कितना जानते हैं आप अमृतसर शहर को? दें इन 10 सवालों के जवाब और जानें

क्या आप जानते हैं कि अमृतसर शहर के इतिहास के बारे में? अगर हां तो दीजिए इन 10 आसान सवालों के जवाब।

हर रोज़ वाघा बॉर्डर पर लगभग कितने लोग जाते हैं?

गोल्डन टेम्पल के लंगर का समय क्या है?

अमृतसर में हनुमान जी का कौन सा मंदिर बहुत प्रसिद्ध है जहां माना जाता है कि खुद हनुमान के चरण पड़े थे?

इनमें से कौन अमृतसर में पैदा नहीं हुआ है?

जलियांवाला बाग में गोलियां चलवाने वाला कौन सा अफसर था?

अमृतसर में मौजूद इस भव्य कॉलेज का नाम क्या है?

अमृतसर में राम बाग गार्डन्स में किस राजा की मूर्ति है?

अमृतसर के गोल्डन टेम्पल के लंगर में लगभग कितने लोग हर दिन खाना खाते हैं?

सिख समुदाय द्वारा खेली जाने वाली इस कला का नाम क्या है जो अमृतसर में मुख्य तौर पर सिखाई जाती है?
