इस बार आईपीएल ऑक्‍शन में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और जूही चावला की बेटी जाह्नवी ने भी हिस्‍सा लिया था। इस दौरान आर्यन को देख लग रहा था जैसे शाहरुख खान ही उनकी जगह पर बैठे हों। आर्यन के फेस कट से लेकर उनके हाव-भाव तक सभी में शाहरुख की छवि झलकती है। वैसे शाहरुख और आर्यन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में ऐसे कई स्‍टार्स हैं, जिनके बच्‍चे हू-ब-हू उनके हमशक्‍ल नजर आते हैं। चलिए ऐसे ही 10 बॉलीवुड स्‍टार्स और उनके बच्‍चों के बारे में हम आपको बताते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शक्ल अपनी मां सुनीता कपूर से हू-ब-हू मिलती है। अनील कपूर से शादी करने से पहले सुनीता कपूर एक फैशन डिजाइनर और मॉडल थीं। केवल दिखने में ही नहीं फैशन के मामले में भी सोनम कपूर बिलकुल अपनी मां जैसी ही हैं।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं करिश्मा कपूर भी अपनी मां बबीता जैसी ही नजर आती हैं। अगर बबीता की पुरानी तस्वीरें देख ली जाएं तो उनमें वह अपनी बेटी करिश्मा की तरह ही नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह जितनी ही खूबसूतर हैं। अगर कहा जाए कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को दूसरी अमृता सिंह मिल गई हैं तो गलत नहीं होगा, क्योंकि सारा अली खान दिखने में भी अपनी मां जैसी हैं और एक्टिंग में भी वह अमृता जितनी ही टैलेंटेड हैं।
बॉलीवुड में ऋतिक रोशन को लॉन्च करने वाले उनके पिता राकेश रोशन ही हैं। फिल्म 'कहो ना प्यार है' में जब पहली बार ऋतिक रोशन को देखा गया तो लगा जैसे राकेश रोशन ही हों। यह तस्वीर भी राकेश रोशन की वाइफ पिंकी रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। तस्वीर में राकेश और ऋतिक एक जैसे ही नजर आ रहे हैं।
शाहरुख और आर्यन को देख कर जैसे लोग धोका खा जाते हैं, उसी तरह इब्राहिम और सैफ भी एक दूसरे की कार्बन कॉपी लगते हैं। इब्राहिम को देख कर बॉलीवुड में सैफ के शुरुआती दिनों के लुक्स की यादें ताजा हो जाती हैं। इब्राहिम भी सैफ की तरह ही नवाब जैसे लगते हैं।
काजोल ने फिल्म बाजीगर से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। काजोल तब जैसी दिखती थीं उनकी बेटी नायसा देवगन अब वैसी ही नजर आती है। दोनों मां-बेटी को साथ में देखा जाए तो दोनों ही एक दूसरे हमशक्ल नजर आती हैं।
जूही चावला के बेटी जाह्नवी के बारे में लोग कम ही जानते हैं। इस बार के आईपीएल ऑक्शन में आर्यन के साथ जाह्नवी को भी देखा गया था। जाह्नवी अपनी मां जूही की तरह ही नजर आती हैं।
शर्मीला टैगोर और उनकी बेटी सोहा अली खान भी एक जैसी ही नजर आती हैं। अगर शर्मील के यंग डेज की तस्वीरें देख ली जाएं तो कोई भी उन्हें सोहा अली खान समझ बैठेगा। हालांकि, सोहा अपनी मां शर्मीला की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो पाईं।
आलिया एफ बॉलीवुड में अभी एक फिल्म ही पुरानी हैं। मगर खूबसूरती के मामले में उन्होंने सभी टॉप एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है। आलिया अपनी मां पूजा बेदी की तरह ही ग्लैमरस नजर आती हैं और दिखने में भी वह पूजा बेदी की तरह ही दिखती हैं।
रिद्धिमा कपूर साहनी बेशक बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं, मगर जब भी उन्हें देखा जाता है तो नीतू सिंह के यंग डेज की यादें ताजा हो जाती हैं। रिद्धिमा अपनी हू-ब-हू अपनी मां नीतू सिंह की तरह लगती हैं।