herzindagi

ऐश्वर्या-करीना से लेकर नव्या-जाह्नवी तक, बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड्स ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया नया साल

साल 2021 शुरू हो गया है और नए साल की शुरुआत में कुछ स्पेशल करना तो बनता है। हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने नए साल की शुरुआत कुछ अलग अंदाज़ में की है। जहां एक ओर कोविड 19 ने हमारे सभी प्लान्स को थोड़ा सा बदल दिया है और हमें और सुरक्षित बना दिया है वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई स्टार्स अपने-अपने परिवार के साथ रहे हैं तो कई घूमने निकल गए हैं।  अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स ने अपने नए साल की शुरुआत भी कुछ ऐसे ही की है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसा रहा बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड्स का न्यू ईयर। 

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 02 Jan 2021, 10:01 IST

मलाइका और अर्जुन का न्यू ईयर-

Create Image :

मलाइका अरोड़ा ने पिछली बार की तरह इस बार भी अपने न्यू ईयर की शुरुआत अर्जुन कपूर के साथ की है। मलाइका और अर्जुन इस वक्त गोवा में हैं और मलाइका ने अर्जुन के साथ एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन लिखा 'नई सुबह, नया दिन और नया साल... 2021 #हमेशाआभारी।'

करीना-सैफ और तैमूर का नया साल-

Create Image :

पटौदी परिवार ने वैसे तो एक फैमिली फीस्ट आयोजित किया था जहां सोहा अली खान, कुणाल खेमू और कुछ करीबी लोग मौजूद थे, लेकिन नए साल की शुरुआत में परिवार ने एक साथ कडल करते हुए तस्वीर खींची। करीना जो प्रेग्नेंट हैं वो अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिता रही हैं। 

सोनाक्षी का नया साल-

Create Image :

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने नए साल की शुरुआत एक खूबसूरत लोकेशन से की। उन्होंने 2020 के आखिरी दिन कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उसके बाद अपने नए साल को मनाया। सोनाक्षी लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में काफी एक्टिव हैं। 

रिद्धिमा कपूर साहनी का नया साल-

Create Image :

रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर इन दिनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ रणथंबोर में मौजूद हैं। उनकी पोस्ट्स में ऋषि कपूर की कमी महसूस होती है, लेकिन वो अपनी मां के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करती हैं। रिद्धिमा और नीतू कपूर ने भी इस तस्वीर के साथ अपने नए साल की शुरुआत की। 

नव्या नवेली नंदा का नया साल-

Create Image :

नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है और वो लगातार नई तस्वीरों से अपने फैन्स को इम्प्रेस कर रही हैं। 31 की रात अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने के बाद 1 जनवरी की सुबह एक खूबसूरत तस्वीर के साथ की है। 

मनीष मल्होत्रा की पार्टी और नया साल-

Create Image :

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, वाणी कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा जैसे स्टार्स ने पार्टी की। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपने घर में कई पार्टीज होस्ट करते हैं और नए साल की ये पार्टी भी उसमें शामिल थी। यहां हमें कार्तिक आर्यन का नया हेयर स्टाइल जरूर देखने को मिला। 

कियारा और सिद्धार्थ का नया साल-

Create Image :

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दो दिन पहले मालदीव्स के लिए रवाना हुए थे ताकि अपना नया साल मना सकें। कियारा ने समुद्र को देखते हुए अपनी मनमोहक तस्वीर शेयर की है और सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा ही वीडियो शेयर किया है। इस साल बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मालदीव्स एक खास वेकेशन डेस्टिनेशन बन गया। लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स ने अपने क्वारेंटाइन ब्लूज को हटाने के लिए मालदीव्स की सैर की। 

इन स्टार्स के अलावा, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने फैन्स को नए साल की बधाई दी। उम्मीद है आपका नया साल भी अच्छा ही जाएगा और इस साल कोविड-19 की समस्या से मुक्ति मिलेगी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

सोनम कपूर और आनंद आहूजा का न्यू ईयर-

Create Image :

सोनम कपूर ने भी नए साल की शुरुआत में अपने पति के साथ एक तस्वीर शेयर की। सोनम इन दिनों अपना सारा समय अपने घर वालों को ही दे रही हैं और इस पल को भरपूर एन्जॉय कर रही हैं। 

 

कैटरीना कैफ का न्यू ईयर-

Create Image :

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी बहन के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं और साल की शुरुआत बहुत ही साधारण तरीके से की। जल्दी ही ईसाबेल कैफ भी फिल्मों में एंट्री करने वाली हैं और हो सकता है इस साल हम उन्हें किसी न किसी तरह से पर्दे पर देखें। कैटरीना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'सभी के लिए खुशी के 365 दिन' 

विराट-अनुष्का और टीम इंडिया का न्यू ईयर-

Create Image :

विराट और अनुष्का के साथ टीम इंडिया के कुछ लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। उनके साथ हार्दिक पंड्या और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा स्टैनकोविक और कुछ अन्य दोस्त मौजूद थे। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'वो दोस्त जो साथ निगेटिव होते हैं, साथ में कुछ पॉजिटिव समय बिताते हैं।' उनका इशारा तो कोविड की तरफ था, लेकिन टेस्ट के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाना प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा के लिए एक अच्छा विकल्प था। 

बच्चन्स का न्यू ईयर-

Create Image :

ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन, जया बच्चन सभी ने नए साल की शुरुआत अपने मुंबई वाले घर में ही की और बहुत ही स्टाइलिश तरीके से पार्टी गियर के साथ नया साल मनाया। ऐश्वर्या राय ने कई तस्वीरें भी शेयर कीं जिनमें पूरा परिवार साथ में मौजूद था। 

आलिया भट्ट का न्यू ईयर-

Create Image :

आलिया भट्ट इन दिनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ (द कपूर फैमिली यानि नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, रणबीर कपूर) राजस्थान के रणथंबोर नेशनल पार्क में अपना नया साल सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने नए साल की शुरुआत एक कप कॉफी और खूबसूरत तस्वीर से की।