इस बार 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ खास होने वाला है। जहां महिलाएं अब किसी भी फील्ड में पीछे नहीं रहीं वहां स्टंट की फील्ड में कैसे रहेंगी। CRPF की महिला बाइकर्स की टीम ने इस बार 26 जनवरी की परेड में स्टंट करने की ठानी है। 65 सदस्यों की ये टीम 350cc Royal Enfield Motorbike पर स्टंट करती नजर आएंगी। इस कलाबाज़ी को करने वाली महिलाएं अपनी बहादुरी का परिचय देंगी। वीडियो में देखिए इनकी तैयारी
Republic Day 2020: 26 जनवरी की परेड में अपने स्टंट्स से चौंकाएंगी महिला CRPF Bikers की टीम
इस बार 26 जनवरी की परेड में आपको पहली बार CRPF की वुमेन बाइकर्स महिला डेयरडेविल्स के चौंकाने वाले स्टंट्स देखने को मिलेंगे।
Disclaimer