herzindagi

दिक्षांक और मीनल की प्यारी सी लव स्टोरी, तस्वीरों के साथ जानें इनकी कहानी

कई बार एक खूबसूरत रिश्ता जिंदगी भर का साथ बन जाता है और उस रिश्ते को निभाने के लिए दो लोग अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं। ऐसे रिश्ते हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा बनते हैं और ये बताते हैं कि आखिर कैसे जिंदगी जी जाती है। कुछ ऐसा ही रिश्ता है दिक्षांक और मीनल का। वेडिंग एक्सपर्ट और फोटोग्राफर पूनम कोटेचा ने हमारे साथ इनकी कहानी और तस्वीरें शेयर की हैं। आज हम इन्हीं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। कॉलेज में एक साथ पढ़ने से लेकर शादी करने तक का सफर कितना हसीन हो सकता है ये तो कोई इन दोनों से सीखे। 

Poonam Kotecha

Editorial

Updated:- 16 Mar 2021, 15:03 IST

ऐसे हुई प्यार की शुरुआत-

Create Image :

दिक्षांक और मीनल एक ही कॉलेज में थे। दिक्षांक मीनल का सीनियर था और एक करीबी दोस्त ने दोनों को मिलवाने के बारे में सोचा। एक कॉलेज पार्टी में दोनों मिले और दोनों को ही ये समझ आ गया कि वो एकदूजे के लिए ही बने हैं। इन दोनों ने 7 सालों तक एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। 

वेडिंग वेन्यू, डेकोर, कोरियोग्राफर और इन्वाइट-

Create Image :

वेडिंग वेन्यू था ओराना होटल्स और रिजॉर्ट्स, इवेंट कंपनी थी ऑरा प्रोडक्शन। इस शादी में बार सर्विस के लिए इंडो फ्यूजन कॉकटेल सर्विसेज ने केटरिंग की थी। इसके अलावा, डांस और म्यूजिक कोरियोग्राफर सनी श्रीवास्तव थे और वेडिंग इनवाइट्स Be Jalebi द्वारा डिजाइन किए गए थे। 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

दिल्ली की इस खूबसूरत शादी की तस्वीरें-

Create Image :

एक दूसरे के परिवार से मिलने के बाद दोनों की दिल्ली में एक खूबसूरत शादी हुई जिसकी तस्वीरें पूनम कोटेचा ने खींची हैं। इस शादी को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए YOU By Poonam Kotecha ने बीड़ा उठाया। 

खट्टी-मीठी यादों का सफर-

Create Image :

मीनल के मुताबिक उन दोनों का रिश्ता खट्टी-मीठी यादों का एक सफर रहा है। सबसे अच्छी बात ये रही है कि इन दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया और न ही शादी का फैसला लिया बस उन्हें पता था कि ये होना है। मिलने के 1 साल बाद ही दोनों को पता था कि वो सही इंसान से मिले हैं। 

फिल्मी शादी-

Create Image :

इन दोनों को ही बॉलीवुड बहुत पसंद है और भव्य शादी के लिए इन्होंने अपने हिसाब से सब कुछ किया। उन्हें एक भव्य, जिंदादिल और म्यूजिक और डांसिंग के साथ शान ओ शौकत वाली शादी चाहिए थी और इस शादी की तस्वीरों से आप देख ही सकते हैं कि ये कितनी अच्छी थी। 

 

खूबसूरत ब्राइडल ज्वेलरी-

Create Image :

दुल्हन मीनल की शादी की ज्वेलरी जिसमें नथ, हाथफूल और मांगटीका है वो पूरब और पश्चिम  (Purab & Pashchim) से ली गई है। चूड़ा और फूलझड़ी (मेहंदी ज्वेलरी) राब्ता बाय राहुल (Raabta by Rahul) से ली गई है। 

मेकअप भी था खास-

Create Image :

मीनल की शादी का मेकअप अमृत कौर ने किया था जो यकीनन ब्राइडल मेकअप के लिए बेस्ट आर्टिस्ट्स में से एक हैं। 

 

दूल्हा और दुल्हन की सगाई के आउटफिट-

Create Image :

दिक्षांक और मीनल की सगाई के आउटफिट बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं। दूल्हे का आउटफिट रजत सूरी द्वारा डिजाइन किया गया है और दुल्हन का सुनीत वर्मा द्वारा। 

 

दूल्हा और दुल्हन की मेहंदी के आउटफिट-

Create Image :

सगाई की तरह ही मेहंदी के आउटफिट भी डिजाइनर ही हैं। दूल्हे का आउटफिट सुलक्षना जसारा लेबल का है और दुल्हन का गुंजन अरोड़ा के लेबल Agunj से लिया गया है। 

दूल्हा और दुल्हन की शादी के आउटफिट-

Create Image :

शादी का आउटफिट बहुत ही खास और अलग होना चाहिए। इन दोनों के साथ भी कुछ ऐसा ही था। दुल्हन और दूल्हे ने सुलक्षना मोंगा के लेबल Soltee का आउटफिट पहना है।