herzindagi

ध्‍वनि भानुशाली बनी यूट्यूब पर 1 बिलियन व्‍यूज को पार करने वाली सिंगर

 महज 21 साल की ध्‍वनि ने यूट्यूब पर व्‍यूज हासिल करने के मामले में इतिहास रच दिया है। 

Reeta Choudhary

Updated:- 2019-09-27, 14:45 IST

बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सिंगिंग सेंसेशन बन चुकी ध्‍वनि भानुशाली इन दिनों अपने गानों के व्‍यूज को लेकर चर्चा में हैं। वह पहली ऐसी भारतीय महिला सिंगर बन चुकी हैं, जिनके गानों ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्‍यूज को पार कर लिया है। टी सीरीज की ओर से जारी एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए यह जानकारी दी गई है। 2018 में आई फिल्‍म 'वेलकम टू न्‍यूयार्क' के गीत 'इश्‍तेहार' को आवाज देकर अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली ध्‍वनि भानुशाली हाल ही में गाए अपने दिलबर सांग की वजह से छाई हुई है। महज 21 साल की ध्‍वनि ने यूट्यूब पर व्‍यूज हासिल करने के मामले में इतिहास रच दिया है। टी सीरीज के मुताबिक ध्‍वनि के दो गानों ने अब तक के व्‍यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्‍टर सहित एक पोस्‍ट शेयर किया है, जिसमें ध्‍वनि भानुशाली की तस्‍वीर के साथ उनके दो गानों 'ले जा रे' और 'वास्‍ते' के यूट्यूब व्‍यूज 1 बिलियन यानी एक अरब क्रॉस करने की जानकारी साझा गई है। इस पोस्‍ट के जरिए बताया गया है कि ध्‍वनि भानुशाली इक्‍कीस की उम्र में इतिहास रचने वाली पहली भारतीय युवा महिला सिंगर हैं। आपको बता दें कि ध्‍वनि ने साहो का चर्चित गाना 'साइको सइयां' गाया है। वह अब तक दर्जनों गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।