धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अहाना ने बताया कि आखिर बॉलीवुड में क्यों नहीं की एंट्री। आइए जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें-
Updated:- 2021-11-24, 18:47 IST
बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बेटी अहाना लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि, उनकी बड़ी बहन ईशा देओल कईशानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन अहाना का एक्टिंग से दूर-दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। यही नहीं अहाना सोशल मीडिया पर भी नहीं है। 36 वर्षीय अहाना देओल दो बच्चों की मां हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि 2 सुपरस्टार्स की बेटी होने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर क्यों नहीं बनाया। इसके अलावा उन्होंने बचपन के कई मजेदार किस्से भी शेयर किए है। अहाना ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में सबसे ज्यादा स्ट्रिक्ट कौन है। आइए देखें ये पूरा वीडियो-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।