अक्सर हम कोल्ड ड्रिंक लेकर आते हैं और उसे आधा पीकर फ्रिज में रख देते हैं। कई बार ऐसा करने पर कोल्ड ड्रिंक खराब हो जाती है और इसका फिज भी उड़ जाता है। ऐसे में अगर हम कहें कि आप कोल्ड ड्रिंक की मदद से आप अपने घर के छोटे-छोटे काम बहुत आसानी से कर सकते हैं तो? दरअसल, कोल्ड ड्रिंक को हम सिर्फ पीने के लिए नहीं बल्कि अन्य कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे जले हुए बर्तनों को साफ करना और कीड़े-मकोड़ों को भगाना। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कोल्ड ड्रिंक के साथ क्या-क्या कर सकते हैं।
अगर आपके बर्तन जल गए हैं तो उसे साफ करने के लिए आप कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस एक रात पहले उसे फिज वाली कोल्ड ड्रिंक से पूरा भर कर रख दें और सुबह उठकर उसे नॉर्मल तरीके से ही साफ कर दें। आपको समझ आ जाएगा कि कैसे बर्तनों को धोने के लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आपको सिक्के इकट्ठे करने का शौक है तो उन्हें साफ और सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी होगा। ऐसे में सिक्कों की सफाई के लिए आप अपने सिक्कों को कोल्ड ड्रिंक में डुबोकर रख दें। थोड़ी देर बाद उन्हें नॉर्मल रगड़कर साफ कर दें। ये चमकने लगेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
अगर फलों के आस-पास बहुत कीड़े और छोटी-छोटी मक्खियां हो रही हैं तो आप उन्हें भगाने के लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फ्रूट्स के अलावा एक छोटा सा कोल्ड ड्रिंक का बाउल रख दें। किसी नॉर्मल कटोरी में इसे भरकर रखने से फायदा होगा। इसकी मीठी खुशबू चींटियों और अन्य कीड़ों को अट्रैक्ट करेगी।
अगर जूते के सोल में गम चिपक गई है तो उसे आसानी से निकालना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में आप कोल्ड ड्रिंक की मदद ले सकते हैं। बस उस गम पर कोल्ड ड्रिंक डालें और वो बहुत आसानी से जूते से निकल जाएगी।
बालों से चीविंग गम निकालना भी बहुत आसान है और कोका कोला इसमें आपकी मदद कर सकती है। आपको बस करना ये है कि 20 सेकंड तक अपने बालों के उस हिस्से को कोका कोला में डुबाएं जिसमें गम लगी हो। बस ये आसानी से निकल जाएगी।
हम अपने चश्मे की सफाई के लिए हमेशा उसे कपड़े से पोंछते हैं, लेकिन आपको ये भी जानना होगा कि इसके कारण चश्मे के लेंस पर धूल के कणों से स्क्रैच पड़ जाता है। कोल्ड ड्रिंक किसी अच्छे ग्लास क्लीनर का काम कर सकती है। बस इसे चश्मे के लेंस पर डालें और फिर पानी से धोकर सुखा लें।
फोटोज को विंटेज इफेक्ट मिलेगा अगर आप फोटोज को 1-2 घंटे के लिए ब्लैक कोल्ड ड्रिंक में डुबाकर रखेंगे। ये बिलकुल वैसा ही होगा जैसा आपने दादा-दादी के एल्बम में देखा होगा।
कोका कोला का इस्तेमाल बिलकुल उसी तरह से आप गार्डन के कीड़े-मकोड़े भगाने के लिए कर सकते हैं जैसे घर के अंदर। पौधों के पास एक कटोरी में ड्रिंक भरकर रख दें और बस बहुत सारे कीड़े-मकोड़े इस कटोरी में मरे हुए दिखेंगे आपको।
किसी चीज़ पर जंग लग गई हो तो उसे हटाने के लिए भी कोका कोला का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप बस टिन स्क्रबर को कोल्ड ड्रिंक में डुबाएं या फिर कोल्ड ड्रिंक उस जगह पर थोड़ी देर के लिए डाल दें और उसके बाद इसे स्क्रब कर दें।
आपके फर्श पर लगे तेल के दाग हटाने के लिए भी कोल्ड ड्रिंक काम आ सकती है। बस उस जगह पर थोड़े समय के लिए कोल्ड ड्रिंक डालकर रख दें और फिर देखें कि ये दाग कितनी आसानी से साफ हो जाते हैं।