में दिक्कत हो रही हैं, तो आप दूसरे तरीके से फोटो जनरेट करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-GIF स्टिकर भेज-भेज कर बोर हो गए हैं आप, तो Whatsapp पर इस तरह से क्रिएट करें Cut Out Sticker

कैसे करें इमेजिन मेटा एआई का इस्तेमाल?

अगर आप रेगुलर बेसिस पर मेटा एआई से तस्वीर बनाते हैं, तो बता दें कि हो सकता है कि यह कुछ समय के लिए यह उलट-पुलट कर फोटो को भेंजे। अगर अब भी इससे गलत इमेज आ रही है, तो नीचे बताए गए तरीके को अपना सकती हैं।

  • तस्वीर को बनाने के लिए सबसे पहले / साइन एड करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे इमेजिन का सेलेक्ट करें।
  • अब यहां पर आपको जो इमेज क्रिएट करनी है उसका कमांड दें।
  • कमांड देने के बाद सेंड बटन पर क्लिक कर दें।
  • कुछ ही सेंकड में आपकी स्क्रीन पर इमेज बनकर सामने आ जाएगी।
  • इसके बावजूद अगर सही तस्वीर नहीं मिल रही है, तो आप दूसरा तरीका अपना सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

एआई से फोटो जनरेट करवाने का दूसरा तरीका

How to use confuse meta artificial image

  • एआई से तस्वीर बनवाने के लिए उसे डायरेक्ट कमांड दें।
  • फोटो क्रिएट करवाने के लिए उसे Make Butterfly Image लिखकर उसे सेंड करें।
  • अब एआई आपकी मन मुताबिक तस्वीर बनाकर स्क्रीन पर सेंड कर देगा।

इसे भी पढ़ें-लैपटॉप पर WhatsApp को Shortcut Key से कर सकते हैं कंट्रोल, बस इस सेटिंग को करना होगा ऑन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Whatsapp Screeshot

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।