टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर रियालिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 13’ फिर से शुरू होने वाला है। पूरे साल के इंतजार के बाद सितंबर महीने में बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू हो जाएगा। वैसे बिग बॉस कब शुरू होगा इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है मगर इसकी शुरुआत हो चुकी है। हालहि में सलामान खान ने इस रियालिटी शो का पहला प्रोमो शूट किया है। यह प्रोमो शूट मुंबई में हुआ है। सलमान खान ने खुद ही इस रियालिटी शो की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आपको बता दें कि हर साल की तरह इस सीजन में भी सलमान खान ही बिग बॉस सीजन 13 को होस्ट करेंगे। वैसे बातया जा रहा है कि बिग बॉस इस बार 29 सितंबर को ऑनएअर किया जाएगा। मगर, यह डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। वैसे बिग बॉस सीजन 13 के पहले प्रोमो की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टीवी सीरियल ‘नागिन 3’ फेमस एक्ट्रेस सुरभी ज्योति से रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss की हैं फैन तो जरूर दें इन रोचक सवालों के जवाब
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 12 Cat Fights: इस सीजन में मशहूर रहीं इन कंटेस्टेंट्स के बीच हुई लड़ाइयां
आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 के पहले प्रोमो का शूट हो चुका है और यह प्रोमो बेहद मजेदार बनाया गया है। प्रोमों में सलमान खान तो हैं ही उनके साथ नागिन 3 फेम एक्ट्रेस सुरभी ज्योति भी नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस प्रोमो में टीवी एक्टर करण वाही भी नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो की शुरुआत होती है सलमान खान से। पहले सीन में सलमान खान जॉगिंग करते हुए नजर आते हैं और फिर दूसरे सीने में वह सुरभी ज्योति के साथ फर्ल्ट करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद तीसरे सीने में एंट्री होती है टीवी एक्टर करण वाही की। करण वाही को इस रियालिटी शो के प्रोमो में सुरभी ज्योति का लवर दिखाया गया है। यह दोनों शो के कंटेस्टेंट हैं या नहीं इस पर अभी कोई क्लीयारिटी नहीं है।बिग बॉस की चर्चित लव स्टोरीज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार बिग बॉसी सीजन 13 का सेट भी लोनावला की जगह मुंबई की फिल्म सिटी में शिफ्ट कर दिया गया है। हाला कि बिग बॉस टीम के ऑफीशियल्स ने ऐसी कोई जानकारी को अभी जारी नहीं किया है। खबरों के अनुसार बिग बॉस 13 की प्राइज मनी को भी इस बार बढ़ा दिया गया है। इस बार प्राइज मनी 50 लाख रुपए से बढ़ा कर 1 करोड़ रुपए कर दी गई है। ऐसी बातें भी सुनने में आ रही हैं कि इस बार का बिग बॉस सीजन 13 काफी मजेदार होने वाला है। इस शो में काफी बड़े सेलिब्रिटीज को लाया जाएगा।बिग बॉस की इन 5 'बैड गर्ल्स' ने शो को दिलाई ढेरों टीआरपी
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों