गुरु नानक देव और सिख धर्म के बारे में कितना जानती हैं आप? खेलें ये क्विज और दें जवाब

हर साल नवंबर में आती है कार्तिक पूर्णिमा और इसी दिन होती है सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती। इस साल ये 12 नवंबर को आने वाली है और उससे पहले आप सिख धर्म और गुरु नानक देव जी के बारे में कुछ सवालों का जवाब तो दे ही सकती हैं।

गुरु नानक देव का जन्म कहां हुआ था?

गुरु नानक देव जी के पिता क्या करते थे?

गुरु नानक जयंती या गुरुपूरब को और किस नाम से जाना जाता है?

गुरु नानक देव जी का जन्म किस साल में हुआ था?

गुरु नानक देव के जन्म स्थान (जो मौजूदा पाकिस्तान में है) उसे और किस नाम से जाना जाता है?

गुरुद्वारे में मिलने वाले भोजन को क्या कहा जाता है?

गुरुपूरब पर जो रैली निकाली जाती है उसे क्या कहा जाता है?

'खालसा' पंथ की शुरुआत किस गुरू ने की थी?

सिख धर्म के आखिरी गुरु कौन रहे हैं?
