एक अच्छा जीवन जीने के लिए धन कमाना बहुत जरूरी है। इसलिए कुछ लोग व्यापार करते हैं, तो कुछ नौकरी करके धन कमाते हैं। आमतौर पर नौकरीपेशा जातकों को देखा गया है कि वह अपने काम और कार्यक्षेत्र को लेकर हमेशा ही परेशान रहते हैं। कभी ऑफिस में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें चिंता सताती रहती है, तो कभी अपने बॉस के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए वह तरह-तरह से उन्हें खुश रखने का प्रयास करते हैं। मगर कई बार लाख कोशिशों के बाद भी बॉस काम से संतुष्ट नहीं हो पाता है और उससे अच्‍छे संबंध भी नहीं बन पाते हैं। ऐसे में ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए कुछ उपायों को अपनाकर आप इस समस्या को हल कर सकते हैं। बॉस को खुश रखने और उससे अच्‍छे संबंध बनाए रखने के लिए भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखार्विंद विशेषज्ञ शास्त्री विनोद सोनी पोद्दार कुछ उपाय बताते हैं।
सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वह सभी कार्य अच्छे से कर पाता है। इसलिए नियमित रूप से सूर्य देव को तांबे के लोटे से से जल अर्पण करें और 11 बार 'ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।' मंत्र का जाप करें। इसके साथ ही नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करें। ऐसे करने से सामाजिक मान-सम्मान बढ़ता है और भाग्य दोष दूर होता है, साथ ही ऑफिस में सकारात्मक स्थितियां बनी रहती हैं एवं बॉस खुश रहता है।
ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को बहुत ही महत्व दिया गया है। इस ग्रह से व्यक्ति का मान-सम्मान, यश और आदर जुड़ा होता है। यदि गुरु ग्रह से जुड़ा कोई दोष आपकी कुंडली में है, तो कार्यक्षेत्र में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए गुरुवार के दिन आपको केले की जड़ का पूजन करना चाहिए। यह पूजन आप केसर, चने की दाल और हल्दी से कर सकते हैं।
पंडित जी द्वारा बताई गई इन टिप्स को आप भी एक बार जरूर ट्राई करके देखें और इसी तरह और भी ज्योतिषीय उपायों को जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
ऐसी मान्यता है कि हाथ की हथेली में देवी लक्ष्मी का वास होता है। अगर आप सुबह सो कर उठते ही सबसे पहले अपने हाथों की हथेलियां देखते हैं तो करियर से जुड़ी लगभग हर परेशानी दूर हो जाती है। ऐसा करने से मन में सकारात्मक विचार आते हैं, जिससे मन प्रसन्न रहता है और हर काम अच्छे भाव से करने में मदद मिलती है। इससे आपकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है , जिससे ऑफिस में बॉस खुश बना रहता है।
शनि दोष के कारण भी कई बार मन अशांत रहता है। इससे आपकी जॉब भी प्रभावित होती है। शनि दोष के कारण कार्यक्षेत्र में अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर पर सहकर्मियों का साथ न देना और अधिकारियों की नाराजगी इसके कुछ मुख्य लक्षण हैं। ऐसे में आपको नियमित रूप से कौओं को उबले हुए चावल खिलाने चाहिए।
अगर आपके ऑफिस में स्थितियां विपरीत चल रही हैं और लाख मेहनत करने के बाद भी बॉस आपके काम से खुश नहीं है, तो आप नियमित 43 दिनों तक बहते पानी में लकड़ी का थोड़ा सा कोयला प्रवाहित करें। ऐसा करने पर स्थितियां सुधरी हुई नजर आएंगी।
ऑफिस में बॉस या अधिकारियों के साथ चल रही परेशानियों को खत्म करने के लिए आपको किसी गरीब व्यक्ति को शनिवार के दिन बादाम का दान करना चाहिए। आप बुधवार के दिन हल्दी और चावल का दान कर सकते हैं, ऐसा करने पर बॉस के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे।
आपको नियमित रूप से रोज 31 बार गायत्री मंत्र 'ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्' और 31 बार महामृत्युंजय मंत्र 'ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्' का जाप करना चाहिए। इससे आपके मन- मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है।
नहाने के पानी में हल्दी, शहद और नमक डालें और फिर स्नान करें। आपको बता दें कि आप केवल नमक डालकर भी यदि रोज स्नान करते हैं, तो नकारात्मक ऊर्जा आपसे कोसो दूर रहती है। इसलिए रोज ऑफिस जाने से पूर्व नमक के पानी से स्नान करके जाएं। ऐसा करने पर आपके सभी कार्य अच्छे से होंगे।
आपके ऑफिस की डेस्क के नीचे डस्टबिन कभी नहीं रखी होनी चाहिए। साथ ही अपनी सीट के आस-पास कागजों का ढेर कभी न रखें। ऑफिस में आपकी सीट के पीछे सामान का ढेर नहीं होना चाहिए।
रात में सोने से पहले अपने पलंग के पास बर्तन में थोड़ा पानी भर कर रख दें। सुबह उठने पर इस पानी को घर के मुख्य द्वार पर डाल दें। ऐसा करने पर आप जब भी घर के बाहर निकलेंगे तो सब कुछ शुभ होगा।