Navratri 2020 : जानें नवरात्रि में अष्टमी और नवमी की शुभ तिथि व शुभ मुहूर्त

आइए इस वीडियो में जानें इस साल नवरात्रि में कब है अष्टमी और नवमी तिथि और क्या है इनका शुभ मुहूर्त । 

Samvida Tiwari

शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा की धूम सारे देश में देखने को मिल रही है। लेकिन इस वर्ष हर साल की तरह नवरात्रि व्रत नौ दिनों की जगह 8 दिनों का है और  इस साल अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ रही है। दोनों तिथियां एक ही दिन पड़ने की वजह से भक्तजनों के मन में अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर दुविधा है। आइए इस वीडियो के जरिए जानते है इस साल नवरात्रि  पर किस दिन रखा जाएगा महाष्टमी का व्रत और किस दिन मनाई जाएगी नवमी तिथि ।

 

Disclaimer