मिसमालिनी की संस्थापक मालिनी अग्रवाल और उनकी मां मंजुलिका अग्रवाल का रिश्ता बहुत रोचक है। मंजुलिका जी मानती हैं कि समाज पर नहीं बल्कि अपने बच्चों पर भरोसा करना चाहिए। तभी बच्चे भरोसा करेंगे। लोग जो भी बोलें उन्हें बोलने दीजिए और आप बस बच्चों पर भरोसा कीजिए। इतना ही नहीं अगर मिसमालिनी को कोई ट्रोल करता है तो उनकी मां उस ट्रोल को ही ट्रोल कर देती है। वीडियो में उन्होंने कई किस्से और कई कहानियां बताईं जो बहुत ही दिलचस्प है। वीडियो में जानिए कि कैसे मिसमालिनी को मिली आगे बढ़ने की प्रेरणा और क्या कहा था मिसमालिनी की मां ने उस रिश्तेदार से जो उन्हें बेटी पर नजर रखने की हिदायत दे रहा था। देखिए हर जिंदगी का ये एक्सक्लूसिव वीडियो।
HZ Exclusive: मिसमालिनी और मंजुलिका अग्रवाल, बॉलीवुड को पसंद करने वाली मां-बेटी की एक बेमिसाल जोड़ी
मिसमालिनी की संस्थापक मालिनी अग्रवाल और उनकी मां मंजुलिका अग्रवाल ने हर जिंदगी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताए कुछ खट्टे-मीठे किस्से।
Disclaimer