गुरु नानक देव और सिख धर्म के बारे में कितना जानती हैं आप? खेलें ये क्विज और दें जवाब
हर साल नवंबर में आती है कार्तिक पूर्णिमा और इसी दिन होती है सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती। इस साल ये 12 नवंबर को आने वाली है और उससे पहले आप सिख धर्म और गुरु नानक देव जी के बारे में कुछ सवालों का जवाब तो दे ही सकती हैं।