इस साल बॉलीवुड में कई शादियां हुईं। कुछ का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और कुछ लोगों के लिए शॉकिंग था। अभी इसी महीने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी शादी के बंधन में बंध गए। और लगता है अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की शादी देख, रणबीर का मन भी शादी करने का कर रहा है, तभी तो उन्होंने आलिया से भी शादी का ख्याल पूछ डाला। तो क्या सच में रणबीर ने आलिया को सबके सामने प्रपोज कर दिया है? क्या दोनों जल्द शादी कर लेंगे?
आपको बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी की खबर वैसे भी काफी समय से उड़ रही है। दोनों के फैंस भी आलिया और रणबीर को सात फेरे लेते देखना चाहते हैं। अब जब फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर रिलीज का था और रणबीर सवालों के जवाब दे रहे थे, तो इसी बीच उन्होंने आलिया से भी सबसे बड़ा सवाल पूछ लिया!
अरे अरे रुकिए जरा... किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले यह वीडियो देख लीजिए। रणबीर के सवाल पर आलिया ने क्या कहा यह देखना भी दिलचस्प है!