एकता कपूर की वेब सीरिज़ 'अपहरण सबका कटेगा' में क्या है खास जानिए माही गिल और निधि सिंह से

क्वीन्स ऑफ K एकता कपूर की नई वेब सीरिज़ 'अपहरण सबका कटेगा' का प्रोमो तो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है लेकिन इसमें क्या खास है आइए इन्हीं से जानते हैं।

Inna Khosla

क्वीन्स ऑफ K एकता कपूर की नई वेब सीरिज़ 'अपहरण सबका कटेगा' का प्रोमो तो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है लेकिन इसमें क्या खास है इस बारे में स्टार कास्ट माही गिल और निधि सिंह और प्रडयूसर एकता कपूर से हमारी खास बात हुई। सस्पेंस और थ्रिलर के लिए फेमस एकता कपूर इस बार भी ऑडियन्स को अपनी नई वेब सीरिज़ से इम्प्रेस करने में कामयाब होने वाली है। इस वेब सीरिज़ के जिन डायलॉग्स को देखकर लोग तालियां बजा रहे हैं उन्हें सुपर टेलेंटिड एक्टर वरुण बड़ोला ने लिखा है। जी हां वही वरुण बडोला जो हर बार अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। वरुण इस वेब सीरिज़ में एक्टिंग भी कर रहे हैं और उनके अलावा हैंडसम अरुणोदय भी हैं जो इसमें इन्सपेक्टर की भूमिका में हैं। 

Read more: ‘कसौटी जिंदगी की’ पार्ट-2 की कोमोलिका के ब्लाउज डिजाइंस को एकता ने किया रिवील, देखें तस्वीरें

माही गिल एक बार फिर से नेगेटिव रोल के साथ सस्पेंस वाला किरदार निभा रही हैंँ। पूरी कहानी माही गिल के सस्पेंस को ब्रेक करने के इर्द गिर्द ही घूमेंगी इसके अलावा एक्ट्रेस निधि शर्मा इस वेब सीरिज़ में अरुणोदय की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं। अरुणोदय माही गिल के कहने पर एक किडनेपिंग करते हैं और फिर जब किडनेप हुई लड़़की मर जाती है तो आगे क्या होता है और एक पुलिस इन्सपेक्ट किडनेपिंग क्यों करता है ये सारे सस्पेंस जानने के लिए आपको ये वेब सीरिज़ जरुर देखनी पड़ेगी।

Disclaimer