शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा की धूम सारे देश में देखने को मिल रही है। लेकिन इस वर्ष हर साल की तरह नवरात्रि व्रत नौ दिनों की जगह 8 दिनों का है और इस साल अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ रही है। दोनों तिथियां एक ही दिन पड़ने की वजह से भक्तजनों के मन में अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर दुविधा है। आइए इस वीडियो के जरिए जानते है इस साल नवरात्रि पर किस दिन रखा जाएगा महाष्टमी का व्रत और किस दिन मनाई जाएगी नवमी तिथि ।