herzindagi

Breastfeeding को लेकर भारतीय महिलाओं को मानने पड़ते हैं ये मिथक

ब्रेस्टफीडिंग को लेकर भारत में ये मिथक प्रचलित हैं। महिलाओं को जबरन ये मानने होते हैं। इन मिथकों पर अपना एक्सपीरियंस बांट रही हैं कई महिलाएं।  

Shruti Dixit

Updated:- 2019-08-08, 12:41 IST

भारत में महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग को लेकर बहुत कुछ सुनने को मिलता है। ये मत खाओ, वो मत करो, ऐसा करने पर परिणाम अच्छा नहीं होगा, ऐसा किया तो बच्चे को नजर लग जाएगी, वगैराह-वगैराह। कई बार तो बड़े-बूढ़े कुछ ऐसा कह देते हैं कि उनकी बातें सुनकर अचंभा हो जाता है। होते ये सब मिथक ही हैं, लेकिन फिर भी उन्हें माना जाता है।

भले ही साइंस से इसका कोई लेना-देना नहीं हो, फिर भी महिलाओं को ये सब बातें माननी होती हैं। उन्हें ये करना होता है क्योंकि उनके लिए परिवार के बड़ों का मान रखना जरूरी है। पर वाकई इनसे क्या असर पड़ता है? महिलाएं क्या सोचती हैं इनके बारे में और उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ये जान लीजिए खुद उन महिलाओं की जुबानी। इस वीडियो में कई महिलाओं ने ब्रेस्टफीडिंग को लेकर अपनी बातें रखी हैं। साथ ही, वीडियो में जानें इन सभी मिथकों को लेकर क्या कहती हैं एक्सपर्ट।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।